Tuesday 11 October 2016

  मेरी माता जी का स्वर्गवास  मेरे पिताजी के स्वर्गवास कि 15 दिन बाद जनवरी 2015 में हुआ, लगभग डेढ़ साल बाद मेरे नाना जी का स्वर्गवास हुआ जोकि 95 वर्ष के थे.... मेरे नाना जी के स्वर्गवास से  8 ya 10 दिन पहले मेरे tilak मामा के बेटे के यहां एक बेटी ने जन्म लिया,,,,, मैं नहीं जानता कि क्या हुआ लेकिन मेरे नाना जी को यह एहसास हुआ कैसे यह मेरी माता जी ronka rani  व उनकी बेटी ही इस दुनिया में वापस आई है/,,,,,, इसलिए उन्होंने tilak मामा को कहकर छोटी बच्ची को अपने पास बुलाया, क्योंकि नानाजी बिस्तर से नहीं उठा सकते थे,,,, नानाजी उस बच्ची के दर्शन करना चाहते थे,,, जब वह बच्ची nana जी के पास लाई गई तो नाना जी ने उसके पैर छुए, उसे ढाई सौ रुपए का मत्था टेका, और साथ में कहां कि मेरी बेटी ronka वापस आ गई है,,,, अगले ही दिन मेरे छोटे  shyam मामा को सपने में मामा की बहन  जो कि मेरी मां है मिली और कहा कि मैं वापस आ गई हूं,,,,,,,,, छोटे मामा ने यह बात अगले दिन सभी को बताई,,,,,, इस बात पर सबसे ज्यादा  objection  meri mami tilak ने उठाई....... और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता,,,,,,, परंतु कुदरत के अपने ही  ढंग होते हैं किसी बात को  बताने. समझाने. व  मनाने के,,,,,, अगले दिन मेरे तिलक मामा वाली मामी ने सभी के बीच में इस बात को कहा की रात को मुझे सपने में बहन जी( मेरी माता जी ronka rani) आई थी,,,,,,,, और कह रही थी किसे ढूंढ रही है मैं तो आ गई हूं तेरे घर,,,,,,,,, मैंने अभी तक उस  बच्ची की शक्ल नहीं देखी थी,,,,,,,,, सभी कह रहे थे कि उसकी शक्ल, उसका नाक मेरी माता जी से बिल्कुल मिलता है.... क्योंकि मेरा उस मामा जी के यहां आना जाना नहीं है,,,,,,,,,,, इसलिए मैं उस बच्ची की शकल नहीं देख पाया,,,,,,,, आज 18/9/16 को जब मैंने उस बच्चे की फोटो देखी तो मैं भी हैरान रह गया,,,,, उसकी शक्ल तो बिल्कुल मेरी माता जी से मिलती है,,,,,,,,, बाकी कुदरत के अपने ढंग होते हैं, कहते हैं, जब कोई मरकर दुबारा जन्म लेता है,,,,,, और जब भी लेता है तो उसके नए जन्म की शुरुआत  वहीं से होती है जहां  से छोड़ कर  व्यक्ति इस धरती से जाता है,,,,,,,, मेरी माता जी एक पवित्र, धार्मिक, मेहनती वह विद्वान स्त्री थी,,,, मैं अपनी मां से अच्छी मां की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं,,,,,,

It is said if  one takes birth again on this earth he or she starts from where your scene had left in previous birth

 All the qualities will  brust  out from this little girl at early age
 My mother was wise Pious genius religious hard working and extraordinary lady with high moral values

 My grandfather touch the feet of the baby girl and said Ranka my mother has come back 2 days before his death
 after one day my mama  said my mother his sister had come in his dreams and said to him I have come back my mama told this to my elder mama Tilak about the dream but he and his family object his dream and his telling in totality   and sad it is not possible









 But but miracle was to happen the next day the most objective person my tilak mami
 told everybody that she had a dream last night and she saw She was searching something then my mother Ranka her sister-in-law ask her what are you searching,,,, can't you see I have come back in your home,,, and tilak mami got up with jerk




 now I have come to know that my mother would say to my Shyam mama and 2 also some other persons that after my death I will take birth in tilaks home not only I pitaji my Nanaji would also take birth  intelux home










My Blogs
vidieos and pics
Guru Gorakh Nath