Sunday 9 July 2023

 जोगी दे कन विच कच दिया मुंद्रा 

मुद्रा विच मुह दिसदा 

में जेड़े  पासे  वेखा मेनू तू दिसदा 

तुम काले हो तुमसे हमारा स्टेट्स मेल नहीं खाता , नौकरी के लगते ही बदल गई पत्नी, ज्योति मौर्य की तरह पति को छोड़ा

 


 तुम काले हो  तुमसे हमारा स्टेट्स मेल नहीं खाता , नौकरी  के लगते ही बदल गई पत्नी, ज्योति मौर्य की तरह पति को छोड़ा




UP SDM Jyoti Mourya Case: कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र के रविन्द्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य से हुई थी. शादी के बाद  अपनी पत्नी सविता मौर्य की  पढ़ाई की लगन  को देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल  तो बना दिया  लेकिन अब पत्नी उसे ना तो  उसे  इज्जत  देती है. न  समझती है 
यूपी के प्रयागराज के आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य का मामला अभी ठंडा  नहीं हुआ की कि कानपुर देहात में भी ठीक वैसा ही  मामला सामने  है जिसमें शादी,  बेवफाई  नौकरी और फिर धमकी वाला दृश्य सामने आया है 
 पत्नी की लगन  को देख उसे पढ़ा लिखा कर  उसने उसे काबिल बनाने का सपना देखा और पूरा भी किया  वही  पति आज  जमाने की दर-दर की ठोकर खा रहा है। उसने अपनी  पत्नी को पड़ने के लिए जो कर्ज लिया था उसे मजदूरी कर के  चूका रहा है। 
 




पूरा परिवार बहुत  परेशान है औरउम्मीद  लगाए बैठा है कि किसी तरह बेटे का परिवार पहले की तरह हो जाये बहू घर वापस आ जाये. सूर्यवंशम फ़िल्म से प्रभावित होकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा मेहनत मजदूरी कर  के  काबिल बनाने वालो की  लिस्ट में प्रयागराज के आलोक मौर्या के साथ अब कानपुर देहात के अर्जुन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.

 2017  में कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र के रविन्द्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी   बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य से हुई थी. शादी के बाद सविता मौर्य में पढ़ाई की लगन  को देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फैसला किया और नर्सिंग कराने के लिए सविता का दाखिला मंधना में बने "रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइंस" में करा दिया और खुद मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट काट कर  पैसों को इकट्ठा कर  फीस जमा करवाता रहा 


पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले सविता मौर्य को  दिल्ली में नौकरी मिली. सविता की नौकरी चल ही रही थी कि अर्जुन को  कुछ बातो को लेकर सविता मौर्य पर कुछ शक हुआ जिसके बाद अर्जुन ने सविता को वापस बुला लिया और फिर बहुत भागदौड़ और सिफारिश  सिफारिश के बाद सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया जहां उसे अच्छी तन्खाव्ह  मिलने लगी 

अब सविता के रंग ढंग ,बाते  तेवर और मिजाज बदलने लगा, अर्जुन ने बताया कि सविता उससे दूरी बनाने के नित नए प्रयास करने लग गयी ,उसे जलील करने लग गयी  और कहने लगी तुम बहुत  काले  व अनपढ़ हो हमारा तुम्हारा स्टेट्स अब  मेल नहीं  खता , जिसके बाद पारिवारिक कलेश  शुरू हो गए .
 अर्जुन ने न्याय  का रास्ता पकड़ा  ,ताकि  बिगड़े हालात सुधार  सके। 
कर्ज में डूबे अर्जुन अभी भी पढ़ाई में के दौरान लिए गए कर्ज को उतार  रहे है और जिन लोगो से उधार लिया था वो  घर पर पैसा मांगने आते है अभी भी 


हाल ही में प्रयागराज के आलोक मौर्या का मामला जब से  सामने आया  है तब से अर्जुन  ने भी हिम्मत इकट्ठी  की  और मीडिया के सामने  आ कर अपनी आप बीती सुनाई की किस तरह वह शादी के बाद  पत्नी को पढ़ाने के जनून  में कर्ज में डूब गया  है और वः और उसका परिवार  तकलीफ भरी जिंदगी गुजार रहा है.





अर्जुन ने कहा  जो मेरे साथ हुआ है उसके बाद कोई भी व्यक्ति शादी के बाद  अब अपनी पत्नी को नही पढ़ायेगाऔर अगर पढ़ायेगा तो हजार बार सोचेगा। 
 महिला को सिर्फ घर की जिम्मेदारियों का बोझ उठाना पड़ेगा जैसा पुराने समय में होता रहा है. जब इस पूरे मामले पर अर्जुन की पत्नी सविता मौर्य से मीडिया ने  बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ तौर से मना कर दिया. है 

                                                               NEWS

तुम काले हो तुमसे हमारा स्टेट्स मेल नहीं खाता , नौकरी के लगते ही बदल गई पत्नी, ज्योति मौर्य की तरह पति को छोड़ा

SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात

आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 

Tragedy Titan or a Foolishness

नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी

आखिर सच हो ही गयी अल्बर्ट आइंस्टीन की १०० वर्ष पहले की गयी भविष्यवाणी ,खुलेंगे बहुत से नए रहस्य व राज ब्रह्माण्ड।


SDM Jyoti Maurya News: SDM ज्योति मांगेगी आलोक मौर्य से माफी

 

SDM Jyoti Maurya News: SDM ज्योति मांगेगी आलोक मौर्य से माफी! |Breaking News | Alok maurya | PCS



SDM Jyoti Maurya News: SDM ज्योति मांगेगी आलोक मौर्य से माफी! |Breaking News | Alok maurya | PCS पीसीएस पदाधिकारी Jyoti Maurya का मामला अभी सोशल मीडिया में छाया हुआ है. जिसको लेकर अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ज्योति मौर्या पति आलोक मौर्य से मांगेगी माफी?

   अलोक मौर्य व ज्योति मौर्य की शादी २०१०  थी , का कहना है की  की अलोक के परिवार  शादी झूठ  बोल कर  की थी उन्होंने कहा  था  वह  एक अद्यापक है जबकि वः एक सफाई कर्मचारी है ,अलोक मौर्य का कहना है की ज्योति मौर्य दहेज उत्पीड़न का झूठा  केस बना रही है है जबकि सच्चाई  यह है की sdm ज्योति मौर्य  नाजायज अफेयर चल रहा है sdm ज्योति मौर्य ने परिवार को धोखा  दिया है ऐसे बोलते हुए sdm  ज्योति मौर्य के  ससुर कैमरे पर रो पड़े ,sdm  ज्योति मौर्य अलोक मौर्य को अपने पति को  बेटियों से भी मिलने नहीं दे रही   कहना है sdm  ज्योति मौर्य के पति का 

sdm ज्योति मोहरा के बयानों को गांव के लोगों ने बिल्कुल बेबुनियाद बताया है। एसडीएम ज्योति मोरिया की अपने पति के साथ बातचीत वायरल हो गई है गांव वालों का कहना है कि एसडीएम ज्योति अपने पति अलोक  मोरिया को धोखा दे रही है sdm  ज्योति मौर्या यूपी के बरेली में तैनात है व अलोक मौर्य पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी।sdm ज्योति मौर्य ने  अफसर बनने के बाद परिवार को छोड़ दिया। एसडीएम ज्योति मौर्य  का कहना है कि अलोक मौर्य ने ने  हमसे झूठ बोलकर शादी की थी

SDM Jyoti Maurya News: SDM ज्योति मांगेगी आलोक मौर्य से माफी

SDM Jyoti Maurya News:ये जरूर पढ़ लेना

SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात

नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी

राम दुलारी मायके गई………….

कभी भी मौजमस्ती के लिए अपना जीवन दांव पर न लगाए TITANIC

ऐसा कौन सा फ़िल्मी दृश्य था जिसे करने के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन को बहुत पछतावा हुआ था ? कि सुनने वालो के होश उड़ गए

आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 

Tragedy Titan or a Foolishness





SDM Jyoti Maurya News:ये जरूर पढ़ लेना

 

SDM Jyoti Maurya News: बरेली में पदस्थापित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का  विवाद का समाज पर भी  बहुत गहरा असर जो बहुत लम्बे समय तक रह सकता है  होने का दावा किया जा रहा है. इसका एक उदाहरण बक्सर के मुरार थाना में देखने को मिला. यहां एक पति ने पत्नी की पढ़ाई बंद करवा दी थी जिसके बाद वह  महिला शिकायत लेकर थाना पहुंच गई.
उस परिवार में घरेलु कलह चरम पर है  
ऐसी ही खबरें भी मीडिया की हेडलाइन बनने लगीं. इसी  में अब मशहूर खान सर का एक बयान भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.



ये जरूर पढ़ लेना 




आगे पड़ने के लिए निचे के लिंक पर क्लिक करे 

SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात

नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी

राम दुलारी मायके गई………….

कभी भी मौजमस्ती के लिए अपना जीवन दांव पर न लगाए TITANIC

ऐसा कौन सा फ़िल्मी दृश्य था जिसे करने के बाद अभिनेत्री रवीना टंडन को बहुत पछतावा हुआ था ? कि सुनने वालो के होश उड़ गए

आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 

Tragedy Titan or a Foolishness

SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात

 

SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने  कुछ ऐसा क्या कह दिया कि  उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी  बात 





पटना. उत्तर प्रदेश के बरेली के  ज्योति मौर्य की कहानी आजकल मीडिया की सुर्खियों में है. पति आलोक मौर्या ने जबसे  अपनी PCS  अधिकारी पत्नी पर बेवफ़ा होने  का आरोप लगाया है उसके  बाद से लगातार सोशल मीडिया में इससे जुड़ी कोई भी खबर ट्रेंड कर जा रही है. SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्य के बीच चल जो जंग चल रही है उसका   समाज पर भी गहरा असर पड़ रहा है.

 कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि जब से यह घटना हुयी है  उसके बाद से  ऐसी खबरें सुनने में आ रही है की कि कई पतियों ने अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा दीं है,उन लोगो का कहना है की हम इतनी बड़ा रिस्क नहीं ले सकते की पैसे वक्त और मेहनत  लगाने  बाद अपना परिवार ही उजड़ जाये ,,  के ,,,,समाज में लोग गलत जल्दी पकड़ते है सही को नहीं ,,हम धोबी का कुत्ता न घर का न घाट  का की कहावत को अपने पर सच होता देखना नहीं चाहते  . अब इस मामले में पटना में कोचिंग चलाने वाले और स्टूडेंट्स के बीच बेहद लोकप्रिय खान सर की एंट्री हो गई है. इस तरह की खबरों पर उन्होंने अपनी दुःख  व्यक्त किया है.

कुछ समय पहले  बिहार के बक्सर के मुरार थाना में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. इसके बाद झारखंड सहित  कई प्रदेशों की खबरें भी मीडिया की हेडलाइन बनी.  अब खान सर का एक बयान भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है.

 खान सर इस वीडियो में कहते देखे जा रहे हैं कि उनके कोचिंग में पढ़ने वाली बीपीएससी की 93 एस्पिरेंट्स को उनके पति वापस लेकर चले गए. लाख समझाने के बाद भी उनके पति नहीं माने. खान सर इसमें कहते देखे जा रहे हैं कि ”अरे भाई हर औरत ज्योति मौर्या  होती है ना हीं हो जाएगी फिर भी लोग नहीं माने और ले गए 

खान सर अपनी कोचिंग क्लास के दौरान पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की खबरों पर बात कर रहे हैं. खान सर ने कहते हैं, ”कभी-कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि उन लोगो को जो की बहुत मिनतो  और समझाने  पहुंची उन  के लिए रास्ता बंद कर देते हैं. अब कौन पढ़ाएगा? लड़की लोग आप लोगों को सुनकर कैसा लगा’ बहुत खराब ना…”


SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात

आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 

Tragedy Titan or a Foolishness

नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी

आखिर सच हो ही गयी अल्बर्ट आइंस्टीन की १०० वर्ष पहले की गयी भविष्यवाणी ,खुलेंगे बहुत से नए रहस्य व राज ब्रह्माण्ड।

आखिर सच हो ही गयी अल्बर्ट आइंस्टीन की १०० वर्ष पहले की गयी भविष्यवाणी ,खुलेंगे बहुत से नए रहस्य व राज ब्रह्माण्ड।



आखिर सच हो ही गयी अल्बर्ट आइंस्टीन की १०० वर्ष पहले की गयी भविष्यवाणी ,खुलेंगे बहुत से नए रहस्य व राज ब्रह्माण्ड।



अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की नई खोज  (Space Scientists) ने ब्रह्माण्ड में  गुरुत्वाकर्षण तरंगों को लेकर बड़ी सफलता प्राप्त की है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक समूह  ने ब्रह्मांड में गूंजती गुरुत्वाकर्षण तरंगों से उत्तपन  धीमी आवाज का पता लगाया है। वैज्ञानिकों का दवा है की  कि ब्रह्मांड में हमेशा एक ध्वनि गूंजती रहती है।  यंहा ये भी बता दे  कि महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने  आज से सौ साल पहले इसको लेकर  ऐसी ही भविष्यवाणी की थी।



आइंस्टीन ने उस समय के बहुत  ही कम उपलब्ध संसन्दनो के बावजूद अपनी थेओरिएस के दम  पर ही 
 आइंस्टीन ने सौ साल पहले इसको लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसके बारे में वैज्ञानिकों ने अब  पता लगाया है। वैज्ञानिकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क के  अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने गुरुत्वाकर्षण तरंगों को लेकर काफी बड़ी सफलता हासिल की है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने  ब्रह्मांड में गूंजती गुरुत्वाकर्षण तरंगों की धीमी आवाज का पता लगाया है। वैज्ञानिकों ने कहा कि ब्रह्मांड में हर समय एक ध्वनि गूंजती रहती है। जिसके बारे में अल्बर्ट आइंस्टीन ने लगबग १०० साल पहले ही बता दिया था 


वैज्ञानिकों की इस नई खोज से अंतरिक्ष क्षेत्र  को समझने में पहले से अधिक आसानी होगी  उत्तरी अमेरिका, यूरोप, चीन, भारत और ऑस्ट्रेलिया में रेडियो दूरबीनों का उपयोग करके सैकड़ों वैज्ञानिकों द्वारा प्राप्त सफलता को एक ठोस  बिंदु माना  जा रहा है, जो ब्रह्मांड की खोजो  में एक नया रास्ता खोलेगा।





इस संघ में शामिल एक भौतिक वैज्ञानिक जेवियर सीमेंस ने कहा कि मैं इसे एक ग्रुप के रूप में देख रहा हूं। जेवियर सीमेंस इस संघ का हिस्सा है, जो इस पर रिसर्च कर रहा है।

 पहले ऐसा माना    जाता था कि ब्रह्मांड में कोई ध्वनि नहीं है यह सिर्फ कोरी कल्पना है , लेकिन इस खोज के बाद  जब से ध्वनि के बारे में पता चला है अब लोगो व वैज्ञानिको की राय  बदलने लगी है 

  आखिर क्या होता है गुरुत्वाकार्षण?



 जब भी दो ब्लैक होल  या बहुत बड़ी आकाशिए पिंड  एक-दूसरे से टकराते हैं   तो गुरुत्वाकर्षण तरंगें निकलती है।  गुरुत्वाकर्षण तरंगें किसी भी आकाशिए पिंड या  वस्तु के घूमने से उत्पन्न होती हैं।

100 साल पहले  सबसे पहले अल्बर्ट आइंस्टीन ने भविष्यवाणी की थी की  गुरुत्वाकर्षण तरंगें लगभग पूरी तरह से प्रकाश की गति से हर चीज से होकर गुजरती हैं।