Friday, 28 July 2023

भैया मैडम बहुत ज्यादा पढ़ी लिखी है क्या

सब्जीवाला - भैया  मैडम  क्या बहुत अधिक पढ़ी लिखी है 
पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...? 
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं। 


पत्नी-   आपको पता है ,में आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं।
शांटु- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी-  अरे आप ही तो मेरी दुनिया हो। नाथ

पत्नी लाडो से रखी हुई।   ,,,,तुम बहुत स्वार्थी हो
पति- भगवान के वास्ते अब बातओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है my documents, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को  प्यार वा लाड की नीव बचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल

कौन सा मनोविज्ञान है इसके पीछे की कुछ अपवादों को छोड़ कर ,,,,,
पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं- ये हैं उसके 7 कारण
1. फोन पर बात km se km सेकेंड
2. 3 दिन की यात्रा पर 1 पेंट ही से काम चल सकता है
3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की
4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल no problem 
5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए with in half an hrvही काफी
6. दूसरों से कपड़ों  में मामले में कोई जलन नहीं।
7. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
आज  जो 🎽 👕  शर्ट  पहना huya है कल की पार्टी में भी चल जायेगा 
 इन Short आदमी टमाटर  वा आली जैसा होता है....
किसी भी सब्जी में Adjust हो जाए।

L

डॉक्टर ने जवाब दे दिया है

पत्नी अपने बीमार पति को शहर  के सबसे बड़े डाक्टर के पास ले गयी..
डाक्टर ने  पूरा चेकअप कर्ण के बाद पति को बाहर  भेज दिया और पत्नी से कहा “ 
इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, 
घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,
फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ 
तो  तो ये  छ , आठ महीने में ठीक हो जायेंगे..
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने ?”
पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है

दुनिया के सात अजूबे अब आप दिल्ली में देख सकते है


दुनिया के साथ अजूबे देखने का में हो तो दुनिया के अलग क्लॉज देशों में जाना पड़ता है

दुनिया के सात अजूबे देखने के लिए अब रोम,, फ्रांस पेरिस, इजिप्ट जाने की जरूरत nhi है, जिस जिस जगह pr ye अजूबे है 





दुनिया के सात अजूबे अब आप दिल्ली में ही देख सकते है 




किसी के भी लिए दुनिया के सात अजूबे एक साथ देखना असंभव ही nhi नामुमकिन है, 





परंतु अब अब इस नामुमकिन असंभव को दिल्ली में ही संभव kr सकते है वो भी एक साथ




Nhi nhi ,   phone ,TV ya computer screen pr nhi 



एक और मजेदार बात ,ना तो  बहुत ही सारे पीसे (पैसे) चाहिए ,ना हो पास पोर्ट ,ना ही वीजा , 




दिल्ली के सरायें काले खां में एक पार्क त्यार किया गया है ,वंडर्स of the world, नाम है जिसका।



इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों के हुबहू मिलते स्ट्रक्चर(replica )त्यार किए गए है 
 यह पार्क 10 एकड़ में बनाया गया है ,5 एकड़ में सात अजूबे को बनाया गया है ,वा 5 एकड़  सिर्फ पार्क है, जिसमे सुबह सैर करने भी जा सकते है

और यह त्यार भी कबाड से किए गए है ,