Monday 19 August 2019

अपनी कुंडली में गज केसरी योग ,लक्ष्मी योग , का निर्माण स्वयं करे

 astro             jyotish                  coaching                   kid's story                  Best home remedies

आप अपनी कुंडली में  गज केसरी योग ,लक्ष्मी योग , का निर्माण स्वयं कर  सकते है ,,,,,,,,,,,











यह आर्टिकल उन लोगो के लिए है 

1 जो प्रकृति में मनुष्य द्वारा पैदा की गई जटिलताओं को सुलझाने में अपना योगदान देना चाहते है         दिल से , सिर्फ ऊपर ऊपर से नहीं। 
2 जिनको  ज्योतिष में रूचि है। 
3 जो समाज में अपना योगदान देना चाहते है। 

जिनके साथ ऐसा नहीं है वो इसे पढ़  कर  अपना कीमती समय व्यर्थ न करे। 



                     अगर आपकी कुंडली में गजकेसरी योग नहीं है।  लक्ष्मी योग नहीं है ,तो यह सादारण सा कार्य कर  के इन योगो का निर्माण स्वम कर  सकते है।


गारंटीड 100%
रुके हुए काम ,बिगड़े हुए काम,उलझे हुए काम ,न बनते काम ,बनने की ,सुधरने,की राह पर एक दिन में आ जायेंगे, 24 घंटे में पोस्टिव सिग्नल मिल जाएगा,,हाँ, पूरी तरह से बनने में हो सकता है थोड़ा सा समय लग जाये,पर काम बनेगा जरूर ,बशर्ते,provided, काम कोई गलत नियत वाला नही होना चाहिए,
ओर इसकी फीस है 00000 rs
आपकी इंवेज़तमेंट,  10 से 50 पैसे,
समय की इंवेज़तमेंट 5 से 60 मिनट,
बाकी श्रद्धा,नियत, इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी जल्दी चाहते हो काम हो ,
तो कितने लोग मन से तयार हो इस उपाय को करने के लिए।
Purely Religion इन the लाइट ऑफ साइंस, 
one day i was pondering over that what i can do for my mother nature before i leave this earth,suddenly an idea fleshed in my mind ,I blended it with astro and religion , after few days I was taken aback when I got   the  pleasant   results of the work ,
I thought it ,i did  it  ,and had not expected  any fruit, 

 but when I did it ,I got the unexpected sweet fruit,
Then I decided to tell every body for the betterment of the humanity . 

Ritesh Nagi

Mene to ese hi kuch soch kr kiya ,muje jo फल मिला,में बता नही सकता ,
नो तन्त्र मन्त्र
शुद्ध रूप से वैज्ञानिक सोच का धर्म मे मिश्रण,
कोंन कोन तयार है ,हां करने के बाद पीछे नही हटना ,ये पहले गीता को हाथ मे लेकर खुद से प्रण कर लेना ,
















बहुत ही आसान  काम है  जिसे करने से आप अपनी कुंडली में गज  केसरी योग +,लक्ष्मी योग  का निर्माण कर सकते हैं जो दिखाई तो नहीं देगा परंतु उसका फल आपको  तुरंत  मिलना शुरू हो जायेगा और निरंतर मिलता ही चला जाएगा और वह सिर्फ फल आपको ही नहीं मिलेगा वह आप की पीढ़ियों तक को मिलता चला जाएगा।

प्रकृति को अपनी पीढ़ियों के लिए बचाने  में अपना योगदान दे सकते है।


आजकल शहरों में एक प्रचलन चल गया है कि पेड़  के जड़ो के पास के स्थान की  कवरिंग कर दी जाती है जिससे कि पेड़ों की जड़ों तक पानी जा ही नहीं पाता है।
ऐसी स्थिति आपको सैकड़ों नहीं हजारों नहीं लाखों जगहों पर देखने को मिल जाएगी।
मंदिरों में , मुहल्लों  में राह चलते हुए कहीं भी आपको ऐसी स्थिति देखने को मिल जाएगी।



ब आप को करना क्या है,हर समय अपना कोई भी बाहर का काम करते समय ऐसे पीपल के वृक्ष ,बरगद के नीम के या फिर कोई भी ओर हो
पर मुख्यता पीपल के ढूंढो जो सूख रहे है,जिनकी छाल सूख रही है,जिनके चबूतरे को इस प्रकार cemented कर दिया गया है कि उनकी जड़ो में पानी नही जा रहा है,जो सड़क के किनारे या कंही पर भी है पर उपेक्षित है,ऐसे वृक्षो की सेवा आरभ करो देखो फिर कैसे अप्रत्याशित शुभ लाभ मिलने शुरू हो जायेगे,
ये एक इंवेज़तमेंट कि तरह काम करेगा ,आपका ऐसे पीपल का ध्यान रखना,जिससे आप की कुंडली मे कंही पर भी बैठे सूर्य ,मंगल, चन्द्र, बुध,गुरु ,शुभ फल देने लग जायेंगे,शुभ भी ऐसा की आप ने कभी कल्पना भी नही की होगी,
पोस्ट को शेयर करना न भूले
कमेंट के रूप में अपनी प्रतिक्रिया अवस्य दे,,,
धन्यवाद




सरकार को , एमसीडी , डीडीए  को  इन लोगों को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि क्या हो रहा है और क्या नहीं इसका क्या बेड इफेक्ट बाद में जाकर आने वाली पीढ़ियों को झेलने पड़ेगे।
उन्हें तो सिर्फ इस बात की पड़ी होती है  की टेंडर निकालो टेंडर पूरा करो सड़कें पक्की कर दो सड़कों की साइड  पक्की कर दो जो भी खाली जगह बची है सारी पक्की कर दो।
जिन पेड़ों को उचित मात्रा में पानी नहीं मिलता है उनकी जो छाल होती है वह सूख कर गिरनी शुरू हो जाती है। 
इस बात को आप यु कह सकते है की पेड़ बहुत बड़ी परेशानी दुःख से गुजर रहा होता है ,बस  वो अपनी परेशानी दुःख किसी से कह नहीं सकता।

अब आपको करना क्या है आपको जहां कहीं भी ऐसी स्थिति दिखाई दे आप वहां अपनी पूरी कोशिशें लगा दीजिए , कि उस पेड़ के पास इस तरीके से जगह बना दी जाए की  अगर लोग उसमें पानी डालें तो उसकी जड़ों में जाए अगर बरसात हो तो बरसात का सारा पानी उसके अंदर जाए  ,जमीन के अंदर उस रास्ते से जाएं
आपका यह कर्म , आपकी यह इन्वेस्टमेंट आपको जब रिटर्न देनी शुरू करेगी तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप को कितना फायदा कितना लाभ होगा यह आपकी एक ऐसी  इन्वेस्टमेंट होगी जो आप ने कर दी और और अब इसका लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी मिलता चला जाएगा।
उनके लिए अपनी प्रकृति के लिए जो अनमोल कार्य करेंगे उसका तो कुछ कहा ही नहीं जा सकता


एक पार्क में एक बरगद का पेड़ गिर गया लेकिन अभी वह इस स्थिति में था कि अगर उसे खड़ा कर दिया जाए तो वह बचा रह सकता था
इसके लिए हमने पार्क के माली को बोला
वाली अपने साथ दो-तीन वाली और लेकर आया और उसने क्या किया उस पेड़ की सारी पत्नियां काट दी कहता है कि पेड़ बहुत भारी ,है खड़ा करने में दिक्कत होगी।

अगले दिन सुबह जब हम उठे तो हमने क्या देखा कि वह पेड़ व् हां पर है ही नहीं है माली व उसके  साथियों ने मिलकर क्या  किया उसको काट कर ले गए।
 इन लोगों की आदत बन गई है यह पेड़ों को बचाना नहीं चाहते इन्हें तो बस पता लगना चाहिए कि कहीं से लकड़ी मिल सकती है यह तुरंत आएंगे और उठाकर उस पेड़ को काट कर ले जाएंगे और वहीं आप इन्हे  कोई और काम बोलिए तो 8 ,10  ,15 , 20 दिन महीने तक सुनवाई नहीं होगी।
सर्दियों में यह आते हैं पेड़ों की छंटाई के नाम पर पेड़ पूरा का पूरा ही काट कर चले जाते हैं क्योंकि इनका  उद्देश्य यह है ही नहीं है क्या में पेड़ों को बचाना है इनके दिमाग में तो सिर्फ यह चल रहा होता कि किस तरीके से उसकी लकड़ी काटी जाए और तुरंत बेच दी  जाए।


सजग है तो आप इन को ऐसा नहीं करने देंगे
आज के बाद आप ध्यान रखी आपको जहां कहीं भी दिखाई देगी किसी पेड़ के पास जगह बनाई जा सकती है जहां से एक ही पानी जमीन के अंदर जा सकता है चाहे वह इंसान डाले या फिर बरसात का पानी हो जा किसी भी प्रकार का और पानी हो
तो आप यकीन मानिए यह जो आप मंगल चंद्र का मेल करवाएंगे
तो आपके कर्मों के द्वारा जो आपकी कुंडली में गजकेसरी योग का निर्माण हो जाएगा जिसका फल आपको उस योग से ज्यादा मिलेगा जो जिसकी कुंडली में होता है लेकिन उसकी स्थिति के भाव के कारण से उतना लाभ नहीं मिल पाता
इन्वेस्टमेंट्स करनी शुरू कर दी तो आप यकीन मानो ऐसा आशातीत लाभ प्राप्त होना शुरू हो जाएगा कि आपको तो चकित रह जाएंगे ऐसा क्या किया है मैंने जिसकी वजह से मुझे ऐसे लाभ मिलने शुरू हो गए हैं
आप
प्रकृति के प्रति एक कदम उठाइए आप देखिएगा
कैसे सॉरी प्रकृति
उन परिस्थितियों को सुलझाना शुरू कर देती है जिन को सुलझाने के लिए पता नहीं कब से प्रयत्न कर रहे थे


जितने भी पीपल मंदिरों में लगे हैं
अधिकतर स्थानों पर उन्हें इस तरह से सीमेंटेड कर दिया गया है कि पानी उनकी जड़ों तक तो जाता ही नहीं है बस पेड़ के तने पर पड़ता रहता है और वहीं पर फफूंद जम जाती है ,
 लॉग आंखें बंद करके   मूढ़ मति मानवो  की तरह बस पानी चढ़ाई जा रहे हैं कि आज  शनिवार है आज जल चढ़ाना है सोमवार है जल चढ़ाना है
मैंने एक-दो स्थानों पर कोशिश की कि मैं उसके आसपास की जगह को खाली करवा सकूं
 कंही पर मैं सफल हुआ लेकिन कंही  पर मैं सफल नहीं हो पाया
पर मैं प्रयत्न करना छोडूंगा नहीं
मैं उम्मीद करता हूं कि आप भी खूब प्रयत्न करेंगे और मेरी इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करेंगे ताकि लोगों में जागृति आ सके
हमारी  सोई हुई सरकार एमसीडी डीडीए भी जागृत हो और इस कार्य को करें क्योंकि यह कार्य उनका ही है उन्होंने ही यह गलत कार्य किया है कि हर खाली जगह को सीमेंटेड कर दिया है।









       astro             jyotish                  coaching                   kid's story                  Best home remedies





Kalyan Gems and Rashi stones


अपनी कुंडली में गज केसरी योग ,लक्ष्मी योग , का निर्माण स्वयं करे 

Riteshnagi.blogspot.com 
How to find the difference between Real and fake pearls.




IMPORTANT LINKS 

दोस्ती इतनी कमज़ोर नही होनी चाहिए कि,,,,    
Beautiful poem of munshi prem chand 


तेरे मासूम सवालो का में क्या जवाब दूRiteshnagi.blogspot.com

snake-flower
दोहे
A: MY BEST

RARE GEMS अनमोल हीरे
BEAUTIFUL AND POWERFUL QUOTES

रब नु प्या धोखा देना वे

हकीकत का फ़साना है /MY ORIGINALS/12/05/16

मेरी प्यारी चिड़िया /lost sparrows

REALITY / SEE WHAT IS TRUTH

SLIDE SHOW

History of medicine

ONLINE COACHING:

मै और मेरे पिता

words-to-improve-yourenglish

GOD YOU ARE GREAT

मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन

riddles,,,,पहेलियाँ

एक काम भगवान् भी नही कर सकता


Riteshnagi.blogspot.com 



B:
excellent stories/RELIGION

दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना

कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है

कमाल

पाप का फल किसके खाते में डालू / KARMA PHILOSOPHY

घमण्ड / BOAST / PROUD

घमण्ड (2 )/ BOAST-2/ PROUD-2



पति पत्नी के प्यार की एक अनोखी दिल को छूने वाली सच्ची कहानी



Riteshnagi.blogspot.com

C:

KIDS STORIES /MY ORIGINALS

टोपी वाला और बंदर की नई कहानी /KIDS STORIES / MY ORIGINALS


मेरा फर्ज /KIDS STORIES / MY ORIGINALS

हाथी दादा /KIDS STORIES / MY ORIGINALS

सात रतन

बुरा ना मानो सावन है


जल प्रदूषण / water pollution (POEM)

Riteshnagi.blogspot.com


D: ASTRO/jyotish

मोती जो आप पहनते हैं वह आपको उतना लाभ क्यों नहीं देता जितनी कि आप उससे उम्मीद करते हैं
गोलू योग
कब बरसेगा सर्वाधिक धन आप की किस्मत में जानने का सटीक तरीका

आज 29 नवंबर 2018 काल भैरव जयंती है
पेड़ की जड़ें और ज्योतिष
स्कंदमाता
कोनसे ग्रह शादी के रिश्तो और"लव-रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होते है
राशिया व उन के मालिक ग्रह

ASTRO +VASTU BEST REMEDIES FOR ASTRO +VASTU PEACE AND PROSPERITY IN LIFE

बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)

गृहस्थ की सुख ,शांति व समृद्धि लिए काम की बाते

लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का अचूक मन्त्र/Aastha nagi

कुण्डली में विष योग

KALYAN ASTROLOGY

अब कोई ग्रह आपको तंग नही करेगा (jyotish) greh dosh nivarn

नवग्रह कवच ( jyotish) Armour for nine planets

 यह कुछ जरुरी बाते है जो हमे जरूर पता होनी चाहिए

   अपार धन सम्पति प्राप्त करवाने वाले सावन के शनिवार

  जन्म तिथि से अपने बारे में जाने

 रोग व उनके लिए रत्न व उपरत्न (1)

  पंच महापुरुष योग

कालसर्प दोष,बिल्कुल भी न डरे

ज्योतिष संबंधित चित्र

पितृदोष / pitr dosh


Riteshnagi.blogspot.com

E: Tech
 


HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400

How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc

How to combine two or more videos using windows movie maker.

HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE

HOW TO PUT WATER MARK ON PICTURE USING POWER POINT




Riteshnagi.blogspot.com

F: Home remedies


SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease
surest Home remedies to cure pneumonia
surest home remedy to quit smoking and drinking
पीलिया के लिए घरेलू इलाज / surest simplest swift home remedy to cure jaundice
कब हम होंगे समझदार
B P की समस्या को कहे बाये बाये,,SAY bye bye to BP



Riteshnagi.blogspot.com

S:  OUR SITES

     http://NEETUNAGI.BLOGSPOT.COM
     http://AASTHANAGI.BLOGSPOT.COM

     http://WWW.KALYANASTROLOGY.COM
     http://secrets99.blogspot.com
       learn english
      https://rnagi.blogspot.in/
      mind blowing carft

 

Riteshnagi.blogspot.com

No comments:

Post a Comment