पति- आश्चर्यचकित होते हुए - हां लेकिन तुम्हे कैसे पता...?
सब्जीवाला - क्योंकि मैडम टमाटर नीचे और कद्दू उसके ऊपर रख रही हैं।
शांटु- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?
पत्नी- अरे आप ही तो मेरी दुनिया हो। नाथ
पति- भगवान के वास्ते अब बातओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है my documents, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को प्यार वा लाड की नीव बचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल
1. फोन पर बात km se km सेकेंड
2. 3 दिन की यात्रा पर 1 पेंट ही से काम चल सकता है
3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की
4. पूरी जिंदगी 1 ही हेयर स्टाइल no problem
5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए with in half an hrvही काफी
6. दूसरों से कपड़ों में मामले में कोई जलन नहीं।
7. कोई नखरे नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल,
आज जो 🎽 👕 शर्ट पहना huya है कल की पार्टी में भी चल जायेगा
इन Short आदमी टमाटर वा आली जैसा होता है....
किसी भी सब्जी में Adjust हो जाए।