Wednesday, 26 July 2023

और गलतफहमी कोई पाप नहीं होती

एक महिला एक साधु के पास गई और बोली महाराज आप अक्सर अपने प्रवचनों में कहते हैं कि 
अहंकार बहुत बड़ा पाप है 
महाराज में जब भी आईना देखती हूं मुझे यह लगता कि हाय मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे  अहंकार हो जाता है तो मैं क्या करूं साधु ने कहा बेटी यह  अहंकार नही गलतफहमी है और गलतफहमी कोई पाप नहीं होती


एक आदमी बड़ी देर से अपना कान खुजा रहा था स्कूटर की  चाबी से को
दूर खड़ा एक दूसरा  आदमी से काफी देर से उसे देख रहा था थोड़ी देर के बाद वह दूर खड़ा आदमी कान खजाने वाले  के पास गया और बोला
 भाई साहब क्या बात हो गई दिक्कत हो रही है अगर आप स्टार्ट  नहीं हो पा रहे हो तो मैं  धक्का लगा दूं।



एक युवती ने अपना मंगेतर अपनी सहेली को दिखाया उसकी सहेली ने उसे देखने के बाद बोला 
तो देखने में ठीक ठाक है जब हंसता है ना तो उसके दांत बिल्कुल भी अच्छे  nhi lagte 
तो  पहले वाली युवती  बोली उसकी तो चिंता छोड़ शादी के बाद ये हंसना भूल जाएगा।


No comments:

Post a Comment