2 बालो पर किसी भी प्रकार की chemical ट्रीटमेंट (डाई, colour, हाइड्रोजन etc करवाने से बुद्धि भर्मित रहती है, गृहस्त में क्लेश बढ़ता है, प्राकृतिक वस्तुएं बालो पर लगाने से दुष्प्रभव न के बराबर है।
राहु बहुत बुरे फल देता है, हम इस सत्य को स्वीकार करे या न करे, परन्तु बालो पर रासानिक वस्तुएं use करने वाले जातक व जातिकये, मानसिक रूप से व गृहस्त से, finencial से जुड़ी समस्यों से अति के पीड़ित होते है , पर आधुनिक दिखावे के चलते मानते नही है
3 बालो पर तेल लगाने से शनि देव प्रसन्न होते है । व हर तरह से जीवन मे लाभ देते है।
4 एक दिन तेल लगाना बालो में व अगले दिन धो देना ,ये हमेशा सूखे रखने से भी ज्यादा कष्टकारी सिद्ध होता है,
इस प्रकार की सोच को ग्रहो के साथ चालकी, व शनि की सबसे प्रिये वस्तु का अपमान करने की संज्ञा दी गयी है,