बालो को प्राकृतिक डाई से हमेशा के लिए काला करे।
आज कल लोग बालो को काला करने के लिए केमिकलो से बनी डाई का इस्तमाल करते है, जिससे कुछ समय के लिए बाल काळा हो जाते है परन्तु फिर तेजी से सफ़ेद होने व झड़ने लगते है ,अगर आप थोड़ी सी मेहनत करके यह डाई जो की शुद्ध प्राकृतिक पदार्थो से त्यार होती है ,बना कर इस्तमाल करते है ,तो बाल लम्बे समय के लिए काले रहेंगे ,व झड़ने बंद हो जायेगे। और अगर आप बार बार केवल यही प्राकृतिक डाई ही इस्तमाल करेंगे तो बाल वापिस हमेशा के लिए काले हो जायेंगे। इसको कैसे बनाना है व किन वस्तुओं का इस्तमाल करना है , अगर आप जानना कहते है तो इसे पूरा पढ़े।
सदा बहार के फूल ताजे व सूखे हुए
गुलाबीसदा बहार के गुलाबी सूखे व ताजा फूल व पत्तिया |
सदा बहार सफ़ेद सूखे व ताजा फूल व पत्तिया |
कड़ी पत्ता की पत्तिया सूखी व ताजा
चाय पत्ती किसी अच्छे ब्रांड की
प्याज के छिलके
केले के छिलके
लोहे की कड़ाई
इन सब को लोहे की कड़ाई में इकट्ठा डाल दो
हलकी आंच पर गैस पर रख दो
कुछ समय बाद ये ऐसे लगने लगेंगे
कुछ और समय बाद ऐसे
कड़छी से हिलाते रहे ,जब ऐसे दिखने लगे तो गैस बंध कर दे।
कड़छी से ही इसे बारीक़ करे
कुछ और बारीक़