किस दिन क्या दान करे ?
ज्योतिष शास्त्र दान से पाप का नाश मानता है ,किस ग्रह के लिए कोनसी वास्तु दान दे सकते है।
शास्त्रों में बताया गया है कि दान करने से सुख-शांति एवं धन संपत्ति का लाभ मिलता है। लेकिन लाल किताब कहता है कि दान भी मुसीबत में डाल सकता है। जो ग्रह कुण्डली में मजबूत स्थिति में हों उस ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान नहीं करना चाहिए। मजबूत ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करने से ग्रह कमज़ोर हो जाता है, और उस ग्रह से संबंधित शुभ फलों में कमी हो जाती है। लाल किताब में दान संबंधी विशेष दिशा-निर्देश हैं।
चन्द्र- सोमवार साय जल दूध चावल चांदी, कांस्य, दूध, दही, , शंख, सफेद सीपी, सफेद वस्त्र, सफेद पुष्प, निर्मल जल, कपूर, सफेद गाय, सफेद कुत्ता, खरगोश, सफेद बिल्ली, सफेद चंदन, चकोर, हंस, बर्फ, सफेद मोती।
मंगल- मंगलवार दोपहर मीठी रोटी तंदूर की रेवड़िया ,बताशे तांबा, मतान्तर से सोना, केसर, कस्तूरी, गेहूं, लाल चंदन, लाल गुलाब, सिन्दूर, शहद, लाल पुष्प, शेर, मृगछाला, मसूर की दाल, लाल कनेर, लाल मिर्च, लाल पत्थर, लाल मूंगा।मंगल के नीच राशि में होने पर नमक का सेवन कम करें ,विद्यर्थियों की सहायता करें
बुध- प्रतः पन्ना साबुत मुंग ,काली दतु हरा वस्त्र,स्वर्ण मतान्तर से कांस्य, स्टेशनरी का सामान, हरे वस्त्र, केला, हरी सब्जियां, मूंग की दाल, तोता, मिट्टी का घड़ा, घी, हरे रंग का पत्थर, हरे रंग की वस्तुएं एवं पन्ना। बुध नीच का हो तो देर तक मत सोयें, विष्णु जी की उपासना करें,आयरन युक्त खाद्य खाए
बृहस्पति- सुबह पुखराज ,पिली दाल,पीपल,हल्दी,शकर गोदा पीला फूल सोना (मतान्तर से चांदी), दाल, चना, हल्दी, केसर, पीला रंग, पीली वस्तुएं, लुकाठ, कांस्य, पीत पुष्प, कस्तूरी, सेब, मेंढक, घोड़ा, घी, पीपल का वृक्ष, पीली मिट्टी, पीला पुखराज। बृहस्पति नीच राशि में हो तो झूठ मत बोलें, मांस-मदिरा से बचें,अपने गुरु और माता पिता की सेवा करें.
शनि- निर्धन निर्बल मजबूर मजदूर नीलम,लोहा फौलाद,चमड़ा पाथेर खेत कोय अंगीठी,चिंता तवा भेज तेल सरसो शराब टिल,कला कपडा साबुत उड़द अलसी, लोहा, लोहे की वस्तुएं, नीले वस्त्र, सरसों का तेल, काले माश, काली मिर्च, काले वस्त्र, काले चने, काला सूरमा, भैंस, काला सांप, चमड़ा, कुलथी, गर्म मसाले, पत्थर का कोयला, नीले पुष्प, नीला पत्थर, नीलम।
राहु- कोड़ी गोमेध सरसो नीलम कोयला खोते सिक्के कला नीला कपडा ,कम्बल सीसा, सर्प, काला रंग, काले तिल, जौ, सरसों का तेल, काले रंग के पुष्प, हाथी, कच्चे कोयले, अभ्रक, मछली, गर्म कपड़े, बिजली के यंत्र, नीलगाय, धुआं, कुंडली में राहु जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता हो उस ग्रह की वस्तुएं, गोमेद।
केतु- युवा को कुत्ते दोरंगा कपडा झंडा ,ऊनि कपड़ा सात अनाज काजल सात अनाज लोहा, चूहा, पलंग, चितकबरा कुत्ता, चितकबरे रंग, सर्प, पेशाब, चितकबरा कंबल, छिपकली, काले-सफेद तिल, चितकबरी गाय, श्मशान भूमि, चितकबरा पत्थर, कुंडली में केतु जिस ग्रह का प्रतिनिधित्व करता हो उस ग्रह की वस्तुएं, लहसुनिया।
अपनी श्रद्धानुसार एक या उससे अधिक वस्तुओं का दान ग्रहो के तयवार को किसी गरीब अथवा जरुरतमंद को करना चाहिए दान का बखान व उल्लेख कभी नहीं करना चाहिए ,इससे पुण्य कम हो जाता है व कार्य भी सिद्ध नहीं होता है।


















if there is a 3,7,or 11 number in the first house of the horoscope it means the persons ascendant is influenced with 
