Sunday, 5 January 2025

jokes

"एक दोपहर में एक धनी वकील

 अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं

 जा रहा था, रास्ते में उसने

 देखा कि सड़क के किनारे 

दो आदमी घास खा रहे है,

 उसने अपने ड्राईवर से गाड़ी 

रोकने को कहा और वह गाड़ी

 से बाहर निकला और उन

 दोनों से पूछताछ करने लगा, 

अरे भई.. तुम लोग घास क्यों

 खा रहे हो? उन दोनों ने कहा 

साहब क्या करें हमारे पास  

खाना खाने के लिए पैसे 

नहीं है! ओह.. हो.. चलो 

मेरे साथ आओ! पर साहब 

मेरी पत्नी और दो बच्चे 

भी है ! उन्हें भी साथ लेकर

 आओ, और तुम भी मेरे 

साथ आओ उसने दूसरे 

आदमी से कहा पर साहब

 मेरे तो छह बच्चे है और 

बीवी भी है दूसरे आदमी 

ने कहा, उन्हें भी साथ लेकर 

आओ, वे सब बड़ी मुश्किल 

से गाड़ी पर चढ़े और 

आपस में सट कर बैठ गए ! 

जो आदमी सबसे अंत में

 चढ़ा वो कहने लगा, साहब

 आप बहुत दयालु है जो 

आप हम जैसे गरीबों को 

साथ में लेकर जा रहे हैं!

 वकील कहने लगा अरे

 कोई बात नहीं मेरे घर के 

आसपास में लगभग 2 

फुट लम्बी घास है

No comments:

Post a Comment