ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर्स हरा या नीला कपड़ा क्यों पहनते है,गहरा राज है इस बात में
हम लोग अक्सर डॉक्टर्स को सफेद कपड़ों में देखते हैं,लेकिन ऑपरेशन थियेटर में दृश्य अलग ही होता है वहां डॉक्टर्स ने हरा या नीला कपड़ा पहना हुया होता है,
ऑपरेशन करते वक्त डॉक्टर्स हरा या नीला कपड़ा पहन लेते है ,क्यों करते है वो ऐसा ,आइए समझते है इस रहस्य को
पूरी साइंस (विज्ञान) है इसके पीछे ., कभी वक्त था जब डॉक्टर्स operations भी सफेद कपड़े पहन कर ही करते थे,
लेकिन एक बड़े कारण से इस लिबास को बदलना पड़ा।
डॉक्टर्स को अक्सर ऑपरेशन थिएटर में लंबा वक्त बिताना होता है, ओर इस दौरान वह लगातार पेशेंट के ,मरीज के खून को देखता है ।
इस लगातार लाल खून को देखने के बाद जब वह सफेद कपड़ों में खड़े अन्य डॉक्टर्स या स्टाफ को देखता है तो उसे वह सफेद रंग हरा दिखता है ।
वैज्ञानिक अपनी भाषा में इसे रंग भ्रम या विजुअल इल्यूशन कहते है , ऐसा होने के काफी देर बाद तक भी जो डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर से बाहर आया है ,उसे सफेद रंग हरा दिखता रह सकता है ।
ऐसे में डॉक्टर का ध्यान भटक सकता है ,इस बात को गंभीरता से लेते हुए एक बहुत बड़े डॉक्टर ने 20वी स दी की शुरुआत में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के लिए ड्रेस कोड हरा या नीला kr diya ,
उनका ठोस रूप से मानना था थी इससे रंग भ्रम nhi hoga va डॉक्टर्स की आंखों को भी सकून va राहत मिलेगी