काल भैरव
आज 29 नवंबर 2018 काल भैरव जयंती है
भैरव शिव जी के ही रूद्र रूप मने जाते है ,भगवान शिव की तंत्र साधना में भैरव जी की पूजा का विशेष महत्व है
भैरव जी को भगवान शिव का पुत्र भी माना जाता है
भैरव जी को भगवान शिव का पुत्र भी माना जाता है
ऐसा माना जाता है कि जो शिव के मार्ग पर चलता है उसे भैरव कहा जाता है
भैरव की उपासना से डर का भय का और अवसाद का,परेशनियो का नाश होता है व्यक्ति को बहुत साहस मिल जाता है व्यक्ति बहुत ही ज्यादा निडर हो जाता है
शनि और राहु की बाधाओं से परेशानियों से मुक्ति के लिए भैरव की पूजा का विशेष महत्व होता है व यह पूजा अचूक मणि जाती है
राहु अगर समस्या दे रहा हो तो रविवार को भगवान शिव को मीठी रोटी और शरबत अर्पित करना चाहिए,या फिर फिर
भगवान भैरव को मीठी रोटी व शरबत अर्पित करना चाहिए
रूद्र भैरव
भैरव कौन है और इनकी उपासना का महत्व क्या है
मार्गशीर्ष के महीने में रात के समय में अष्टमी के समय भैरव की विशेष उपासना की जाती है इस बार जो कालाष्टमी है काल भैरव की जो अष्टमी है इस बार 29 नवंबर को मनाई जाएगी
काल भैरव की पूजा का विधान क्या है
भगवान भैरव के अलग-अलग स्वरूप क्या है और उनकी विशेषता क्या क्या है
भगवान भैरव के तमाम स्वरूप और रूप बताए गए हैं जैसे कि
असितांग भैरव
असीतांग भैरव,, रूद्र भैरव, बटुक भैरव, काल भरव
विशेष रूप से बटुक भैरव और काल भैरव स्वरूप की पूजा की जाती है इनकी पूजा सर्वोत्तम मानी जाती है
बटुक भैरव भगवान जी का बाल रूप है उन्हें आनंद भैरव भी कहते हैं इस आप इस बाल रूप की उपासना करते हैं तो उपासना शीघ्र ही फलदाई होती है
काल भैरव भगवान शिव का साहसिक व युवा रूप है शत्रु से मुक्ति संकट और मुकदमा में विजय मिलती है कोर्ट कचहरी आदि मुकदमों में विजय प्राप्त होती है
बटुक भैरव
असितांग भैरव और रूद्र भैरव की उपासना अति विशेष मणि जाती है
इस उपासना से मुक्ति मोक्ष और कुंडली जागरण होता है और इसे मुक्ति मोक्ष और कुंडली जागरण के लिए ही प्रयोग किया जाता है इस प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है
इस उपासना से मुक्ति मोक्ष और कुंडली जागरण होता है और इसे मुक्ति मोक्ष और कुंडली जागरण के लिए ही प्रयोग किया जाता है इस प्रकार की सिद्धियां प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है
भगवान भैरव की जयंती के दिन भगवान भैरव की उपासना किस प्रकार से करनी चाहिए
सांये काल में भैरव जी की पूजा करें इनके सामने सरसों के तेल का बड़ा सा दीपक जलाएं इसके बाद उड़द या दूध से बनी हुई वस्तुएं प्रसाद के रूप में अर्पित करनी चाहिए अगर विशेष कृपा प्राप्त करनी है तो शरबत या सिरका अर्पित करें
जो लोग तामसिक पूजा करते हैं वह भगवान भैरव जी को मदिरा अर्पित करते हैं सामाजिक समानता भगवान भैरव को शरबत अर्पित करना ही बेहतर होगा
प्रसाद अर्पित करने के बाद भैरव जी के मंत्रों का जाप कीजिए
प्रसाद अर्पित करने के बाद भैरव जी के मंत्रों का जाप कीजिए
भैरव की पूजा के दौरान सावधानियां क्या क्या है गृहस्त लोगों को भगवान भैरव की तामसीक पूजा नहीं करनी चाहिए इस बटुक भैरव की पूजा करें नार्मल पूजा करे
मांस मदिरा के साथ गृहस्त लोगों को भगवान भैरव की पूजा नहीं करनी चाहिए
मांस मदिरा के साथ गृहस्त लोगों को भगवान भैरव की पूजा नहीं करनी चाहिए
काल भैरव की पूजा कभी भी किसी के नाश के लिए ना करें,वर्ण अपना भी नुक्सान होता है
काल भैरव की पूजा कभी भी किसी योग्य गुरु के संरक्षण के बगैर ना करें
ओ जाने के लिए काल भैरव की साधना करना चाहते हैं
काल भैरव भगवान भैरव के विशेष मंत्र
1. बुधवार या गुरुवार, रविवार, के दिन एक रोटी लें। इस रोटी पर अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली से तेल में डुबो कर एक लाइन खींचें। यह रोटी किसी भी दो रंग वाले कुत्ते को खाने को दो कुत्ता अगर यह रोटी खा लें तो समझना आपको भैरव नाथ का आशीर्वाद मिल गया। अगर कुत्ता रोटी सूंघ कर आगे बढ़ जाए तो इस क्रिया को जारी रखें लेकिन सिर्फ हफ्ते के इन्हीं तीन दिनों में (, बुधवार या गुरुवार ,रविवार)। यही तीन दिन भैरव नाथ के माने गए हैं।
2. उड़द के पकौड़े शनिवार की रात को कड़वे तेल मेंतले और रात भर उन्हें ढंककर रखें। सुबह तड़के उठकर किसी से कुछ बोलें बिना घर से निकले और रास्ते में मिलने वाले पहले कुत्ते को खिलाएं। याद रखें पकौड़े डालने के बाद कुत्ते को पलट कर ना देखें। यह सिर्फ रविवार के लिए हैं।
3. शनिवार के दिन किसी ऐसे भैरव नाथ जी का मंदिर खोजें जिन्हें लोगों ने पूजना छोड़ दिया हो वंहा पर दीपक जलाये । रविवार की सुबह सिंदूर, तेल, नारियल, पुए और जलेबी लेकर पहुंच जाएं। मन लगाकर उनकी पूजन करें। बाद में 5 से लेकर 7 साल तक के बटुकों यानी लड़कों को चने-चिरौंजी का प्रसाद बांट दें। साथ लाए जलेबी, नारियल, पुए आदि भी उन्हें बांटे। याद रखिए कि अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।
4. हर गुरुवार कुत्ते को गुड़ खिलाएं।
5. किसी कोढ़ी, भिखारी को मदिरा की बोतल दान करें।
6. सवा किलो जलेबी बुधवार के दिन भैरव नाथ को चढ़ाएं और कुत्तों को खिलाएं।
7. शनिवार के दिन कड़वे तेल में पापड़, पकौड़े, पुए जैसे विविध पकवान तलें और रविवार को गरीब बस्ती में जाकर बांट दें।
8. रविवार या शुक्रवार को किसी भी भैरव मंदिर में गुलाब, चंदन और गुगल की खुशबूदार 33 अगरबत्ती जलाएं।
9. पांच नींबू, पांच गुरुवार तक भैरव जी को चढ़ाएं।
10. सवा सौ ग्राम काले तिल, सवा सौ ग्राम काले उड़द, सवा 11 रुपए, सवा मीटर काले कपड़े में पोटली बनाकर भैरव नाथ के मंदिर में बुधवार के दिन चढ़ाएं।
astro jyotish coaching kid's story Best home remedies
Riteshnagi.blogspot.com
IMPORTANT LINKS
दोस्ती इतनी कमज़ोर नही होनी चाहिए कि,,,,
Beautiful poem of munshi prem chand
तेरे मासूम सवालो का में क्या जवाब दूRiteshnagi.blogspot.com
snake-flower
दोहे
A: MY BEST
RARE GEMS अनमोल हीरे
BEAUTIFUL AND POWERFUL QUOTES
रब नु प्या धोखा देना वे
हकीकत का फ़साना है /MY ORIGINALS/12/05/16
मेरी प्यारी चिड़िया /lost sparrows
REALITY / SEE WHAT IS TRUTH
SLIDE SHOW
History of medicine
ONLINE COACHING:
मै और मेरे पिता
words-to-improve-yourenglish
GOD YOU ARE GREAT
मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन
riddles,,,,पहेलियाँ
एक काम भगवान् भी नही कर सकता
Riteshnagi.blogspot.com
B:
excellent stories/RELIGION
दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना
कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है
कमाल
पाप का फल किसके खाते में डालू / KARMA PHILOSOPHY
घमण्ड / BOAST / PROUD
घमण्ड (2 )/ BOAST-2/ PROUD-2
पति पत्नी के प्यार की एक अनोखी दिल को छूने वाली सच्ची कहानी
Riteshnagi.blogspot.com
C:
KIDS STORIES /MY ORIGINALS
टोपी वाला और बंदर की नई कहानी /KIDS STORIES / MY ORIGINALS
मेरा फर्ज /KIDS STORIES / MY ORIGINALS
हाथी दादा /KIDS STORIES / MY ORIGINALS
सात रतन
बुरा ना मानो सावन है
जल प्रदूषण / water pollution (POEM)
Riteshnagi.blogspot.com
D: ASTRO/jyotish
आज 29 नवंबर 2018 काल भैरव जयंती है
पेड़ की जड़ें और ज्योतिष
स्कंदमाता
कोनसे ग्रह शादी के रिश्तो और"लव-रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होते है
राशिया व उन के मालिक ग्रह
ASTRO +VASTU BEST REMEDIES FOR ASTRO +VASTU PEACE AND PROSPERITY IN LIFE
बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)
गृहस्थ की सुख ,शांति व समृद्धि लिए काम की बाते
लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का अचूक मन्त्र/Aastha nagi
कुण्डली में विष योग
KALYAN ASTROLOGY
अब कोई ग्रह आपको तंग नही करेगा (jyotish) greh dosh nivarn
नवग्रह कवच ( jyotish) Armour for nine planets
यह कुछ जरुरी बाते है जो हमे जरूर पता होनी चाहिए
अपार धन सम्पति प्राप्त करवाने वाले सावन के शनिवार
जन्म तिथि से अपने बारे में जाने
रोग व उनके लिए रत्न व उपरत्न (1)
पंच महापुरुष योग
कालसर्प दोष,बिल्कुल भी न डरे
ज्योतिष संबंधित चित्र
पितृदोष / pitr dosh
Riteshnagi.blogspot.com
E: Tech
HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400
How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc
How to combine two or more videos using windows movie maker.
HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE
HOW TO PUT WATER MARK ON PICTURE USING POWER POINT
Riteshnagi.blogspot.com
F: Home remedies
SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease
surest Home remedies to cure pneumonia
surest home remedy to quit smoking and drinking
पीलिया के लिए घरेलू इलाज / surest simplest swift home remedy to cure jaundice
कब हम होंगे समझदार
B P की समस्या को कहे बाये बाये,,SAY bye bye to BP
http://NEETUNAGI.BLOGSPOT.COM
http://AASTHANAGI.BLOGSPOT.COM
http://WWW.KALYANASTROLOGY.COM
http://secrets99.blogspot.com
learn english
https://rnagi.blogspot.in/
Riteshnagi.blogspot.com
SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease
surest Home remedies to cure pneumonia
surest home remedy to quit smoking and drinking
पीलिया के लिए घरेलू इलाज / surest simplest swift home remedy to cure jaundice
कब हम होंगे समझदार
B P की समस्या को कहे बाये बाये,,SAY bye bye to BP
Riteshnagi.blogspot.com
G: poetry
1.poetry Shayari शायरी
2.BEST JOKES
3.my poems original
4.othe amla te hone ne nebere ओथे अमला ते होणे ने नाबेड़े
G: poetry
1.poetry Shayari शायरी
2.BEST JOKES
3.my poems original
4.othe amla te hone ne nebere ओथे अमला ते होणे ने नाबेड़े
Riteshnagi.blogspot.com
S: OUR SITES
http://AASTHANAGI.BLOGSPOT.COM
http://WWW.KALYANASTROLOGY.COM
http://secrets99.blogspot.com
learn english
https://rnagi.blogspot.in/
Riteshnagi.blogspot.com
surendr pandayes"s kismt connection
No comments:
Post a Comment