god
Pages
Pages 2
Pages 3
Pages 4
Sunday, 2 June 2024
likho jo bhi likhna hai
shyad aap ka bhi mn kre ki hum paryavan ko surakshit kre
48 डिग्री में उबल रहा शहर, मगर इन कॉलोनियों के किसी घर में AC नहीं, IAS अफसर भी पंखे से चला रहे काम
आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच है. यहां आज भी AC लगाने पर पाबंदी है. ऐसा नहीं है कि ये लोग AC (एयर कंडीशनर) नहीं खरीद सकते. दरअसल इन लोगों को कभी ऐसी की जरूरत ही नहीं पड़ी. क्योंकि यहां का तापमान शहर की अपेक्षा कम है.
आगरा सिटी के बीचों-बीच में दयालबाग स्थित है. यहां पर 50 से 90 साल पुरानी लगभग एक दर्जन कालोनियां है. शहर की अपेक्षा इन कॉलोनी के तापमान में कमी देखने को मिलती है .इसके पीछे की वजह यहां का शानदार इको सिस्टम और हरियाली युक्त माहौल. यहां हर घर के आगे पेड़ लगे हैं. साथ ही घरों की बनावट ऐसी है कि वेंटिलेशन अधिक होने की वजह से हवा और नमी रहती है . घरों तापमान भी बेहद कम रहता है. आसपास की कॉलोनी में अत्यधिक पेड़ लगे हुए हैं. किसी भी घर की छत पर आपको एयर कंडीशनर लटका हुआ नहीं दिखाई देगा. यह कॉलोनी स्वामी नगर, दयाल नगर, प्रेम नगर ,विद्युत नगर, श्वेत नगर, कार्यवीर नगर, राधा नगर, सरन नगर ,मेहर बाग और DEI कॉलोनी है. इन सभी कॉलोनी में 1500 ज्यादा परिवार रहते हैं. इसमे से किसी के घर में एयर कंडीशनर नहीं लगा है. सिर्फ पंखा और कूलर से काम चलता है.
दयाल नगर के रहने वाले एडवोकेट CM सिंह बताते हैं, ‘हमारे घर इसलिए ठंडा हैं क्योंकि हमने पेड़ लगाए air conditioner नहीं. air conditioner परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है. एक पेड़ कई air conditioner जितनी ठंडक देता है .हमारा घर चारों तरफ से पेड़ों से घिरा हुआ है. धूप कम आती है और अंदर के जो कमरे हैं उनका तापमान भी बेहद कम रहता है. सिर्फ कूलर या पंखे में ही काम चल जाता है. लोगों को चाहिए कि वह air conditioner छोड़कर पेड़ लगाए.
दयालबाग है इको फ्रेंडली यहां हर चीज है ऑर्गेनिक
राधा नगर के गुरमौज चावड़ा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में air conditioner लगाने की इजाजत नहीं है. ऐसा नहीं है कि लोग air conditioner खरीद नहीं सकते. यहां के रहने वाले लोगों को इसकी कभी जरूरत महसूस ही नहीं हुई. क्योंकि पेड़ों की वजह से तापमान बेहद कम है. दयालबाग को इको फ्रेंडली बनाने की यह पहल है. पर्यावरण बचाने में हम सभी का योगदान होना चाहिए .बढ़ता तापमान हम सब के लिए खतरा है. इसके लिए दयालबाग के लोगों ने सालों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी’.
एसी पर्यावरण के लिए घातक
कई सालों से दयालबाग में रहने वाले एडवोकेट अमन चौहान बताते हैं कि air conditioner वातावरण से नमी खींचकर हीट पैदा करता है. किसी भी लिहाज से air conditioner वातावरण के लिए ठीक नहीं है. हमने अपने घरों के सामने पेड़ लगाए हैं. ताजा हवा मिलती है. लोगों से अपील है कि वह air conditioner छोड़े और पेड़ लगाने पर जोर दें;.
Saturday, 1 June 2024
manik ki kimat bs johri hi jaanta hai
Thursday, 30 May 2024
ina ankhiyan nu lad len de
Sunday, 26 May 2024
बाग में जाने के कुछ उसूल होते हैं
Friday, 1 December 2023
Don't lend money ,give it
Sunday, 19 November 2023
dona paula jetty goa
Dona Paula Jetty Goa
Located around 7 kms from Panjim and 5 km from calanguate beach , Dona Paula is one of the most popular tourist place in Goa famous for its beautiful location The small beach is also popular as the Lover's Paradise
, which provides vast view of the Arabian Sea and Mormugao harbour.
there are restuarents and small stalls in the beginning of this beautiful place ,parking is also available ,shopping stalls and small shopes ,water activites are also done here , one can buy tickets for water activities from the counters in the begining
Ajay devghans fims singam shooting was done here
Ajay devghans fims singam shooting was done here
a beautiful sun set can be seen from here
Friday, 10 November 2023
वाह प्रभु तेरे नजारे
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
एक नदी को यमराज की बहिन व सूर्य की पुत्री कहा जाता है।
क्यों सास बहू कहा जाता इन नदियों को
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
ट्रैफिक उलंघन करने पर कैमरे कैसे पकड़ लेते है ,How cameras control the Traffic violations
क्यों केवल एक नदी है जिसे पुरुष नदी माना जाता है /why only one river in India is called male river
क्यों उलटी बहती है भारत की यह नदी /why this river flows in opposite direction