Tuesday, 3 December 2024

अमर प्रेम

एक बार की बात है, 
एक छोटे से गांव में 
मोहन और रुक्मिणी
दो पड़ोसि रहते थे , वे बचपन से ही एक-दूसरे  के अच्छे दोस्त रहे थे। जैसे-जैसे वक्त बीता , उनका रिश्ता और भी जड़े पकड़ता गया, और वे  अब एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे थे ,जब वे बारहवीं कक्षा में आए, तब मोहन  को एहसास होने लगा कि रुक्मिणी के प्रति उसके दिल में  दोस्ती से आगे बढ़ कर कुछ है , वह रुक्मिणी से जब बात करता था , उसकी  आंखों में खो जाता था। लेकिन वह दोस्ती कहीं खत्म  न हो जाए इस डर से अपने प्यार के इजहार से डरता था ।रुक्मिणी भी  हमेशा मोहन  के साथ वक़्त बिताने के बहाने ढूंढती थी, और जब भी मोहन के पास होती थी बहुत खुश रहती थीं। वह भी अपने प्यार के इजहार से डरती थी कि कहीं मोहन से उसकी दोस्ती खत्म न हों जाए ।

एक दिन  मोहन ने आखिरकार सही समय देख कर रुक्मिणी को अपने दिल की बात बता दी । रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रही थी।उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।रुक्मिणी ने अपने अंदाज से अपनी आंखों से अपने प्यार का इजहार कर अपनी मन की बात जाहिर कर दी, दोनो को ऐसा लग रहा था जैसे की मन से कोई बोझ उतर गया हो ।

दोनों ने अपने परिवारों में ये बात बता दी,दोनों के परिवारों को इस रिश्ते से कोई  आपत्ति नहीं थी,जल्द ही दोनों ने विवाह कर लिया, जैसा कि सभी के साथ होता है ,मोहन va रुक्मिणी ke साथ भी होना शुरू हो गया , अब जीवन पहले जैसा भी नहीं रहा था , जिम्मेदारियां लापरवाहियों va बेपरवायियों पर अब हावी हो गई थी, जीवन की नई चुनौतियां मुंह फाड़े सामने खड़ी थी , वैसे भी कहा जाता है शादी प्रेम की समाधी ,दोनो में  अब किसी न किसी बात पर तकरार हो जाती थी ,फिर दोनों एक दूसरे से कई कई दिनों तक बात नहीं करते थे , एक दिन तो गलतफहमी इतनी बड़ी की दोनों में खूब बहस हो गई , रुक्मिणी अपना कुछ जरूरी सामान लेकर अपनी मां के पास चली गई, मोहन भी काम से छुट्टी लेकर अपने मां बाप के पास चला गया ,जैसा कि कहा जाता है, सच्चा प्यार किसी भी मुश्किल को हरा सकता है, सबसे बेहतरीन रिश्ते पवित्र वा सच्चे प्यार से बनते है, दोनों अपनी मानसिक स्थिति अपने पेरेंट्स से छिपा नहीं सके ,दोनों के पेरेंट्स ने दोनों को समझाया कि, ये एक साधारण सी बात है किसी रिश्ते में बहस या तकरार होना ,एक दूसरे से शादी शुदा जीवन में तकरार होना नॉर्मल है अगर तकरार नहीं होती तो वह एबनॉर्मल है, फिर किसी शायर ने कहा भी है कुछ दूरियां दरमियान रहने दो , इससे भी नजदीकिया निखरती है, दोनों को अब एक दूसरे की कमी खलने लगी थी ,लेकिन मुश्किल ये थी शुरुआत कौन करे , आखिर मोहन के पेरेंट्स ने मोहन को समझाया कि रुक्मिणी हिचकिचा रही होगी ,तुम्हे फोन करने से ,तुम ही उसे फोन कर लो, मोहन ने रुक्मिणी को सुबह फोन करके बोला में तुम्हे कल लेने आ रहा हूं,रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रही थी ,रुक्मिणी पूरे अधिकार व हक से बोली कल नहीं तुम मुझे आज ही लेने आ रहे हो , मोहन उस पल मिली खुशी को छिपा नहीं पा रहा था ,  मोहन दोपहर को ही रुक्मिणी के घर पहुंच गया , यहां दो नियम अपना काम बेखूबी से  कर रहे थे, तकरार खत्म अगर करनी है तो बिना नई बहस के शुरू होने से पहले कर  दो , की तेरी ये गलती, तेरी वो गलती ,ये किए बगैर कर दो , अन्यथा तकरार के बीज फिर कभी भी नई बहस बन कर फूट पड़ेंगे, दूसरा हर, बहस हर झगड़ा, हर तकरार अगर तुरंत न खत्म की जाए तो उसे तेजी से बढ़ने वाली बेल की तरह से फिर तुरंत कंट्रोल नहीं किया जा सकता है ।





एक बार की बात है,  

एक छोटे से गांव में  

मोहन और रुक्मिणी 

 दो पड़ोसि रहते थे ,

 वे बचपन से ही एक-

दूसरे  के अच्छे दोस्त रहे

 थे। जैसे-जैसे वक्त बीता , 

उनका रिश्ता और भी जड़े 

पकड़ता गया, और वे  अब 

एक-दूसरे के साथ ज्यादा 

समय बिताने लगे थे ,जब 

वे बारहवीं कक्षा में आए, 

तब मोहन को एहसास होने 

लगा कि रुक्मिणी के प्रति

 उसके दिल में  दोस्ती से 

आगे बढ़ कर कुछ है , वह 

रुक्मिणी से जब बात करता 

था , उसकी  आंखों में खो

 जाता था। लेकिन वह

 दोस्ती कहीं खत्म  न हो

 जाए इस डर से अपने 

प्यार के इजहार से डरता

 था ।रुक्मिणी भी  हमेशा

 मोहन  के साथ वक़्त 

बिताने के बहाने ढूंढती थी,

 और जब भी मोहन के 

पास होती थी बहुत खुश 

रहती थीं। वह भी अपने

 प्यार के इजहारसे डरती

 थी कि कहीं मोहन से उसकी

 दोस्ती खत्म न हों जाए ।

 एक दिन  मोहन ने आखिरकार

 सही समय देख कर रुक्मिणी

 को अपने दिल की बात बता दी ।

 रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का 

इंतजार कर रही थी।उसकी आंखों

 से खुशी के आंसू निकल पड़े।

रुक्मिणी ने अपने अंदाज से 

अपनी आंखों से अपने प्यार का

 इजहार कर अपनी मन की बात 

जाहिर कर दी, दोनो को ऐसा लग 

रहा था जैसे की मन से कोई 

बोझ उतर गया हो ।

 दोनों ने अपने परिवारों में

 ये बात बता दी,दोनों के 

परिवारों को इस रिश्ते से

 कोई  आपत्ति नहीं थी,जल्द 

ही दोनों ने विवाह कर लिया, 

जैसा कि सभी के साथ होता

 है ,मोहन va रुक्मिणी

 ke साथ भी होना शुरू

 हो गया , अब जीवन 

पहले जैसा भी नहीं 

रहा था , जिम्मेदारियां 

लापरवाहियों va बेपरवायियों 

पर अब हावी हो गई थी,

 जीवन की नई चुनौतियां 

मुंह फाड़े सामने खड़ी 

थी , वैसे भी कहा जाता है 

शादी प्रेम की समाधी ,

दोनो में  अब किसी न 

किसी बात पर तकरार 

हो जाती थी ,फिर दोनों 

एक दूसरे से कई कई 

दिनों तक बात नहीं

 करते थे , एक दिन तो

 गलतफहमी इतनी बड़ी 

की दोनोंमें खूब बहस

 हो गई , रुक्मिणी

 अपना कुछ जरूरी

 सामान लेकरअपनी मां

 के पास चली गई, 

मोहन भी काम से छुट्टी 

लेकर अपने मां बाप के 

पास चला गया ,जैसा 

कि कहा जाता है, सच्चा

 प्यार किसी भी मुश्किल को

 हरा सकता है,सबसे बेहतरीन

 रिश्ते पवित्र वा सच्चे प्यार से 

बनते है, दोनों अपनी मानसिक 

स्थिति अपने पेरेंट्स से छिपा 

नहीं सके ,दोनों के पेरेंट्स ने 

दोनों को समझाया कि, ये एक 

साधारण सी बात है किसी रिश्ते

 में बहस या तकरार होना ,एक 

दूसरे से शादी शुदा जीवन में 

तकरार होना नॉर्मल है अगर 

तकरार नहीं होती तो वह 

एबनॉर्मल है, फिर किसी 

शायर ने कहा भी है कुछ

 दूरियां दरमियान रहने 

दो , इससे भी नजदीकिया

 निखरती है, दोनों 

को अब एक दूसरे की 

कमी खलनेलगी थी 

,लेकिन मुश्किल ये थी 

शुरुआत कौन करे ,आखिर

 मोहनके पेरेंट्स ने

 मोहन को समझाया

 कि रुक्मिणी हिचकिचा

 रही होगी तुम्हे फोन 

करने से ,तुम ही उसे

 फोन कर लो, मोहन ने 

रुक्मिणीको सुबह फोन 

करके बोला में 

तुम्हे कल लेने आ रहा

 हूं,रुक्मिणी तो जैसे इसी 

पल का इंतजार कर

 रही थी ,रुक्मिणी पूरे

 अधिकार व हक से बोली

 कल नहीं तुम मुझे आज 

ही लेने आ रहे हो , मोहन

 उस पल मिली खुशी को 

छिपा नहीं पा रहा था 

मोहन दोपहर को ही 

रुक्मिणी के घर पहुंच गया ,

यहां दो नियम अपना काम 

बेखूबी से  कर रहे थे, 

तकरार खत्म अगर करनी

 है तो बिना नई बहस के 

शुरू होने से पहले कर 

 दो , की तेरी ये गलती, 

तेरी वो गलती ,ये किए 

बगैर कर  दो , अन्यथा

 तकरार के बीज 

फिर कभी भी नई बहस

 बन कर फूट पड़ेंगे, 

दूसरा हर, बहस

 हर झगड़ा, हर तकरार 

अगर तुरंत न खत्म की 

जाए तो उसे तेजी से बढ़ने

 वाली बेल की तरह से 

फिर तुरंत कंट्रोल नहीं 

किया जा सकता है ।




jokes part १

शादी के बाद पत्नी कैसे
 बदलती है जरा ध्यान से 
समझना पहले,  साल मैंने 
कहा जी खाना खा लीजिए, 
आपने काफी देर से कुछ 
खाया नहीं है दूसरे साल,
 जी खाना तैयार है, लगा दूं.
तीसरे साल, खाना बन चुका 
है, जब खाना हो तब बता देना
चौथे साल, खाना बनाकर रख
 दिया है, मैं बाजार जा रही हूं,
 खुद ही निकालकर खा लेना
 पांचवे साल, देखो जी, 
 आज मुझसे खाना नहीं 
बनेगा, होटल से ले आओ 
 छठे साल, जब देखो खाना, 
खाना और खाना, अभी 
सुबह ही तो खाया था खाना 
,जान ही खा लो मेरी एक बार 
में जान छूटे, तुम्हारे भुखड़ 
खानदान से 

 लुटेरों के मुखिया ने बैंक
 में उपस्थित सभी लोगों को
 चेतावनी देते हुए कहा, यह 
पैसा तो है  देश का पर 
आपकी जान आपकी 
अपनी है ,सब लोग तुरंत 
लेट जाओ ,  और डर कर 
सब लोग लेट गए ,इसे 
कहते हैं , MIND 
CHANGING CONCEPT
लुटेरों का एक साथी जो
 कि खूब पढ़ा लिखा था, 
अपने अड्डे पर पहुंच कर वह 
बोला पैसे गिन लें,  लुटेरों का
 बॉस  बोला , बेवकूफ, वो
 टीवी पर न्यूज में  आ जाएगा ,
इसे कहते हैं EXPERIENCE

खटपट की  आवाज से बूढ़ी 
औरत की आंख खुल गई
चोर घबरा   गया , बुढ़िया
  लेटे लेटे बोली बेटा, तुम 
देखने से किसी ठीक ठाक
  घर के लगते हो, लगता है 
किसी  बहुत बड़ी परेशानी 
से मजबूर होकर इस गलत  
रास्ते पर लग गए हो खैर कोई 
बात नहीं अलमारी के सैफ वाले
  बक्से में एक तिजोरी है, उसमें 
घर का सारा माल  रखा है ,
तुम चुपचाप  कुछ उसमें से 
कुछ  ले जाना। मगर पहले
 मेरे पास आकर बैठो, मैंने
 अभी-अभी एक सपना देखा 
है ,वह सुनकर जरा मुझे 
इसका मतलब तो बता दो 
,चोर उस बूढ़ी औरत की 
रहमदिली व  दयालु  स्वभाव 
 से वशीभूत हो गया,  और
 उसके पास जाकर बैठ गया,
बुढ़िया ने बोलना शुरु किया,
 बेटा, मैंने देखा कि में एक 
रेगिस्तान में गुम  गइ हूँ ओर 
 एक बड़ा सा तोता मेरे पास 
आया, और उसने तीन बार 
जोर-जोर से बोला मनु ,मनु ,मनू 
बस फिर सपना टूट गया,
 और मेरी आंख खुल गई
, बेटा  जरा सोच कर  बताओ
 तो इसका क्या मतलब हुआ, 
चोर सोच में पड़, गया इतने
 में साथ के कमरे से बुढ़िया 
का नौजवान बेटा मनु  अपना
 नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ 
गया ,और अंदर आकर चोर की
 बढ़िया वाली  धुनाई कर दी, 
बुढ़िया बोली मनु  बस कर अब 
इसे  अपने किए कि सजा मिल
 गई है ,चोर बोला नहीं मुझे
 और कूटो, सालों , ताकि
 मुझे हमेशा याद रहे कि  मैं 
चोर हूँ, सपनों का सौदागर नहीं

चिंटू बोला  दादी नींद नहीं
 आ रही है,  TV देख लूँ दादी
 रहने दे,  मुझसे बातें कर ले.
.चिंटू बोला ok दादी ,एक 
 बात बताओ क्या हम हमेशा
 छै ही रहेगें. आप, मम्मी, पापा, 
दीदी, मैं और मेरी बिल्ली ,
दादी नहीं बेटा आप के लिये
 कल पप्पी भी आ रहा है,
 तो  हम सात हो जायेंगे, 
चिंटू  बोला पर दादी एक 
दिन डॉगी तो बिल्ली मार 
देगा,  तो फिर हम  छै हो 
जायेंगे ,दादी बोली अभी
 कुछ दिनों में तेरी बहन 
आने वाली है ,तो हम फिर
 सात हो जाएंगे, चिंटू पर
 दादी फिर बहन चली जायेगी 
शादी करके तो फिर हम 
 छै हो  जायेंगे ,दादी बेटा  
फिर तेरी शादी  हो जायेगी
, तो  हम फिर सात हो जायेंगे 
,चिंटू पर  तब तक आप मर
 जाओगी ,हम फिर से छै हो 
जायेंगे ,दादी , कुत्ते जा 
 तू TV  ही देख  ले ,मुंह 
तो कम से कम बंद रखेगा

डाकू  20 लूट के भाग गए।
 मैनेजर  ने कहा  F. आई.
 आर कराए ,तो जूनियर 
मैनेजर बोला 20 लाख 
और निकाल लो और जो
 हमने 40 लाख का गबन
 किया है. वह भी इस लूट
 में जोड़ दो, किसी को कुछ
 पता नहीं चलेगा इसे कहते 
हैं ,OPPORTUNITY
टीवी पर न्यूज आई ,बैंक में 
80 लाख की लूट ,लुटेरों 
 ने भी न्यूज सुनी ,लुटेरों ने
 कई बार रुपये गिने, पर
 20 लाख ही निकले उनको 
समझ में आ गया कि इतने 
जोखिम के बाद उनको 20
 लाख ही मिले,जबकि मैनेजर
 ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही 
बना लिए  इसे कहते हैं
CORPORATE  
LOOT MANAGEMENT

एक आदमी के फ़ोन पर 
अनजान नंबर से कॉल आया 
लड़की ने पूछा  क्या आप 
शादीशुदा हैं आदमी नहीं जी
 मोहतरमा आप कौन बोल 
रही  हो लड़की अच्छा उर्दू 
का तड़का  मोहतरमा, तुम्हारी 
बीवी बोल रही हू, 
आज घर आना फिर
 बाकी की उर्दू सिखाती 
हूं तुम्हे थोड़ी देर बाद फिर
 अनजान नंबर से कॉल आया 
लड़की ने पूछा  क्या आप
 शादीशुदा हो आदमी डरा 
सहमा हुआ था बोला हाँ,
 पर आप कौन लड़की बोली
 तुम्हारी गर्लफ्रेंड,चीटर बेवफा
आदमी बोला सॉरी यार
  मुझे लगा मेरी बीवी है
लड़की बोली  बीवी ही हूँ 
लंपड़ कुत्ते,जल्दी घर 
पहुंच मेरी बर्दाश्त खत्म
 होने से पहले ,आदमी 
आयोडेक्स लेकर थाने में
 बैठा है और सिक्योरिटी
की एप्लिकेशन लिख रहा है 

एक महाकंजूस अपने
 बेटे को पीट रहा था
पड़ोसी क्या हुआ नटवर जी
  क्यों पीट रहे हो इस 
मासूम बच्चे को ,कंजूस  
बोला मासूम बच्चा ,
अरे  एक नंबर का शरारती 
 va बत्तमीज है पड़ोसी ने 
पूछा नटवर जी आखिर
 ऐसा भी क्या कर दिया 
इसने नटवर बोला ,मैंने
 इसे कहा था की एक एक
  सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ना, 
चप्पल कम घिसेगी ये 
नालायक  दो दो  सीढ़ी
 छोड़कर चढ़ा
पजामा फट गया जो 
अभी चार साल पहले 
ही ले कर दिया है इसे 


हम भारतीय लोगों में सुबह
 5 बजे उठने के बाद 5 
मिनट और सोने की आदत 
कूट कूट कर  ठूस ठूस के भरी 
 हुई है

एक  बच्चा अपनी पड़ोसन 
के घर गया बच्चा बोला
 आंटीजी, एक कटोरी
 चीनी दे दो मम्मी ने कहा है,
 आंटी ने हंसते हुए कहा
 ,हां देती हूं और क्या कहा
 है तेरी मम्मी ने, बच्चा बोला 
मां ने कहा है कि अगर बगल
 वाली चुडैल ल दे तो सामने
 वाली डायन से ले आइयो 


मास्टर  निकम्मों पढाई शुरू
 कर दो, पेपर आने वाले हैं
 पप्पू  मैं तो खूब पढ़ाई  कर रहा
 हूँ कुछ भी पूछ लो तो,
 मास्टर   बोला, अच्छा तो  
बता ताजमहल किसने बनाया
  था, पप्पू बोला इतना आसान
 सवाल मिस्त्री ने मास्टर जी ,
मास्टर बोला अबे  जाहिल
 निकम्मे गधे मतलब किसने 
बनवाया था, पप्पू ओर भी 
आसान सवाल मास्टर जी,
  ठेकेदार ने बनवाया था,
  मास्टर जी ने बस आपा 
खो दिया और पप्पू को 
सुजा दिया 


एक  सर्वे से सामने आया
 है कि पृथ्वी लोक से स्वर्ग 
लोक के बीच पड़ने वाले टोल
 टैक्स को हॉस्पिटल बोलते है
, और  अब ये टैक्स हर  
मुल्क में हर जगह भरना 
पड़ता है

पिता ने पूछा  बेटा तू फेल
 कैसे हो गया... बेटा बोला
 पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे
 आए ये जो मुझे पता नहीं थे
पिता अच्छा  तो फिर तुमने 
उत्तर कैसे लिखे..
बेटा बोला मैंने भी उत्तर ऐसे 
लिखे, जो मास्टर को पता ना हो
पिता बोला तू पूरा  अपनी मां
 पर गया है 

दामाद बोला ससुर से,
  आपकी बेटी ने मेरा जीना
 हराम कर रखा है ससुर बोला
 , बेटा जरा मेरी भी सोच 
, मेरे पास तो उसकी भी मां है 

चुनाव सिर्फ दो चरणों में
 होता है ,नंबर एक  नेता
 आपके  चरणों में ,नंबर दो 
,चुनाव के बाद आप नेता के
 चरणों में 

सबसे तेज वही चलता है
 जो अकेला चलता है ,लेकिन
 दूर तक वही जाता है 
जो सबको साथ लेकर
 चलता है


एक बुढ़िया का दामाद बहुत 
ही काला था, जो अपनी
 मायके में रह रही पत्नी को 
मिलने गया था ,जब वह 
अगले दिन अपने घर जाने 
लगा, तो सास  दामाद से 
बोली दामाद जी ,आप एक 
महीना  ओर यहाँ रुक जाओ 
, दूध, दही खाओ मौज करो
 ,आराम से रहो यहाँ पर, दामाद 
बोला  ,अरे वाह सासु माँ, आज
  तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,
  सास अरे प्यार व्यार कुछ नहीं
 कलमुहे, वो हमारी भैंस का बच्चा
 मर गया, कम से कम तुझे देख 
कर दूध तो देती रहेगी

शादी के बाद पति कैसे
 बदल जाते हैं, जरा
 समझना पहले साल जानू
 संभलकर उधर गड्डा है,
 दूसरे साल, अरे यार देख
 कर उधर गड्डा है,
तीसरे साल ,दिखता नहीं
, उधर गड्डा है,चौथे साल ,अंधी 
है क्या, गड्ढा नहीं दिखता,
पांचवे साल ,अरे उधर कहां 
मरने जा रही है. गड़ा तो
इधर है ,

दो दोस्त दारू पीने के 
बाद सिगरेट ख़त्म करके,
 रजनीगंधा की पुड़िया
 फाड़ते हुए,
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा 
में फुल दार्शनिक मॉड  में 
बात कर रहे थे, कि मैगी मत 
 खाया कर बे, मैदा होता है 
बहुत नुकसान करती है शरीर में 

जब एक लड़की "गर्लफ्रेंड"
 बन जाती है, तो जान हो
 जाती है , और जब बीवी बन
 जाती है तो जानलेवा हो जाती है,

पप्पू ने पुछा पापा ये मर्द कौन 
होता है,पिता  बोला जो इंसान
 पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये 
वो मर्द होता है,
पप्पू बोला  पापा मैं भी बड़ा 
होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा


कुछ लोग परेशान रहने के
 लिए कोई ना कोई बात ढूंढ
 ही लेते है, जैसे कि, भाई 
साब  में तो केवल ये सोचकर
 ही परेशान रहता हूं कि... 
वेस्टइंडीज की  चुड़ैले कैसी
 होती होगी 

पत्नी ने पूछा,  चाय बनाऊ
, पति हाँ ठीक है ,बना लो
  ,पत्नी बोली  अदरक वाली, 
पति बोला  ok, पत्नी ने पूछा
 पुदीना डालू ,पति बोला   हाँ 
 डाल लो , पत्नी तुलसी  भी
 सेहत के लिये अच्छी होती है,
 डालू क्या ,पति एक काम कर
 राई और जीरा डाल के तड़का
 भी लगा  ले,  तू नहीं सुधर सकती 

पति पत्नी को पार्टी में 
जाना था, पति  जो कि 
घर के बाहर  बहुत देर से 
इंतजार कर रहा था , 
उसने पत्नी से पूछा ,अरे 
और कितनी देर लगाओगी ,
पत्नी गुस्से में बोली  ,
चिलाना बन्द करो,
एक घण्टे से कह रही हूँ 
 ,दो मिन्ट में आ रही हूँ, 
समझ में नही आता क्या , 
ऐसा लगा है कि आज 
शायद पति समझ गया है ,


लड़का  बोला, तू बस बोल 
दे कौन सा फोन चाहिये, 
आज ही  में लाके दूंगा तुझे
गांव की  भोली लड़की  बोली,
 वो जो थोड़ा-सा सेब खाया 
हुआ होता है   ना वो,
लड़का  बोला  ,अरे पागल है
 क्या, वैसा झूठण फोन कोई 
न लाऊँगा  मैं मेरी जान के लिए 




पत्नी पति से बोली  सुनो जी
  अगर मैं मर गई तो तुम
  कितने दिनो बाद दूसरी  
शादी  करोंगे  पति  बोला यार
 महंगाई का जमाना है में तो पूरी .
 कोशिश यही करूंगा की श्राद्ध 
के साथ ही शादी की  रिसेप्शन
 भी निपट   जाए 

दादा बोला पोते से ,कमर में 
बहुत दर्द है... जरा गुप्ता जी 
के घर से आयोडेक्स ले आओ..
.पोता बोला  अरे वो नहीं देंगे.
. आपको पता तो है , बहुत 
कंजूस हैं.  दादा बोला हां हैं तो 
खानदानी कंजूस... पता नहीं 
इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे...
 मर जाएंगे यूं ही... कंजूसिया 
करते करते ,तू ऐसा कर अलमारी 
से अपनी ही निकाल ले ,
 दर्द कुछ ज्यादा ही है आज