नमक के अचूक टोटके
नमक का काम है खाने का स्वाद बढ़ाना ।
अगर खाने में नमक नही है तो ऐसा लगेगा जैसे बीमार व्यक्ति का खाना है ।
स्यास्थ्य को भी ठीक रखने में नमक की बहुत एहमियत है ।
साधारण सा लगने वाला यह नमक स्वस्थ के साथ खराब चल रही किस्मत को भी ठीक करने की ताकत रखता है,
आईये जानते है नमक के सादरण लगने वाले लेकिन बहुत ही प्रभवशाली व ताकत वर टोटको के बारे में जिन्हें कर के आप अपनी बंद किस्मत के दरवाजे खोल सकते है, व जीवन मे आ रही हर समस्या का हल निकाल सकते है
जिनको करने से घर मे सुख समृद्धि व शांति आती है ।
1
– दांपत्य जीवन में अगर खुशी नहीं है ,आए दिन घर में किसी ना किसी बात को लेकर कलेश रहता हैं. तो इसको दूर करने के लिए कांच की कटोरी में नमक डालकर बेडरूम में किसी उचित स्थान पर रख दें. इससे रिश्तों को खराब करने वाली नकारात्मकता ऊर्जा दूर हो जाती है. कटोरी में नमक को हर हफ्ते बदल देना चाहिए ।
2
किसी को अगर नजर जल्दी लगती है तो उसके लिए नमक के टुकड़ो या नामक को हाथ में लें और उस व्यक्ति पर 7 बार वारकर पानी में बहा दें. इससे हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा या नजर दूर हो जाती है.
3
किसी शत्रु ,, पापी या दुष्ट व्यक्ति के यहां का नमक कभी भूल कर भी न खाये।
4
अगर रुपये पैसों की परेशानी कम ही नही हो रही तो कांच के गिलास में सेंधा नमक व लौंग डालकर पेसो वाली जगह पर अलमारी में रख दें.
यह टोटका उस जगह की नकरात्मकता को दूर कर देगा, व कुछ समय मे पेसो की परेशानी हल होने लग जायेगी ।
5
किसी लंबी बीमारी से पीड़ित हैं तो सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें. हर तीन दिन बाद उस नमक को बदल कर व नया नमक रख दें. जो नमक उठाया है इसे नल के पानी मे बहा दे धीरे-धीरे स्वस्थ लाभ होने लगेगा ।
6
भोजन करते समय किसी पदार्थ में नमक कम लगे तो ऊपर से न डालें. ओर अगर डालना ही हो तो काला नमक या काली मिर्च डाले ।
7
कभी कभी घर मे नमक वाले पानी का पोछा लगाए, इससे पूरे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है,
8 , अगर बुरे या गलत या नकारात्मक विचार मन मे आते है तो
कभी कभी हफ्ते में एक बार आधे से आधा चम्मच नमक नहाने वाले पानी मे मिला कर नहाए नकारात्मक विचार आना बन्द हो जायेगे