दुनिया के साथ अजूबे देखने का में हो तो दुनिया के अलग क्लॉज देशों में जाना पड़ता है
दुनिया के सात अजूबे अब आप दिल्ली में ही देख सकते है
किसी के भी लिए दुनिया के सात अजूबे एक साथ देखना असंभव ही nhi नामुमकिन है,
परंतु अब अब इस नामुमकिन असंभव को दिल्ली में ही संभव kr सकते है वो भी एक साथ
Nhi nhi , phone ,TV ya computer screen pr nhi
एक और मजेदार बात ,ना तो बहुत ही सारे पीसे (पैसे) चाहिए ,ना हो पास पोर्ट ,ना ही वीजा ,
दिल्ली के सरायें काले खां में एक पार्क त्यार किया गया है ,वंडर्स of the world, नाम है जिसका।
इस पार्क में दुनिया के सात अजूबों के हुबहू मिलते स्ट्रक्चर(replica )त्यार किए गए है
यह पार्क 10 एकड़ में बनाया गया है ,5 एकड़ में सात अजूबे को बनाया गया है ,वा 5 एकड़ सिर्फ पार्क है, जिसमे सुबह सैर करने भी जा सकते है
और यह त्यार भी कबाड से किए गए है ,
No comments:
Post a Comment