Friday, 9 June 2023

आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद


आमिर खान  के घर पर ED  को छापे  में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद हुए  पेटी  में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर कर  भरे पड़े थे। 



अ मिर खान के घर पर ED  को छापे में  बड़ी मात्रा में रुपये बरामद  हुए ट्रंक में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर  कर भरे पड़े थे। आमिर खान के घर पर ED छापे में  बड़ी मात्रा में रुपये बरामद 5 पेटियों  में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे पड़े थे। 

 प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने छापे में अमीर खान से  बड़ी मात्रा में रुपये बरामद किये  हैं। यह कार्रवाई कोलकाता (Kolkata) में एक व्यवसायी आमिर खान के घर पर की गईहै 

 

छापेमारी में घर से 17 करोड़ रुपये से अधिक रकम  बरामद हुइ ,। घर में , 5 पेटियों  में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। यह छापा आमिर खान  कोलकता निवासी (Aamir Khan) के गार्डन रीच स्थित घर में की गई. छापेमारी शनिवार की सुबह शुरू हुई. नकदी की गिनती देर रात तक जारी रही। ईडी की टीम के साथ बैंक अधिकारी और केंद्रीय बल भी उपस्तिथ था। 

 मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में  की गई थी। 

यह छापेमारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट  तहत की गई थी। . फेडरल बैंक (Federal Bank) के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में  की गई शिकायत के आधार पर आमिर खान  कोलकता निवासी सहित अन्य के खिलाफ पिछले  साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज किया था.

अमीर  खान  के घर पर ED छापे   में  बड़ी मात्रा में रुपये बरामद जो की 10  पेटियों  में 200-500 और 2000 के नोट ठूंस-ठूंसकर भर क्र रखे गए थे. 

आमिर खान के घर पर छापेमारी 

मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application)  संबंधित चल रही  थी उसी  सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत ED ने ये छापेमारी की .फेडरल बैंक (Federal Bank)के अधिकारियों द्वारा मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष जो शिकायत थी उस  के आधार पर आमिर खान और कई दूसरे लोगों के खिलाफ पिछले साल 15 फरवरी को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन (Park Street Police Station) में FIR दर्ज किया गया था.

गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए की थी धोखाधड़ी

जांच एजेंसी ने बताया, “आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन (Mobile Gaming Application)  को लॉन्च किया था . इस ऐप से पहले यूजर्स को कमीशन के साथ रिवार्ड दिये गये फिर उनके वॉलेट में कैश भेजे गये. जब यूजर्स को भरोसा हो गया तो वो इस गेमिंग ऐप्लिकेशन के जरिए अधिक पैसे कमा सकते हैं तो वो पैसे लगाने लगे.

लोगों को धोखा देकर कमाए पैसे

जांच एजेंसी ने बताया कि यूजर्स  का भूतबसरा पैसा इस एप्लीकेशन में लग गया और  अच्छी खासी रकम इकट्ठा  हो गयी अचानक उस  के बाद,  ऐप से निकासी  पर  रोक लग लग गयी , ये कहा  गया की सिस्टम अपग्रेड हो रहा है। व साडी जानकारी सर्वर से डिलीट क्र दी ,धीरे धीरे उसेर्स को समझ आया की कुछ बड़ी गड़बड़ है ,ये लोग नकली खातों का इस्तमाल क्र रहे थे। 

 

 


Friday, 5 May 2023

hari bol hari bol

Hari bol hari bol
Teri nhi khulegi pol
Nhi tu hoga danva dol
Tere baj jayenge dol

Hari bol hari bol
Hari ke rng bde hariyale
Usko bajte kismat vale
Ankho se mita de vo sb dundiyale
Masti se bhre hai uske pyale
Hari bol hari bol

Uske naam me bda hi ras hai
Jo bole vo uske bas hai
Fir tu jo chahe ussay karva le 
Chahe to lekh me mekh marvale
Hari bol. Hari bol
,,,,,,,,,,,,,,To bhi continued  { my originals }
C, D ,& ,C 
By Ritesh Nagi

Sunday, 17 April 2022

किस दिन क्या दान करे ?

                             किस दिन क्या दान करे ?

ज्योतिष शास्त्र दान से पाप का नाश मानता है ,किस ग्रह के लिए कोनसी वास्तु दान दे सकते है। 

शास्त्रों में बताया गया है कि दान करने से सुख-शांति एवं धन संपत्ति का लाभ मिलता है। लेकिन लाल किताब कहता है कि दान भी मुसीबत में डाल सकता है। जो ग्रह कुण्डली में मजबूत स्थिति में हों उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए। मजबूत ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करने से ग्रह कमज़ोर हो जाता है, और उस ग्रह से संबंधित शुभ फलों में कमी हो जाती है। लाल किताब में दान संबंधी विशेष दिशा-निर्देश हैं।




सूर्य-  रविवार दोपहर माणिक ,सोना  तांबा, गेहूं, गुड़, केसर, खस-खस, घी, गुलाबी रंग के वस्त्र, साठी चावल, लाल चंदन, लाल गुलाब, लाल रंग की गाय या कुत्ता, गुलाबी पगड़ी, तेजफल, लाल कमल का फूल, नारियल, लाल माणिक्य।अगर सूर्य नीच का हो तो सूर्य को जल अर्पित करें, ताम्बा धारण करें. किसी स्वस्थ पुरुष को,रविवार की दोपहर को 

चन्द्र- सोमवार साय  जल दूध चावल  चांदी, कांस्य, दूध, दही, , शंख, सफेद सीपी, सफेद वस्त्र, सफेद पुष्प, निर्मल जल, कपूर, सफेद गाय, सफेद कुत्ता, खरगोश, सफेद बिल्ली, सफेद चंदन, चकोर, हंस, बर्फ, सफेद मोती।
 चन्द्रमा नीच राशि में हो तो पूर्णिमा का उपवास रखें और शिव जी पूजा करे 

मंगल- मंगलवार दोपहर मीठी रोटी तंदूर की रेवड़िया ,बताशे  तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।मंगल के नीच राशि में होने पर नमक का सेवन कम करें ,विद्यर्थियों की सहायता करें 

बुध-   प्रतः पन्ना साबुत मुंग ,काली दतु हरा वस्त्र,स्वर्ण मतान्तर से कांस्य, स्टेशनरी का सामान, हरे वस्त्र, केला, हरी सब्जियां, मूंग की दाल, तोता, मिट्टी का घड़ा, घी, हरे रंग का पत्थर, हरे रंग की वस्तुएं एवं पन्ना। बुध नीच का हो तो देर तक मत सोयें, विष्णु जी की उपासना करें,आयरन युक्त खाद्य खाए

बृहस्पति- सुबह पुखराज ,पिली दाल,पीपल,हल्दी,शकर गोदा पीला फूल  सोना (मतान्तर से चांदी), दाल, चना, हल्दी, केसर, पीला रंग, पीली वस्तुएं, लुकाठ, कांस्य, पीत पुष्प, कस्तूरी, सेब, मेंढक, घोड़ा, घी, पीपल का वृक्ष, पीली मि‍ट्टी, पीला पुखराज। बृहस्पति नीच राशि में हो तो झूठ मत बोलें, मांस-मदिरा से बचें,अपने गुरु और माता पिता की सेवा करें. 


शुक्र-  चांदी  चावल दूध सांय को  किसी युवा स्त्री को  हीरा , रेशमी कपडा घी  मलाई यरकन कास्मेटिक सफ़ेद चन्दन,दही सुगंदित  वस्तुएँ  गाये  के खाने की घास ज्वार  चांदी, सोना, आभूषण, सफेद चंदन, सुगंधित द्रव्य, श्वेत पुष्प, दूध, मिश्री, श्वेत मिट्टी, कामधेनु गाय, दही, चि‍ड़‍िया, अभ्रक, आलू, श्वेत पत्थर, हीरा।शुक्र के नीच राशि में होने पर चरित्र पर नियंत्रण रक्खें ,हनुमान जी की उपासना करें. 

शनि- निर्धन निर्बल मजबूर मजदूर नीलम,लोहा फौलाद,चमड़ा पाथेर खेत कोय अंगीठी,चिंता तवा भेज तेल सरसो शराब टिल,कला कपडा साबुत उड़द अलसी, लोहा, लोहे की वस्तुएं, नीले वस्त्र, सरसों का तेल, काले माश, काली मिर्च, काले वस्त्र, काले चने, काला सूरमा, भैंस, काला सांप, चमड़ा, कुलथी, गर्म मसाले, पत्‍थर का कोयला, नीले पुष्प, नीला पत्थर, नीलम।
 शनि अगर नीच का हो तो वाहन चलाने में सावधानी रखें, योगाभ्यास करें, कृष्ण जी की उपासना करे 

राहु-  कोड़ी गोमेध  सरसो नीलम कोयला खोते सिक्के कला नीला कपडा ,कम्बल सीसा, सर्प, काला रंग, काले तिल, जौ, सरसों का तेल, काले रंग के पुष्प, हाथी, कच्चे कोयले, अभ्रक, मछली, गर्म कपड़े, बिजली के यंत्र, नीलगाय, धुआं, कुंडली में राहु जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता हो उस ग्रह की वस्तुएं, गोमेद।

केतु- युवा को कुत्ते दोरंगा कपडा झंडा ,ऊनि कपड़ा सात अनाज काजल सात अनाज  लोहा, चूहा, पलंग, चितकबरा कुत्ता, चितकबरे रंग, सर्प, पेशाब, चितकबरा कंबल, छिपकली, काले-सफेद तिल, चितकबरी गाय, श्मशान भूमि, चितकबरा पत्थर, कुंडली में केतु जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता हो उस ग्रह की वस्तुएं, लहसुनिया।

अपनी श्रद्धानुसार  एक या उससे अधिक वस्तुओं का दान ग्रहो के तयवार को किसी गरीब अथवा जरुरतमंद को करना चाहिए दान का बखान व उल्लेख कभी नहीं करना चाहिए ,इससे पुण्य कम हो जाता है व कार्य भी सिद्ध नहीं होता है। 

Wednesday, 9 March 2022

कुंडली में गुरु (jupiter )

गुरुवार के दिन,गुरु की ,दादा की व  भगवान विष्णु की विशेष रूप से सेवा व पूजा करनी चाहिए.  इनके  आशीर्वाद से मनुष्य को सभी तरह की दुःख व  परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। यदि किस्मत   साथ नहीं दे  रही है ,समस्याएं ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है।  तो गुरुवार के दिन कुछ आसान उपाय करने से आपकी किस्मत बदल सकती है।


हिंदू शास्त्रों में गुरूवार  को सुख समृद्धि व्  धन  के लिए खासतौर पर माना जाता है। भगवान विष्णु  की आराधना के लिए गुरूवार   का दिन शुभ  माना गया है।  गुरुवार को भगवान विष्णु की  पूजा करने से मनुष्य का जीवन सुखों से भर जाता है। गुरुवार  को लक्ष्मी-नारायण  दोनों की एक साथ पूजा करने से जीवन में खुशियां आती है और पति-पत्नी के बीच मनमुटाव व् दूरियां नहीं आतीं। साथ ही धन की कमी दूर होती है। 


जीवन में कई बार इस तरह  की परेशानियां आती हैं जिनका हम चाहते हुए भी हल नहीं निकल पाते है। कुछ समस्याएं का  कड़ी मेहनत करने पर भी फल नहीं मिलता। सही जीवनसाथी  नहीं मिल रहा होता।  घरेलू समस्याएं, मानसिक तनाव जैसी समस्याये  गुरुवार को पूजा करने से दूर होती  है।  अगर कुंडली में अगर गुरु खराब है तो मनुष्य अपने जीवन में कभी भी उतनी  तरक्की नही कर सकता जितनी  उसमे क्षमता होती है । गुरु को  दादा ,धन, वैवाहिक जीवन और संतान का कारक भी माना जाता है। कुंडली में गुरु तीन घरो का स्वामितत्व रखता है व गुरु की तीन दृष्टि होती है ,गुरु सुरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है ,


गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान मंदिर में करना   शुभ माना गया है। ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है, जिससे ,धन ,आरोग्य और सुख की वृद्धि होती है। साथ ही घर में सुख-शांति का वास होता है। अगर आप दान नहीं कर सकते  हैं तो कोई बात नहीं इन्हें तिलक के रूप में लगाने से भी लाभ मिलता है इस दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या की नहीं होगी। 

तो चलिए जानते हैं गुरुवार के इन उपायों के बारे में…


गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay) 


- सुबह तड़के  उठकर स्नान करें।


- स्नान के बाद  ‘ॐ बृ बृहस्पते नमः’ का  मानसिक जाप भी करें।




-कोई एक 


 “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का मानसिक  जाप जरूर  करें।

 गुरु के भी प्रकार के दोष को दूर करने के लिए आप गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें। 


- गुरुवार का व्रत रखें और केले के पौधे में जल अर्पित कर पूजा अर्चना करें। ऐसा करने से विवाह में आने वाली रुकावटों का समाधान होता है और अगर आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आती।


- स्नान के बाद पीले रंग को वस्त्र धारण करें। कमर के नीचे  नहीं ,


- स्नान के बाद भगवान विष्णु  की प्रतिमा व चित्र का सामने घी का दीया जलाएं।


- भगवान विष्णु को पीले रंग के फूलों के साथ तुलसी का एक छोटा सा पत्ता अर्पित करें।


- अपने माथे पर हल्दी,  पीले  चंदन या केसर का तिलक धारण करें।


- भगवान बृहस्पति  को पीले रंग की चीजें बहुत पसंद हैं। इसलिए इस दिन मंदिर में  पीले रंग की वस्तुएं जैसे- चने की दाल, फल आदि दान करें।


- इस दिन सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़  चींटियों को डाले 


- इस दिन को धार्मिक महत्व के लिहाज भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। घर में धन की बरक्कत के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इस दिन पीले रंग की चीजों को विशेष महत्व दिया जाता है।


- गुरुवार के दिन न कर्ज दे न ले 

- अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं तो, इस दिन सत्यनारायण की व्रत कथा जरूर सुनें या पढ़े।



बृहस्पति के दिन इन मंत्रों का करें जाप,धन-संपदा और वैभव में होगी बरकत




ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।


ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।


ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।


ॐ गुं गुरवे नम:।

ॐ बृं बृहस्पतये नम:।


Thursday, 27 January 2022

ग्रहो की मित्रता शत्रुता,एवम तात्कालिक मित्रता एवम

ग्रहों की मित्रता 
मित्र 
1.सूर्य के मित्र – वृ. मं चन्द्र
2.चंद्रमा के मित्र – सूर्य बुध
3.मंगल के मित्र – सू. च. वृ.
4.बुध के मित्र – सूर्य, शुक्र, राहु,
5.बृहस्पति के मित्र – सू. च. मं
6.शुक्र के मित्र – श. बु. के.
7.शनि के मित्र – बुध-शुक्र-राहु
8.राहु के मित्र – बु. श. के.
9.केतु के मित्र – शु. राहु


शत्रु ता
➖➖➖
1.सूर्य – शुक्र, शनि, राहु
2.चन्द्र – केतु, राहु
3.मंगल – बुध, केतु
4.बुध – चंद्रमा
5.बृहस्पति – शुक्र, बुध
6.शुक्र – सूर्य , चन्द्र, राहु
7.शनि – सूर्य , चन्द्र , मंगल
8.राहु – सूर्य , शुक्र, मंगल
9.केतु – चन्द्र , मंगल

सामान्य 

सूर्य- बुध
चन्द्र – शुक्र, शनि , मंगल , बृहस्पति
.मंगल – शुक्र, शनि
बुध – शनि , मंगल, बृहस्पति, केतु
बृहस्पति – रा. के. शनि
शुक्र – मं, बृहस्पति
शनि- केतु ,बृहस्पति
राहु – बृहस्पति , चंद्रमा ,
.केतु – वृ. श, बु. सू


तात्कालिक मित्रता- शत्रुता

मित्रता 

कुंडली में 2, 3, 4, 5, 10, 11, 12, में बैठे ग्रह तात्कालिक मित्र होते है।

शत्रु 

1, 5,6,7, 8 एवं भावों में बैठे ग्रह आपस में शत्रु होते है।

नोट 
किसी भी खाने को खाना – 1मान कर मित्रता –शत्रुता के लिए यही सूत्र लगये

Tuesday, 25 January 2022

राहु के खराब होने के 34 कारण-लक्षण,

राहु के खराब होने के 34 कारण-लक्षण, जीवन में अचानक देता है बड़ा झटका,
किसी की कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी अर्थात नेक या खराब अर्थाद बद है तो उसका अलग असर होता है परंतु कई बार अन्य कारणों से भी राहु खराब होकर अशुभ फल देने लगता है, फिर चाहे  कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी हो। आओ  आज बात करते है  उन 34 कारणों और लक्ष्णों की जिन्हें आप जान उनका समाधन करके राहु द्वार जीवन में खड़ी होने वाली अचानक परेशान से बच सकते हैं।


 
 1 बिजली के उपकरणो के खराब होने का सिलसिलशुरू होना,
2 घर की साफ सफाई न रखना
3. शौचालय का गंदा या टूटा फूटा रहना।
4. घर का नैऋत्य कोण दूषित होना।
5. पेट के बल सोना
6. अतीत का रोना रोते रहना और भविष्य की कल्पना कर खयालीपुलाव पकाना। 
7.  जादू, तंत्र, मन्त्र टूना टोना आदि के चक्कर में पड. अनावश्यक कल्पना, आशंका, कुशंका, डर और बेचैनी का बना रहना।
9. रात को नींद न आना। रात को सपने ही सपने ही आना।
10. दिमाग में विचार या निर्णयों का बार-बार बदलते रहना। 
12. पानी, आग और ऊंचाई से ज्यादा डरना।
13. किसी पर भी विश्वास नहीं करना आदि।
14. दूसरों के खिलाफ षड़यंत्र की बातें सोचना।
15. भयभीत करने वाले स्वप्न आना या चमककर उठ जाना।
16. अचानक शरीर अकड़ने लगे।
17. बेकार के दुश्मन पैदा होना।
18. बेईमान या धोखेबाज बन जाना।
19. मद्यपान  व ध्रूमपान करना।
20. अतिसंभोग करना।
21. सिर में  अक्सर चोट लग जाना।
22. घटना दुर्घटना का बढ़ जाना।
23. किसी न किसी से क्लेश करते रहना।
24. दिमाग का हमेशा  भ्रमित ही रहना।
25. राहु वाले स्थान पर रहना। जैसे जहां मटन-मांस बिकता है, शराब बिकत
26 घर की दहलीज का दब जाना, खराब हो जाना।
27  सीढ़ियों का वास्तु अनुसार नहीं बनना या खराब रहना।
29 घर की औरतों का बालो में तेलन लगाना व उन्हें खुला रखना
30 नाखून बड़े रखना, उनको समय पर नही काटना,




Monday, 1 November 2021

SAVE GANGA

Just a little more than 30 years ago 
When my parents were the ones playing under a willow 
The ganga loved itself so much

It was just as clean as the wind in which mocking birds fleed 
But then they grew up , and so did the world 
More Chemicals were made , and the good things were burnt 

The Ganga started hating itself 
It was as dirty as the mind of a criminal 
More trash than water , that it now held
the damage we could do being unpredictable

It is dying , and it demands to saved 
To visit it once we all craved 
She asks for help ,and Shes close to death 
If Thou and me come together 
We can make the ganga stay forever 
Let us clean the sins we once did 
And make the ganga a better river for the future generation to bath in 

- Aastha Nagi 
( MY SELF COMPOSED                              POEM,. My originals)
   VII D  
  HANSRAJ MODEL SCHOOL
 PYNJABI BAGH 
NEW DELHI 

Thursday, 17 June 2021

balo ka grehst kalesh se sambndh

1  बाल खुले रखबे से परिवार में कलेश            बढ़ता है,द्रौपदी ने खुले रखे, बहुत खुश गलत हुया था उसके साथ, टूने टोटके ,करने वाली महिलाएं या पुरुष, चांडाल प्रकृति के लोग, या जब किसी का कोई   परलोक सिधार जाता  था तब लोग वितोग में बाल खुले रखते थे, आज की नयी पीढ़ी कृतिम रूप से आखरी वाला setp सबसे पहले करते है, 


2   बालो पर किसी भी प्रकार की chemical      ट्रीटमेंट (डाई, colour, हाइड्रोजन etc         करवाने से बुद्धि  भर्मित रहती है, गृहस्त       में क्लेश बढ़ता है,  प्राकृतिक वस्तुएं बालो      पर लगाने से दुष्प्रभव न के बराबर है।
राहु बहुत बुरे फल देता है, हम इस सत्य को स्वीकार करे या न करे, परन्तु बालो पर रासानिक वस्तुएं use करने वाले जातक व जातिकये, मानसिक रूप से व गृहस्त  से, finencial से जुड़ी समस्यों से अति के पीड़ित होते है , पर आधुनिक दिखावे के चलते मानते नही है

3   बालो पर तेल लगाने से शनि देव प्रसन्न होते है । व हर तरह से जीवन मे लाभ देते है।

4   एक दिन तेल लगाना बालो में व अगले दिन धो देना ,ये हमेशा सूखे रखने से भी ज्यादा कष्टकारी सिद्ध होता है, 
इस प्रकार की सोच को ग्रहो के साथ चालकी, व शनि की सबसे प्रिये वस्तु का अपमान करने की संज्ञा दी गयी है, 

Friday, 4 June 2021

elements of zodiacs,

                     Elements of zodiacs,

YOU TUBE CHANEL


       astro             jyotish                  coaching                   kid's story                  Best home remedies










The twelve zodiac signs have been grouped into four elements by our learned Rishis

—fire, earth, air and water. Each of these elementary groups has specific qualities and traits. Together, they all form the natural world, so all are in one way or the other way are dependent on each other.


Fire Signs: Aries, Leo, Sagittarius zodiac number 1,5,9

Earth Signs: Taurus, Virgo, Capricorn zodiac number 2,6,10

Air Signs: Gemini, Libra, Aquarius zodiac number3,7,11

Water Signs: Cancer, Scorpio, Pisces zodiac number4,8,12



                        The Fire Signs: Aries, Leo, Sagittarius






we all know fire is fire has tendency to burn any thing it may be your good traits or bad traits .if there is a 1,5,or 9 number in the first house of the horoscope it means the persons ascendant is influenced with

fiery zodiac sign ,such people are leaders idealists , short tempered ,hasty ,full of energy ,as courage's as lion ,determined, highly alert towards their enemies and ,to the coming events , punctual, attractive ,charming ,enticing

, passionate, dynamic, and temperamental. Fire can do both , it can keep you warm, or it can do destruction. While fire burns out quickly without fuel to keep it going, it can also regenerate its power from the ashes. A single spark can change into fire with the little provocation of air ,and can set the forest on fire. As a result, fire signs need to be taken care, nurtured and managed carefully. the presence of these people gives energy to others , 








***********************************************************************

                      The Earth Signs: Taurus, Virgo, Capricorn









If there is a 2,6,or 10 number in the first house of the horoscope it means the person's ascendant is influenced with Earthy zodiac sign ,such people are Down To Earth, (grounded) healthy and stout body, reliable and trustworthy 
 wise, stable, creator ,sensible, and very sensitive , practical slow but steady , rule the physical world ,full of patience, go into the depth of everything and focus at one thing at one time like Arjuna helper, very careful and do not believe in self praise, are up to the mark loyal and stable, and don't leave the hands of (stick by) their people in their difficult, bad and hard times .

and can be practical as well as materialistic as per their good and worst time accordingly,


********************************************************************


                  The Air Signs: Gemini, Libra, Aquarius






If there is a 3,7,or 11 number in the first house of the horoscope it means the persons ascendant is influenced with Airy zodiac sign ,such people are, beautiful, full of courage and qualities ,dynamic, flirty, Smart ,keen and curious, great artist writer  charmer ,  communicator, don't take rest until work gets completed,,, day dreamer, build castle in the air , expects more form others, do not learn from there failures start again with same zeal and vigor,  

new ideas always float  in their mind ,love to live in action and motion ,air signed people bring fresh air  , to breath in stale monotonous  situation and bring smiles on the faces of people by their encouragement  to left hearted people ,very stubborn, can solve social and other problems in a decent way, people know and understand the good qualities of airy sign people but don't admit before them ,instead feel jealous 'airy sign people will help you to expend your business, books ,friends circle, mind intellect can't stay at one place for long time ,

 


********************************************************************

                    The Water Signs: Cancer, Scorpio Pisces










If there is a 4 ,8 ,or 12 number in the first house of the horoscope it means the persons ascendant is influenced with watery zodiac sign ,

such people are, caring sweet, dramatic charming make their own ways ,flexible in social relations, adapt themselves according to the circumstances, for best use of water ,it should be kept in some container, or it will dry and disappear, so the security is also important for these signed people , work as jointer not broker in the society, go deeper in the messy part of life ,and come out with jewels and pearls , have ability to cool down the heated situations ,and sprinkle cool water of their wisdom on the razing fire of anger of any one ,, love deeper helps the person who need , emotional and ultra most-sensitive, as mysterious as the ocean, these signed people can refresh as well as drown the people in the depth of their ideas and emotions ,,by their presence in the situation by their ideas and things ,Intuitive, strong intuitions ,


such a person finds his way wherever he goes and forgets about where he belongs to , lack of Decision Making ,not Stable







*********************************************************************



















For compatibility, it is pretty simple:

Air signs with other air signs,

water with water,

fire with fire,

earth with earth




basic thumb rule

fire and air signs are compatible together (think oxygen plus FIRE flame),

while water and earth signs are compatible together (think of PLANTS and RAIN ).

Fire and water signs together can be VITUAL dramatic and VIRTUAL passionate, but it often leads to extinguished fire (energy) and PUT DOWN scalded water (emotions).

Earth and air together can LIVE ,ROAM AND talk for hours, but there could be a lack of REAL emotional bonding.

Knowing these little FACTS AND stats ONE can make astrology a lot more INTERSTING ,REALITY BASRED AND understandable. Which element is your zodiac sign?






YOU TUBE CHANEL


       astro             jyotish                  coaching                   kid's story                  Best home remedies

ASTROLOGY ENGLISH POSTS
HOW TO START FLOW OF MONEY IN YOUR LIFE

Kalyan Gems and Rashi stones

ELEMENTS OD ZODIACS

अपनी कुंडली में गज केसरी योग ,लक्ष्मी योग , का निर्माण स्वयं करे
सूर्य से जुड़ी अहम बाते
ओपल से जुडी अहम् बाते , IMPORTANT THINGS ABOUT OPEL
Riteshnagi.blogspot.com 
How to find the difference between Real and fake pearls.




IMPORTANT LINKS 

दोस्ती इतनी कमज़ोर नही होनी चाहिए कि,,,,    
Beautiful poem of munshi prem chand 

तेरे मासूम सवालो का में क्या जवाब दूRiteshnagi.blogspot.com
snake-flower
दोहे
A: MY BEST

RARE GEMS अनमोल हीरे
BEAUTIFUL AND POWERFUL QUOTES

रब नु प्या धोखा देना वे

हकीकत का फ़साना है /MY ORIGINALS/12/05/16

मेरी प्यारी चिड़िया /lost sparrows

REALITY / SEE WHAT IS TRUTH

SLIDE SHOW

History of medicine

ONLINE COACHING:

मै और मेरे पिता

words-to-improve-yourenglish

GOD YOU ARE GREAT

मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन

riddles,,,,पहेलियाँ

एक काम भगवान् भी नही कर सकता


Riteshnagi.blogspot.com 



B:
excellent stories/RELIGION

दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना

कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है

कमाल

पाप का फल किसके खाते में डालू / KARMA PHILOSOPHY

घमण्ड / BOAST / PROUD

घमण्ड (2 )/ BOAST-2/ PROUD-2



पति पत्नी के प्यार की एक अनोखी दिल को छूने वाली सच्ची कहानी



Riteshnagi.blogspot.com
C:

KIDS STORIES /MY ORIGINALS

टोपी वाला और बंदर की नई कहानी /KIDS STORIES / MY ORIGINALS


मेरा फर्ज /KIDS STORIES / MY ORIGINALS

हाथी दादा /KIDS STORIES / MY ORIGINALS

सात रतन

बुरा ना मानो सावन है


जल प्रदूषण / water pollution (POEM)

Riteshnagi.blogspot.com


D: ASTRO/jyotish









बच्चों की शिक्षा में आने वाली रुकावटों वा उनको दूर करने के उपायों के बारे में

मोती जो आप पहनते हैं वह आपको उतना लाभ क्यों नहीं देता जितनी कि आप उससे उम्मीद करते हैं
गोलू योग
कब बरसेगा सर्वाधिक धन आप की किस्मत में जानने का सटीक तरीका

आज 29 नवंबर 2018 काल भैरव जयंती है
पेड़ की जड़ें और ज्योतिष
स्कंदमाता
कोनसे ग्रह शादी के रिश्तो और"लव-रिलेशनशिप के लिए जिम्मेदार होते है
राशिया व उन के मालिक ग्रह

ASTRO +VASTU BEST REMEDIES FOR ASTRO +VASTU PEACE AND PROSPERITY IN LIFE

बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)

गृहस्थ की सुख ,शांति व समृद्धि लिए काम की बाते

लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने का अचूक मन्त्र/Aastha nagi

कुण्डली में विष योग

KALYAN ASTROLOGY

अब कोई ग्रह आपको तंग नही करेगा (jyotish) greh dosh nivarn

नवग्रह कवच ( jyotish) Armour for nine planets

 यह कुछ जरुरी बाते है जो हमे जरूर पता होनी चाहिए

   अपार धन सम्पति प्राप्त करवाने वाले सावन के शनिवार

  जन्म तिथि से अपने बारे में जाने

 रोग व उनके लिए रत्न व उपरत्न (1)

  पंच महापुरुष योग

कालसर्प दोष,बिल्कुल भी न डरे

ज्योतिष संबंधित चित्र

पितृदोष / pitr dosh


Riteshnagi.blogspot.com
E: Tech
 


HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400

How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc

How to combine two or more videos using windows movie maker.

HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE

HOW TO PUT WATER MARK ON PICTURE USING POWER POINT




Riteshnagi.blogspot.com