करोड़पतियों का गांव कहते है इसे ,भारत में ही है
भारत के हर व्यक्ति की जड़े या दिमाग कंही न कंही गावों से जरूर जुड़ा हुआ होता है
किस गांव को कहा जाता है करोड़पतियों का गांव
भारत के महाराष्ट्र राज्य में अहमदनगर जिले में एक गांव है हिवरे बाजार(Hiware Bazaar) इसे करोड़पतियों का गांव कहा जाता है। इस हिवरे बाजार(Hiware Bazaar) गांव में करीब 300 से अधिक परिवार रहते हैं, जिसमें से 70 से अधिक परिवार करोड़पति हैं।
गांव में नहीं है मच्छर
इस गांव में मच्छर नहीं मिलता है। क्योकि गांव वाले मच्छरों को प्राकृतिक तरीको व सफाई रख कर पनपने ही नहीं देते है इस गांव को मच्छर मुक्त गांव भी कहा जाता है।
कभी सूखे से ग्रसित था गांव
महाराष्ट्र के इस गांव में 80-90 के दशक में सूखा पड़ने लगा था, इस कारण यहां के लोग गांव छोड़ कर जाने लग गए थे। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने यहां रूककर समस्या का हल करने की सोची।
इन बहादुर लोगो ने गांव में कुएं खोदने के साथ पेड़ लगाने की शुरु किये । गांव वालों ने फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया, जिसे महाराष्ट्र सरकार की ओर से फंड दिया गया,,एक दिन मेहनत रंग लायी वे यहां का जलस्तर बढ़ने लगा।
फसलें उगाते हैं कम पानी वाली गांव के लोग
गांव के लोग यहां पर कम पानी वाली फसलें उगाते है ताकि पनि बचा सके हैं। यहां के किसान ज्वार और बाजरा व आलू और प्याज की खेती भी करते हैं।
इस गांव में रहने वाले 50 से अधिक परिवार की वार्षिक आय 50 लाख रुपये से अधिक है।
NEWS
करोड़पतियों का गांव कहते है इसे ,भारत में ही है
SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात
आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद
Tragedy Titan or a Foolishness
नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी