आदि पुरुष को लेकर शुरू हुए विवाद
आदि पुरुष को लेकर शुरू हुए विवाद
सत्य घटना पर आधारित केवल पात्रो के नाम बदले गए है ,
२५ साल पहले उस लड़के सगाई एक पॉश कॉलोनी के मंदिर में आये रिश्तो को देखने के बाद हुयी थी। दोनों ही दिल्ली की साउथ की एक पॉश कॉलोनी में रहते थे ,दोनों पढ़े लिखे थे , सभी बहुत खुश थे.लड़की थी ही इतनी सूंदर। लड़का भी कुछ कम नहीं था। दोनों तरफ से खूब विचार विमर्श के बाद निर्णेय हुआ की शादी जल्द ही कर देते है ,
शादी की तिथि भी निश्चित हो गयी, अभी १५ दिन का समय था , लड़के सूरज व लड़की चंदा ने बहार मिलने का प्लान बनाया , दोनों अगले दिन बाहर मिले सारा दिन एक साथ रहे ,व शाम को लड़के ने चंदा को उसके घर बहार छोड़ दिया ,
दोनों बहुत खुश थे ,लड़के की ख़ुशी का तो बस पूछो मत ,सुंदर,पढ़ीलिखी ,अंडरस्टैंडिंग , सूरज को तो ऐसा लग रहा था की जैसे धरती का वह सबसे भाग्यशाली इंसान है ,
अगले १४ दिन तक रोज बहार मिले ,घूमे ,शॉपिंग की ,बाते की। सूरज को इन १४ दिनों में एक बार भी ऐसा नहीं लगा की कुछ गड़बड़ है इस लड़की में या इसके दिमाग मै , या इसके परिवार में ,
फिर ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की किस बात की वजह से आज २0 साल बाद भी उस हैंडसम स्मार्ट लड़के ने दुबारा शादी नहीं की ?
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात के , आज २५ साल बाद भी एक खौफ है उस लड़के के मन में .,
शादी बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न हुयी , लड़की सिर्फ औपचारिकता वाला थोड़ा सा रोई व ख़ुशी ख़ुशी डोली में बैठ लड़के के घर आगयी ,
घर में कुछ रीती रिवाजो को पूरा करने के बाद लड़के व लड़की को उनके कमरे में भेज दिया गया, व परीवार के लोग आपस में बैठ कर बाते करने लगे ,परन्तु कुछ देर बाद कुछ ऐसा हुआ की जो आज तक उस परिवार के जेहन से बहार निकल पाया है ,वो खोफ जो उस रात की घटना ने उन लोगो व उन सब में भर दिया है जिस जिस इस घटना को सुना को सुना। पर
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की आज २0 साल बाद भी उस हैंडसम स्मार्ट लड़के ने दुबारा शादी नहीं की ?
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की आज २0 साल बाद भी एक खौफ है उस लड़के के मन में ,
अभी कुछ ही देर हुयी होगी जब सूरज व चंदा कमरे में गए , सूरज ने कपडे बदले व पलंग पर बेटी चंदा के पास जा कर बैठ गया , बस उसके बाद तो जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ,
लड़की बोल रही थी और लड़का उसको पूछ रहा था की वो ऐसा क्यों कर रही है। कुछ देर के बाद लड़का कमरे से बाहर आया उसका चेहरा उतरा देख ,पीला चेहरे का देख घर वाले सब घबरा गए ,लड़की ने अंदर से कुण्डी लगा ली ,
घर वालो ने उसे पास बिठाया ,और पूछा की क्या हुआ ,तो लड़के के मुँह से आवाज़ नहीं निकल रही थी ,उसे पानी पिलाया ,ढांढस बंधाया ,और कहा की विस्तार से बताये की क्या हुआ ,तो उसने बताया उसे परिवार वालो के भी होश उड़ गए ,
उसने बताया की जैसे ही वह पलंग पर जा कर उसके पास बैठा ,वो छलांग लगा कर पंलग से नीचे कूदी ,और अपने बाल खोल लिए और मुँह पर लगी लिपस्टिक तो हाथो से बहार की तरफ फैलाया ,और आवाज एक दम भारी हो गयी उसकी और बोली
में काली हु काली , तू मेरे साथ बैठेगा ,मुझे छुएगा ,संबंध बनाएगा ,में तेरा खून पि जायूँगी , में जैसे ही कुछ बोलने लगा बोली सीधे बात मत कर मोबाइल पर बात कर मेरे से ,
मेने मोबाइल कॉल लगायी , बोली सुन खिड़की के बहार देख ,मेने देखा तो कुछ मुश्टण्डे ,हाथ में रिवॉल्वर ले कर खड़े थे ,
,फिर बोली कल तक २५ लाख दे मुझे नहीं तो में कल पुलिस में केस दर्ज करायूंगी की तूने मेरे साथ जबदस्ती करने की कोशिश की ,और कहा की तेरे रिश्ते दार भी मुझ से संबंध बनाएंगे ,क्योकि तुजे जितना दहेज कहा था तू नहीं लायी ,और उसके बाद में इसी घर में रह कर लोगो को मरवा ढूँगी ,फिर करोडो की जायदाद मेरी होगी ,
सारा परिवार सदमे में आ गया ,आखिर सर्वसहमति फैसला हुआ की २५ लाख दे दिए जाये व जान छुड़ाई जाये ,
२५ लाख अगले दिन दे दिए , व तब से अब तक लड़का सदमे में है ,व दुबारा शादी नहीं की आज २० साल हो गए है इस घटना के को हुए हुए।
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की आज २५ साल बाद भी उस हैंडसम स्मार्ट लड़के ने दुबारा शादी नहीं की ?
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की आज २५ साल बाद भी एक खौफ है उस लड़के के मन में
ऐसा क्या हुआ उस शादी की पहली रात की इस घटना के आज २0 साल बाद भी उस हैंडसम स्मार्ट अमीर लड़के ने दुबारा शादी नहीं की ?
when three people live together such a relationship is called throuple relation ship,Throuple word originated from triple and couple,in such a relation ship three people live together like not couples but triples ,with great mutual understating,trend of throuple is increasing in many countries.for some it may be a great awkward type relationship,but it is increasing.
those who accept to live in such a throuple relationship accept that they will live under one roof like couple,two men one woman,or one man two women,
such a relationships have become the hot talk of the world these days .they live like couples .there are no specific guidelines in such a relationship,just three people decide to live together like couples,they just decide to live in deep relation . this is the only necessary rule in throuple relationship.
there might be some pros and cons of such relationships,
अ मिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद हुए ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर कर भरे पड़े थे। आमिर खान के घर पर ED छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 5 पेटियों में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे पड़े थे।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने छापे में अमीर खान से बड़ी मात्रा में रुपये बरामद किये हैं। यह कार्रवाई कोलकाता (Kolkata) में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर की गईहै
छापेमारी में घर से 17 करोड़ रुपये से अधिक रकम बरामद हुइ ,। घर में , 5 पेटियों में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। यह छापा आमिर खान कोलकता निवासी (Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित घर में की गई. छापेमारी शनिवार की सुबह शुरू हुई. नकदी की गिनती देर रात तक जारी रही। ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी उपस्तिथ था।
यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट तहत की गई थी। . फेडरल बैंक (Federal Bank) के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में की गई शिकायत के आधार पर आमिर खान कोलकता निवासी सहित अन्य के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था.
मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) संबंधित चल रही थी उसी सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत ED ने ये छापेमारी की .फेडरल बैंक (Federal Bank)के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष जो शिकायत थी उस के आधार पर आमिर खान और कई दूसरे लोगों के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन (Park Street Police Station) में FIR दर्ज किया गया था.
जांच एजेंसी ने बताया, “आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application) को लॉन्च किया था . इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिये गये फिर उनके वॉलेट में कैश भेजे गये. जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वो इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे कमा सकते हैं तो वो पैसे लगाने लगे.
जांच एजेंसी ने बताया कि यूजर्स का भूतबसरा पैसा इस एप्लीकेशन में लग गया और अच्छी खासी रकम इकट्ठा हो गयी अचानक उस के बाद, ऐप से निकासी पर रोक लग लग गयी , ये कहा गया की सिस्टम अपग्रेड हो रहा है। व साडी जानकारी सर्वर से डिलीट क्र दी ,धीरे धीरे उसेर्स को समझ आया की कुछ बड़ी गड़बड़ है ,ये लोग नकली खातों का इस्तमाल क्र रहे थे।
किस दिन क्या दान करे ?
ज्योतिष शास्त्र दान से पाप का नाश मानता है ,किस ग्रह के लिए कोनसी वास्तु दान दे सकते है।
शास्त्रों में बताया गया है कि दान करने से सुख-शांति एवं धन संपत्ति का लाभ मिलता है। लेकिन लाल किताब कहता है कि दान भी मुसीबत में डाल सकता है। जो ग्रह कुण्डली में मजबूत स्थिति में हों उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए। मजबूत ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करने से ग्रह कमज़ोर हो जाता है, और उस ग्रह से संबंधित शुभ फलों में कमी हो जाती है। लाल किताब में दान संबंधी विशेष दिशा-निर्देश हैं।
अपनी श्रद्धानुसार एक या उससे अधिक वस्तुओं का दान ग्रहो के तयवार को किसी गरीब अथवा जरुरतमंद को करना चाहिए दान का बखान व उल्लेख कभी नहीं करना चाहिए ,इससे पुण्य कम हो जाता है व कार्य भी सिद्ध नहीं होता है।
कुंडली में गुरु (jupiter )
गुरुवार के दिन,गुरु की ,दादा की व भगवान विष्णु की विशेष रूप से सेवा व पूजा करनी चाहिए. इनके आशीर्वाद से मनुष्य को सभी तरह की दुःख व परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। यदि किस्मत साथ नहीं दे रही है ,समस्याएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।
हिंदू शास्त्रों में गुरूवार को सुख समृद्धि व् धन के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु की आराधना के लिए गुरूवार का दिन शुभ माना गया है। गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। गुरुवार को लक्ष्मी-नारायण दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच मनमुटाव व् दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन की कमी दूर होती है।
जीवन में कई बार इस तरह की परेशानियां आती हैं जिनका हम चाहते हुए भी हल नहीं निकल पाते है। कुछ समस्याएं का कड़ी मेहनत करने पर भी फल नहीं मिलता। सही जीवनसाथी नहीं मिल रहा होता। घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याये गुरुवार को पूजा करने से दूर होती है। अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी उतनी तरक्की नही कर सकता जितनी उसमे क्षमता होती है । गुरु को दादा ,धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है। कुंडली में गुरु तीन घरो का स्वामितत्व रखता है व गुरु की तीन दृष्टि होती है ,गुरु सुरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ,
गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान मंदिर में करना शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे ,धन ,आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप दान नहीं कर सकते हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी।
तो चलिए जानते हैं गुरुवार के इन उपायों के बारे में…
गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)
- सुबह तड़के उठकर स्नान करें।
- स्नान के बाद ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का मानसिक जाप भी करें।
-कोई एक
“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का मानसिक जाप जरूर करें।
गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें।
- गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।
- स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें। कमर के नीचे नहीं ,
- स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।
- भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।
- अपने माथे पर हल्दी, पीले चंदन या केसर का तिलक धारण करें।
- भगवान बृहस्पति को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन मंदिर में पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।
- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ चींटियों को डाले
- इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।
- गुरुवार के दिन न कर्ज दे न ले
- अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।
बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ग्रहों की मित्रता
मित्र
1.सूर्य के मित्र – वृ. मं चन्द्र
2.चंद्रमा के मित्र – सूर्य बुध
3.मंगल के मित्र – सू. च. वृ.
4.बुध के मित्र – सूर्य, शुक्र, राहु,
5.बृहस्पति के मित्र – सू. च. मं
6.शुक्र के मित्र – श. बु. के.
7.शनि के मित्र – बुध-शुक्र-राहु
8.राहु के मित्र – बु. श. के.
9.केतु के मित्र – शु. राहु
शत्रु ता
➖➖➖
1.सूर्य – शुक्र, शनि, राहु
2.चन्द्र – केतु, राहु
3.मंगल – बुध, केतु
4.बुध – चंद्रमा
5.बृहस्पति – शुक्र, बुध
6.शुक्र – सूर्य , चन्द्र, राहु
7.शनि – सूर्य , चन्द्र , मंगल
8.राहु – सूर्य , शुक्र, मंगल
9.केतु – चन्द्र , मंगल
सामान्य
प
सूर्य- बुध
चन्द्र – शुक्र, शनि , मंगल , बृहस्पति
.मंगल – शुक्र, शनि
बुध – शनि , मंगल, बृहस्पति, केतु
बृहस्पति – रा. के. शनि
शुक्र – मं, बृहस्पति
शनि- केतु ,बृहस्पति
राहु – बृहस्पति , चंद्रमा ,
.केतु – वृ. श, बु. सू
तात्कालिक मित्रता- शत्रुता
मित्रता
कुंडली में 2, 3, 4, 5, 10, 11, 12, में बैठे ग्रह तात्कालिक मित्र होते है।
शत्रु
1, 5,6,7, 8 एवं भावों में बैठे ग्रह आपस में शत्रु होते है।
नोट
किसी भी खाने को खाना – 1मान कर मित्रता –शत्रुता के लिए यही सूत्र लगये
********************************************************************
If there is a 3,7,or 11 number in the first house of the horoscope it means the persons ascendant is influenced with Airy zodiac sign ,such people are, beautiful, full of courage and qualities ,dynamic, flirty, Smart ,keen and curious, great artist writer charmer , communicator, don't take rest until work gets completed,,, day dreamer, build castle in the air , expects more form others, do not learn from there failures start again with same zeal and vigor,
new ideas always float in their mind ,love to live in action and motion ,air signed people bring fresh air , to breath in stale monotonous situation and bring smiles on the faces of people by their encouragement to left hearted people ,very stubborn, can solve social and other problems in a decent way, people know and understand the good qualities of airy sign people but don't admit before them ,instead feel jealous 'airy sign people will help you to expend your business, books ,friends circle, mind intellect can't stay at one place for long time ,