भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
उस देश में जंहा नदियों पूजा जाता है क्या कोई कल्पना भी कर सकता है की एक नदी ऐसी भी हो सकती है जिसे लोग छूने से भी डरते है कोई तो कारन होगा जो लोग छूने से भी डरते है , क्या है वह कारण आईये जानते है
भारत में सभी नदियों को बहुत पवित्र माना जाता है, लोग इनकी पूजा करते है ,लेकिन एक ऐसी भी नदी है भारत में जिसे लोग अपवित्र मानते है , छूने से डरते है ,कांपते है इस नदी से
कितना अजीब लगता है सुन कर ,विश्वास नही होता , पर ऐसा ही है ,जिस देश में नदियों को पवित्र माना जाता है वहां एक नदी को छूने से डरते है लोग।
कारण क्या होगा की लोग इतना खौफ खाते है इस नदी को छूने के नाम मात्र से ।
इस नदी का नाम है कर्म नाशा नदी ,यह बिहार और यूपी में बहती है ।
कर्मनाशा नाम दो शब्दो से मिल कर बना है
कर्म वा नाश , कर्म का मतलब कोई काम वा नाश का मतलब विनाश
ऐसा माना जाता है की युद्ध के दौरान राजा सत्यव्रत उलटे लटक कर युद्ध रहे थे ,उनके मुंह से लगातार लार नीचे गिर रही थी, उसी लार से इस नदी का जन्म हुया ।
गुरु वशिष्ठ ने राजा सतायवर्त को इस घृणित कार्य के लिए श्राप दिया चंडाल होने का , बस तब से ही राजा सत्यव्रत की लार से उत्पन इस नदी को क्षरापित माना जाता है ।
एक समय था जो लोग इस नदी के आसपास रहते थे फल खा एक समय गुजार लेते थे पर इसका पानी नही पीते थे।
एक नदी को यमराज की बहिन व सूर्य की पुत्री कहा जाता है।
क्यों सास बहू कहा जाता इन नदियों को
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
ट्रैफिक उलंघन करने पर कैमरे कैसे पकड़ लेते है ,How cameras control the Traffic violations
क्यों केवल एक नदी है जिसे पुरुष नदी माना जाता है /why only one river in India is called male river
क्यों उलटी बहती है भारत की यह नदी /why this river flows in opposite direction
No comments:
Post a Comment