god
Pages
Pages 2
Pages 3
Pages 4
Friday, 22 September 2023
shyari
Sunday, 10 September 2023
ये कोनसा वाला ब्याज है
एक प रे शा न व्यक्ति अपने C A दोस्त के पास गया बोला की मुझे ये बता ये कोन सा वाला ब्याज लगा है साधारण, चक्रवर्ती,या कोई और
मेने अपनी पत्नी से
दो साल पहले 20 हजार लिए थे। 50 हजार दे चुका हूं,
अभी भी 25 बाकी हैं,
मैनेजर बॉस से – सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं…
बॉस- इसके दो कारण हैं…
पहला- उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं
दूसरा- उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती
विवाह क्या है ? प्रेम विवाह क्या है ?
विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर
उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है
जो पहले कभी थी ही नहीं
एक ऐसा हठ गठबंधन है जिसमे में वो 2 लोग जो खुद लंबे समय तक समाज वा परिवार देश के लिए खुद एक बड़ी समस्या थे ,,,, मिलकर
उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है
जो पहले कभी थी ही नहीं
पत्नी कोई नही भगवान का दिया सब कुछ है मेरे पास बस अपना ख़्याल रखना।
पत्नी मैं भी साथ चलूंगी
मुझे वहां से ज्वेलरी लेनी है ।
पति अरे नही सॉरी मैं सिंगापुर जा रहा हूँ ।
पत्नी मैं भी चलूंगी . मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है वहां से
पति मेरा प्रोगाम चेंज हो गया है में अब लंदन जा रहा हूँ
पत्नी मैं भी आती हूं
मुझे परफ़्यूम लेनी है वहां की अलग ही होती है
पति कल्प kr बोला मैं नर्क जा रहा हूँ ।
बस अपना ख़्याल रखना।
मारिओ वालो मारिओ बिस्किट का साइज कम करो
या फिर कप बनाने वाली कंपनी से एक बार बात करके तो देख लो
Parle G वालों से निवेदन
बिस्किट के घोल में थोडा सा सीमेंट भी मिला कर दिया करो
चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है।
पड़ोसी आए पूछा क्यों पिट रहे हो बच्चे को
कंजूस मैंने इसको कहा था कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़ा कर
चप्पल कम घिसेगी
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ने लग गया
पाजामा फाड़ लिया जो अभी तीन साल पहले ही सिलवा कर दिया था।
Saturday, 9 September 2023
ऐसा क्या कह दिया पत्नी ने को पति खुशी से बावला हो गया
पति- वाह लव यू, लाओ दिखाओ
रुको
पत्नी- फोन पर व्हाट्सएप चला रही थी
पति- वाह.... वाह! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी
बस इसी से काम चला लो।
Monday, 4 September 2023
सबसे खतरनाक सिद्धांत है ये चौथा सिद्धांत
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
एक नदी को यमराज की बहिन व सूर्य की पुत्री कहा जाता है।
क्यों सास बहू कहा जाता इन नदियों को
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
ट्रैफिक उलंघन करने पर कैमरे कैसे पकड़ लेते है ,How cameras control the Traffic violations
क्यों केवल एक नदी है जिसे पुरुष नदी माना जाता है /why only one river in India is called male river
क्यों उलटी बहती है भारत की यह नदी /why this river flows in opposite direction
Monday, 28 August 2023
क्यों भद्रा काल में राखी नहीं बांधते
क्यों भद्रा काल में राखी नहीं बांधते।
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
जितने भी ग्रह नक्षत्र ,उनकी चाले , समय उनका शुभ अथवा अशुभ प्रभाव है ,यह सब युगो युगो से है ,किसी ने भी इसे आज नहीं निर्मित किया है ,जिस प्रकार सूर्य उदय ,सूर्यअस्त ,पूर्णिमा ,अमावस ,श्राद ,संग्रांद ,सब कुछ हजारो साल पहले से ही तय समय पर आता व जाता है ,ठीक उसी प्रकार ये राहु काल ,भद्रा इत्यादि है ,
c,d,&,c by ritesh nagi
कुछ लोगो को ऐसा लगता है की ऐसा मीडिया वाले या कोई एक व्यक्ति कर रहा है यह सब बदलाव ऐसा आने वाले युगो में भी सम्भव नहीं होगा की इन को आगे पीछे या कम या ज्यादा अपनी मर्जी से किया जा सके।
यदि आप श्राद्ध ,नवरात्रे ,पूर्णिमा अमावस ,संग्रांद ,मानते है तो भद्रा काल भी है , अन्यथा नहीं , हम ये नहीं कर सकते की अपनी सुवीधा अनुसार कुछ बाते माने कुछ नहीं , कभी वही सोशल मीडिया व व्हाट्सप्प यूनिवर्सिटी सही ,कभी व्ही गलत
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
हर साल रक्षा बंधन का त्यौहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है।
इस साम सावन की पूर्णिमा ३० अगस्त को सुबह 10:58 से शुरू हो कर 31 अगस्त सुबह 07:05 तक है।
इस साल जिस दिन राखी है उसी दिन सुबह 10:59 से रात 09:०1 तक रक्षा बंधन पर भद्रा का साया रहेगा।
भद्रा के साये की वजह से राखी बांधने का शुभ व सही मुहूर्त 30 अगस्त रात 09:01 से 31 अगस्त सुबह 07:05 तक ही है।
हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भद्रा के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चाहिए ,जिस प्रकार राहुकाल में नहीं करते ,इस लिए इस भद्रा काल के दौरान राखी बांधना अशुभ मन जाता है।
सूर्यदेव व छाया की पुत्री के रूप में भद्रा का ज न्म हुआ था , भद्रा का स्वभाव उथल पुथल वाला व आक्रामक है ऐसा माना जाता है
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
भद्रा अपने आक्रमक व उपद्रवी स्वभाव के कारन धार्मिक कार्यो हवंन यज्ञ ,धार्मिक अनुष्ठानो में बाधा पहुंचाया करती थी।
तब किन्ही कारणों ब्रह्मा जी ने उससे कहा की तुम्हारा एक समय तय किया जा रहा है ,तुम सिर्फ उस तय समय में ही अपना प्रभाव कार्यो पर डाल सकोगी, हर समय नहीं।
तभी से भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
ज्ञान की बाते मिल कर बांटे
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
बहुत खतरनाक है यह चौथा सिद्धांत
क्यों भद्रा काल में राखी नहीं बांधते
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
एक नदी को यमराज की बहिन व सूर्य की पुत्री कहा जाता है।
क्यों सास बहू कहा जाता इन नदियों को
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
ट्रैफिक उलंघन करने पर कैमरे कैसे पकड़ लेते है ,How cameras control the Traffic violations
क्यों केवल एक नदी है जिसे पुरुष नदी माना जाता है /why only one river in India is called male river
क्यों उलटी बहती है भारत की यह नदी /why this river flows in opposite direction
कृष्ण सुरदर्शन धारी थे karm ka fal
ज्ञान जन्मो जन्मो तक रहता है knowledge remains as eternal
Wednesday, 23 August 2023
करोड़पतियों का गांव कहते है इसे ,भारत में ही है
करोड़पतियों का गांव कहते है इसे ,भारत में ही है
भारत के हर व्यक्ति की जड़े या दिमाग कंही न कंही गावों से जरूर जुड़ा हुआ होता है
किस गांव को कहा जाता है करोड़पतियों का गांव
भारत के महाराष्ट्र राज्य में अहमदनगर जिले में एक गांव है हिवरे बाजार(Hiware Bazaar) इसे करोड़पतियों का गांव कहा जाता है। इस हिवरे बाजार(Hiware Bazaar) गांव में करीब 300 से अधिक परिवार रहते हैं, जिसमें से 70 से अधिक परिवार करोड़पति हैं।
गांव में नहीं है मच्छर
इस गांव में मच्छर नहीं मिलता है। क्योकि गांव वाले मच्छरों को प्राकृतिक तरीको व सफाई रख कर पनपने ही नहीं देते है इस गांव को मच्छर मुक्त गांव भी कहा जाता है।
कभी सूखे से ग्रसित था गांव
महाराष्ट्र के इस गांव में 80-90 के दशक में सूखा पड़ने लगा था, इस कारण यहां के लोग गांव छोड़ कर जाने लग गए थे। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने यहां रूककर समस्या का हल करने की सोची।
इन बहादुर लोगो ने गांव में कुएं खोदने के साथ पेड़ लगाने की शुरु किये । गांव वालों ने फॉरेस्ट मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया, जिसे महाराष्ट्र सरकार की ओर से फंड दिया गया,,एक दिन मेहनत रंग लायी वे यहां का जलस्तर बढ़ने लगा।
फसलें उगाते हैं कम पानी वाली गांव के लोग
गांव के लोग यहां पर कम पानी वाली फसलें उगाते है ताकि पनि बचा सके हैं। यहां के किसान ज्वार और बाजरा व आलू और प्याज की खेती भी करते हैं।
इस गांव में रहने वाले 50 से अधिक परिवार की वार्षिक आय 50 लाख रुपये से अधिक है।
NEWS
करोड़पतियों का गांव कहते है इसे ,भारत में ही है
SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात
आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद
Tragedy Titan or a Foolishness
नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी
ऐसा क्या हुआ था आखिर उस रात, उस गांव में की … इंसान, जानवर कीड़े मकोड़े मक्खियां तक जिंदा नहीं बची थीं
ऐसा क्या हुआ था आखिर उस रात, उस गांव में की … इंसान, जानवर कीड़े मकोड़े मक्खियां तक जिंदा नहीं बची थीं
21 अगस्त 1986 की रात लगभग 9 बजे एक पश्चिमी अफ्रीकी गांव न्योस [Nyos] में लोगों ने बहुत भयंकर गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. अगली सुबह जब एफ़्रैम चे [Ephraim Che] उठा तो पाया कि लगभग सभी लोग जिन्हें वह जानता था वह मर चुके थे.
Nyos Lake disaster- मरे पड़े जानवर
. ‘कार्बन डाइऑक्साइड’ गैस ने एक ‘साइलेंट किलर’ की तरह काम करती है
. इंसानों, जानवरों , मक्खियों,कीड़ो मकोड़ो का भी दम घुट गया. ‘न्योस डिजास्टर लेक घटना में
1746 लोगों और लगभग 3,500 जानवरों की मृत्यु हो गई थी.
21 अगस्त 1986 की रात लगभग 9 बजे एक पश्चिमी अफ्रीकी गांव न्योस [Nyos] में लोगों ने बहुत भयंकर गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. अगली सुबह जब एफ़्रैम चे [Ephraim Che] उठा तो पाया कि लगभग सभी लोग जिन्हें वह जानता था वह मर चुके थे.
पूरे गांव में मौत सन्नाटा एक रूह को कंपा देने वाली ख़ामोशी पसरी हुइ थी , एफ़्रैम के होश उड़ गए. अचानक उसने एक महिला के रोने की आवाज सुनी , वह महिला के पास गया वह महिला हलीमा थी, जिसे वह जानता था.
हलीमा दुःख से पागल हो चुकी थी उसने अपने कपड़े फाड़ दिए थे.
हलीमा बुरी तरह से चिल्ला रही थी.
एफ़्रैम ने अपने परिवार के 30 अन्य सदस्यों और उनके लगभग 400 जानवरों को देखा.ऐफ्रेम के अनुसार ‘उस दिन मृतकों पर कोई मक्खियां नहीं थीं. कीड़े भी नहीं थे ‘न्योस लेक डिजास्टर’ प्रकोप से बचे एफ़्रैम और हलीमा की बातें रूह को कंपा देती हैं.
न्योस लेक डिजास्टर के कारण
न्योस झील आपदा का मुख्य कारण झील की गहराई में कार्बन डाइऑक्साइड गैस का जमा होना था,जब यह गैस का एक विस्फोट के साथ झील से बहार आयी व पुरे गांव में फ़ैल गयी ,जिससे हजारो जानवर,पशु,मखिया ,व कीड़े मकोड़े सभी मर गए ,झील में से बहुत गन्दी दुर्गन्ध आ रही थी जब बाद में लोग वहां पहुंचे,बाद में इस बात की पुष्टि हुयी की गैस झील में से ही निकली थी
.
Tuesday, 15 August 2023
सीता ने अपने ससुर का गया में श्राद्ध किया था. क्या वजह थी कि सीता को अपने पति राम के होते हुए भी अपने ससुर का पिंडदान करना पड़ा था,
सीता ने अपने ससुर का गया में श्राद्ध किया था. क्या वजह थी कि सीता को अपने पति राम के होते हुए भी अपने ससुर का पिंडदान करना पड़ा था,
पिंड दान हरिद्वार, गंगासागर, कुरुक्षेत्र, चित्रकूट, पुष्कर गया में किया जाता है ,पिंड दान से पितरो को मोक्ष मिलता है व वे हमे आशीर्वाद देते है ऐसा वेद पुराण कहते है
गयाजी में पिंडदान की बात का जिक्र रमायण में भी किया गया है.ऐसी मान्यता है की कि एक परिवार से कोई एक ही 'गया' करता है. गया करने का मतलब होता है, गया में पितरों को पिंडदान किया जाना पुत्र अथवा पोते द्वारा
सीता ने राजा दशरथ का पिंडदान किया था ऐसा वाल्मिकी रामायण में कहा गया है.
उस समय राम और लक्ष्मण वहां मौजूद नहीं थे और सीता नदी के किनारे बैठी थी . तभी सीता को राजा दशरथ की छाया दिखाई दी पर राजा दशरथ ने सीता से कहा मेरे पास समय कम है वा अपने पिंडदान करने की विनती की. उधर दोपहर हो गई थी. पिंडदान का समय भी निकलता जा रहा था .
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
सीता ने उस समय उसे अपना दायित्व समझा और अपने सौर राजा दशरथ का श्राद्ध करने का निर्णय लिया
सीता ने राजा दशरथ की राख को अपने हाथों में लिया. वहां उस समय मौजूद फाल्गुनी नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को इस पिंडदान का साक्षी बनाया
उन पांचो को लगा की राम को गुस्से में है ,
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
फल्गू नदी को श्राप दिया कि वह सिर्फ नाम की नदी रहेगी। उसमें पानी नहीं रहेगा। इसी कारण फल्गू नदी आज भी गया में सूखी है।यह नदी जमीन नीचे बहती है किसी को भी दिखती नहीं है।
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
माता सीता ने ब्राह्मण को कभी भी संतुष्ट न होने और कितना भी मिले पर उसकी दरिद्रता हमेशा बनी रहेगी का श्राप दिया। इसी कारण ब्राह्मण कभी दान दक्षिणा के बाद भी संतुष्ट नहीं होते हैं।
ज्ञान की बाते मिल कर बांटे
ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge ज्ञान,,,knowledge
भारत की इस श्रापित नदी के बारे आप जानते है क्या
भारत की इकलौती नदी जिसे लोग अपवित्र मानते है वा छूने से भी डरते है।
एक नदी को यमराज की बहिन व सूर्य की पुत्री कहा जाता है।
क्यों सास बहू कहा जाता इन नदियों को
दुनिया का इकलौता मंदिर जंहा भगवान् शिव गोपी के रूप में वास करते है
ट्रैफिक उलंघन करने पर कैमरे कैसे पकड़ लेते है ,How cameras control the Traffic violations
क्यों केवल एक नदी है जिसे पुरुष नदी माना जाता है /why only one river in India is called male river
क्यों उलटी बहती है भारत की यह नदी /why this river flows in opposite direction