कभी भी मौजमस्ती के लिए अपना जीवन दांव पर न लगाए TITANIC
आप कितने भी समझदार ,हो कितने भी पैसे वाले हो ,कभी भी जिंदगी को मौज मस्ती के लिए दांव पर न लगायो। और तब तो बिल्कुलभी नहीं अगर मौजमस्ती में कंही से भी और कैसे भी टाइटैनिक titanic नाम आ कर जुड़ गया है तो ,,,
टाइटैनिक नाम के साथ न जाने कोन सा श्राप जुड़ा है की टाइटैनिक से मिलते जुलते शब्द वाले समुन्दर से समबन्दित उपकरण बहुत ही जल्द अपने अंत तो प्राप्त हो जाते है ,
कभी भी मौजमस्ती के लिए अपना जीवन दांव पर न लगाए tragedy titan or a foolishness
अपनी जान को दांव पर लगा कर शौक पूरे करना कोई बहुत बहादुरी नहीं है केवल एक मूर्खता है।
कुछ अरब पति 18 जून को 20000000 ,दो करोड़ की टिकट खरीद कर 111 साल पहले समुन्दर में डूबी
Titanic ship ,
टाइटैनिक शिप के मलबे को देखने के लिए
ocean gate company निर्मित की गयी titan पनडुब्बी में बैठ कर
अटलांटिक समुन्दर में लगभग १३००० फ़ीट titanic debris ,titantic के मलबे को देखने गए ... समुन्दर में कुछ समय बाद ही titan पनडुब्बी
का कनेक्शन बाहर से टूट गया। समुन्दर में इतनी अधिक गहरायी में जो प्रेशर था
उसे पनडुब्बी सेहन नहीं कर पायी और उसमे अन्यथा स्फोट (फट गयी ) हो गया implosen ..
जिस वजह से पनडुब्बी में बैठे पांचो अरबपतियों की मौत हो गयी ,
ऐसा भी कुछ खबरों से पता चला है की इन सबको पहले से वार्निंग गयी एक एक्सपेरिमेंटल वर्क है
No comments:
Post a Comment