Wednesday, 1 April 2020

वास्तु की कि कुछ इन साधारण सी टिप्स को ध्यान रखकर हो सकते हैं मालामाल

वास्तु की कि कुछ इन साधारण सी टिप्स को ध्यान रखकर हो सकते हैं मालामाल 

 मैं अपने जीवन में बहुत से विद्वानों को मिला एस्ट्रो वास्तु न्यूमरोलॉजी के विषयों पर गहन मदन हुआ अंत में पर पहुंचा की वास्तु के अनुसार बहुत सारे बदलाव या बहुत सारे उपाय करना हर व्यक्ति के लिए संभव नहीं होता तो उन विद्वानों ने जो बातें मुझे बताई वह मैं विस्तार से आपको यहां बताने जा रहा हूं अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं इन्हें जीवन में अपना लेते हैं तो आप अपने घर से रूठी हुई सुख समृद्धि व शांति को वापस ला सकते हैं
आप अगर नया मकान बना रहे हैं तो आप किसी वास्तु एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं मास्क अनुसार अपने कार्यस्थल का निर्माण कर सकते हैं परंतु अगर हमारा मकान या कार्यस्थल पर आना है वह चाह कर भी हम उस में तोड़फोड़ नहीं कर सकते जाती है तो बहुत बड़ी आरती खानी होती है और अगर किसी प्रोफेशनल से चला लेते हैं तो तीसरा उसके द्वारा दिए गए यंत्र व अन्य वस्तुएं हमें वहां पर से खरीदनी पड़ती हैं उनका ध्यान रखना पड़ता है
अगर हम उनका ध्यान सही ढंग से नहीं रख पाते हैं तो मन में एक बहन पैदा हो जाता है कि पता नहीं हमने सही ढंग से इनका रखरखाव नहीं किया जिसकी वजह से हमारा जो कार्य है सफल नहीं हो रहा है या धन का आगमन नहीं हो रहा है फिर उन महंगी खरीदी यंत्रों का वस्तुओं का ध्यान भी रखना पड़ता है यह सब इतनी आसानी से संभव नहीं होता तो सिटी बताने जा रहा हूं जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से कुछ साधारण से बदलाव कर कर अपने जीवन में वास्तु के अनुरूप अच्छे फल प्राप्त कर सकते हैं
सबसे पहले तो हमें यह पता होना चाहिए कि हमारे घर की दिशा किस तरफ है जिससे कि आप इस चित्र के माध्यम से बड़ी आसानी से समझ सकते हैं
तो अब हम बात करते हैं उन कुछ मुख्य बातों की जिन्हें अगर हम ठीक कर लेते हैं कुछ को भी ठीक कर लेते हैं तो काफी हद तक हम उन वास्तु दोषों से बच जाते हैं जिनकी वजह से धन का आगमन बाग ग्रह शांति के बीच में ग्रह शांति सही ढंग से स्थापित नहीं हो पा रही है






सबसे पहले हम बात करते हैं किचन की किचन हमेशा पूर्व दिशा में होनी चाहिए

वॉशरूम इत्यादि प्लाट की साउथ दिशा में होनी चाहिए

पानी का टैंक नॉर्थ ईस्ट दिशा में होना चाहिए

छत बिल्कुल साफ रखें छत पर पक्षियों को बिल्कुल कुछ भी खाने को ना डालें

सोते समय सर दक्षिण की तरफ होना चाहिए या फिर पश्चिम की तरफ

घर की दहलीज बिल्कुल साफ रखें घर का फ्रंट साफ रखें दरवाजों पर काला नीला पेंट बिल्कुल भी ना करवाएं

घर के मुख्य द्वार के ऊपर काली माता की गणेश जी की या स्वास्तिक का चिन्ह लगाएं

घर साफ सुथरा रखें नियमित सफाई करें धूल मिट्टी हटाए जाले ना लगने दे

साउथ वेस्ट में शयनकक्ष होना चाहिए कबाड़ नहीं होना चाहिए सजने सवरने की चीजें रख सकते हैं

स्टोरेज दक्षिण दिशा में होनी चाहिए

पैसे साउथ वेस्ट दिशा में रखें और पैसे रखने वाले स्थान का मुंह उत्तर की तरफ खुलना चाहिए

गुरु को अच्छा करने के लिए तिल के तेल का दिया उत्तर दिशा में खुली जगह पर सावधानी से नियमित जलाएं

अगर घर में कलेश बहुत है तो दक्षिण दिशा में छोटे छोटे काले पत्थर रखे मैं सुबह शाम उन्हें हल्दी का टीका लगाएं

अगर स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी है तो पूर्व दिशा को साफ रखें इस दिशा की दीवारों को गलती से भी काला नीला व डार्क कलर ना करवाएं

खाने पीने की चीजें पूर्व दिशा में रखें माइन के बीच में साबुत बादाम वा  लांग अवश्य रखें

घर में लाल चंदन रखें  इस चंदन को गिस कर तिलक सभी घर के सदस्य लगाएं




घर में मंदिर होना ही नहीं चाहिए
अगर है तो उसका मुंह पूर्व दिशा में या पश्चिम दिशा की तरफ होना
चाहिए

मंदिर में मूर्तियां होनी ही नहीं चाहिए अगर रखनी है तो उनका साइज 6 इंच से अधिक नहीं होना चाहिए

उत्तर दिशा की तरफ कोई भी भारी सामान ना रखें साफ सुथरा रखें सुगंधित प्राकृतिक फूल लगाएं व सुगंधित सुगंधित वस्तुओं का छिड़काव समय-समय पर करते रहे


 astro             jyotish                  coaching                   kid's story                  Best home remedies
A: MY BEST
















Riteshnagi.blogspot.com 


B:
excellent stories/RELIGION












Riteshnagi.blogspot.com
C:

KIDS STORIES /MY ORIGINALS









Riteshnagi.blogspot.com


D: ASTRO/jyotish





















Riteshnagi.blogspot.com
E: Tech
 









Riteshnagi.blogspot.com


F: Home remedies


SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease
surest Home remedies to cure pneumonia
surest home remedy to quit smoking and drinking
पीलिया के लिए घरेलू इलाज / surest simplest swift home remedy to cure jaundice
कब हम होंगे समझदार
B P की समस्या को कहे बाये बाये,,SAY bye bye to BP


Riteshnagi.blogspot.com

S:  OUR SITES

     http://NEETUNAGI.BLOGSPOT.COM
     http://AASTHANAGI.BLOGSPOT.COM

     http://WWW.KALYANASTROLOGY.COM
     http://secrets99.blogspot.com
       learn english
      https://rnagi.blogspot.in/
      mind blowing carft

 

Riteshnagi.blogspot.com




No comments:

Post a Comment