Sunday, 5 January 2025

jokes

"एक दोपहर में एक धनी वकील

 अपनी बड़ी गाड़ी में कहीं

 जा रहा था, रास्ते में उसने

 देखा कि सड़क के किनारे 

दो आदमी घास खा रहे है,

 उसने अपने ड्राईवर से गाड़ी 

रोकने को कहा और वह गाड़ी

 से बाहर निकला और उन

 दोनों से पूछताछ करने लगा, 

अरे भई.. तुम लोग घास क्यों

 खा रहे हो? उन दोनों ने कहा 

साहब क्या करें हमारे पास  

खाना खाने के लिए पैसे 

नहीं है! ओह.. हो.. चलो 

मेरे साथ आओ! पर साहब 

मेरी पत्नी और दो बच्चे 

भी है ! उन्हें भी साथ लेकर

 आओ, और तुम भी मेरे 

साथ आओ उसने दूसरे 

आदमी से कहा पर साहब

 मेरे तो छह बच्चे है और 

बीवी भी है दूसरे आदमी 

ने कहा, उन्हें भी साथ लेकर 

आओ, वे सब बड़ी मुश्किल 

से गाड़ी पर चढ़े और 

आपस में सट कर बैठ गए ! 

जो आदमी सबसे अंत में

 चढ़ा वो कहने लगा, साहब

 आप बहुत दयालु है जो 

आप हम जैसे गरीबों को 

साथ में लेकर जा रहे हैं!

 वकील कहने लगा अरे

 कोई बात नहीं मेरे घर के 

आसपास में लगभग 2 

फुट लम्बी घास है

Tuesday, 3 December 2024

अमर प्रेम

एक बार की बात है, 
एक छोटे से गांव में 
मोहन और रुक्मिणी
दो पड़ोसि रहते थे , वे बचपन से ही एक-दूसरे  के अच्छे दोस्त रहे थे। जैसे-जैसे वक्त बीता , उनका रिश्ता और भी जड़े पकड़ता गया, और वे  अब एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने लगे थे ,जब वे बारहवीं कक्षा में आए, तब मोहन  को एहसास होने लगा कि रुक्मिणी के प्रति उसके दिल में  दोस्ती से आगे बढ़ कर कुछ है , वह रुक्मिणी से जब बात करता था , उसकी  आंखों में खो जाता था। लेकिन वह दोस्ती कहीं खत्म  न हो जाए इस डर से अपने प्यार के इजहार से डरता था ।रुक्मिणी भी  हमेशा मोहन  के साथ वक़्त बिताने के बहाने ढूंढती थी, और जब भी मोहन के पास होती थी बहुत खुश रहती थीं। वह भी अपने प्यार के इजहार से डरती थी कि कहीं मोहन से उसकी दोस्ती खत्म न हों जाए ।

एक दिन  मोहन ने आखिरकार सही समय देख कर रुक्मिणी को अपने दिल की बात बता दी । रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रही थी।उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।रुक्मिणी ने अपने अंदाज से अपनी आंखों से अपने प्यार का इजहार कर अपनी मन की बात जाहिर कर दी, दोनो को ऐसा लग रहा था जैसे की मन से कोई बोझ उतर गया हो ।

दोनों ने अपने परिवारों में ये बात बता दी,दोनों के परिवारों को इस रिश्ते से कोई  आपत्ति नहीं थी,जल्द ही दोनों ने विवाह कर लिया, जैसा कि सभी के साथ होता है ,मोहन va रुक्मिणी ke साथ भी होना शुरू हो गया , अब जीवन पहले जैसा भी नहीं रहा था , जिम्मेदारियां लापरवाहियों va बेपरवायियों पर अब हावी हो गई थी, जीवन की नई चुनौतियां मुंह फाड़े सामने खड़ी थी , वैसे भी कहा जाता है शादी प्रेम की समाधी ,दोनो में  अब किसी न किसी बात पर तकरार हो जाती थी ,फिर दोनों एक दूसरे से कई कई दिनों तक बात नहीं करते थे , एक दिन तो गलतफहमी इतनी बड़ी की दोनों में खूब बहस हो गई , रुक्मिणी अपना कुछ जरूरी सामान लेकर अपनी मां के पास चली गई, मोहन भी काम से छुट्टी लेकर अपने मां बाप के पास चला गया ,जैसा कि कहा जाता है, सच्चा प्यार किसी भी मुश्किल को हरा सकता है, सबसे बेहतरीन रिश्ते पवित्र वा सच्चे प्यार से बनते है, दोनों अपनी मानसिक स्थिति अपने पेरेंट्स से छिपा नहीं सके ,दोनों के पेरेंट्स ने दोनों को समझाया कि, ये एक साधारण सी बात है किसी रिश्ते में बहस या तकरार होना ,एक दूसरे से शादी शुदा जीवन में तकरार होना नॉर्मल है अगर तकरार नहीं होती तो वह एबनॉर्मल है, फिर किसी शायर ने कहा भी है कुछ दूरियां दरमियान रहने दो , इससे भी नजदीकिया निखरती है, दोनों को अब एक दूसरे की कमी खलने लगी थी ,लेकिन मुश्किल ये थी शुरुआत कौन करे , आखिर मोहन के पेरेंट्स ने मोहन को समझाया कि रुक्मिणी हिचकिचा रही होगी ,तुम्हे फोन करने से ,तुम ही उसे फोन कर लो, मोहन ने रुक्मिणी को सुबह फोन करके बोला में तुम्हे कल लेने आ रहा हूं,रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का इंतजार कर रही थी ,रुक्मिणी पूरे अधिकार व हक से बोली कल नहीं तुम मुझे आज ही लेने आ रहे हो , मोहन उस पल मिली खुशी को छिपा नहीं पा रहा था ,  मोहन दोपहर को ही रुक्मिणी के घर पहुंच गया , यहां दो नियम अपना काम बेखूबी से  कर रहे थे, तकरार खत्म अगर करनी है तो बिना नई बहस के शुरू होने से पहले कर  दो , की तेरी ये गलती, तेरी वो गलती ,ये किए बगैर कर दो , अन्यथा तकरार के बीज फिर कभी भी नई बहस बन कर फूट पड़ेंगे, दूसरा हर, बहस हर झगड़ा, हर तकरार अगर तुरंत न खत्म की जाए तो उसे तेजी से बढ़ने वाली बेल की तरह से फिर तुरंत कंट्रोल नहीं किया जा सकता है ।





एक बार की बात है,  

एक छोटे से गांव में  

मोहन और रुक्मिणी 

 दो पड़ोसि रहते थे ,

 वे बचपन से ही एक-

दूसरे  के अच्छे दोस्त रहे

 थे। जैसे-जैसे वक्त बीता , 

उनका रिश्ता और भी जड़े 

पकड़ता गया, और वे  अब 

एक-दूसरे के साथ ज्यादा 

समय बिताने लगे थे ,जब 

वे बारहवीं कक्षा में आए, 

तब मोहन को एहसास होने 

लगा कि रुक्मिणी के प्रति

 उसके दिल में  दोस्ती से 

आगे बढ़ कर कुछ है , वह 

रुक्मिणी से जब बात करता 

था , उसकी  आंखों में खो

 जाता था। लेकिन वह

 दोस्ती कहीं खत्म  न हो

 जाए इस डर से अपने 

प्यार के इजहार से डरता

 था ।रुक्मिणी भी  हमेशा

 मोहन  के साथ वक़्त 

बिताने के बहाने ढूंढती थी,

 और जब भी मोहन के 

पास होती थी बहुत खुश 

रहती थीं। वह भी अपने

 प्यार के इजहारसे डरती

 थी कि कहीं मोहन से उसकी

 दोस्ती खत्म न हों जाए ।

 एक दिन  मोहन ने आखिरकार

 सही समय देख कर रुक्मिणी

 को अपने दिल की बात बता दी ।

 रुक्मिणी तो जैसे इसी पल का 

इंतजार कर रही थी।उसकी आंखों

 से खुशी के आंसू निकल पड़े।

रुक्मिणी ने अपने अंदाज से 

अपनी आंखों से अपने प्यार का

 इजहार कर अपनी मन की बात 

जाहिर कर दी, दोनो को ऐसा लग 

रहा था जैसे की मन से कोई 

बोझ उतर गया हो ।

 दोनों ने अपने परिवारों में

 ये बात बता दी,दोनों के 

परिवारों को इस रिश्ते से

 कोई  आपत्ति नहीं थी,जल्द 

ही दोनों ने विवाह कर लिया, 

जैसा कि सभी के साथ होता

 है ,मोहन va रुक्मिणी

 ke साथ भी होना शुरू

 हो गया , अब जीवन 

पहले जैसा भी नहीं 

रहा था , जिम्मेदारियां 

लापरवाहियों va बेपरवायियों 

पर अब हावी हो गई थी,

 जीवन की नई चुनौतियां 

मुंह फाड़े सामने खड़ी 

थी , वैसे भी कहा जाता है 

शादी प्रेम की समाधी ,

दोनो में  अब किसी न 

किसी बात पर तकरार 

हो जाती थी ,फिर दोनों 

एक दूसरे से कई कई 

दिनों तक बात नहीं

 करते थे , एक दिन तो

 गलतफहमी इतनी बड़ी 

की दोनोंमें खूब बहस

 हो गई , रुक्मिणी

 अपना कुछ जरूरी

 सामान लेकरअपनी मां

 के पास चली गई, 

मोहन भी काम से छुट्टी 

लेकर अपने मां बाप के 

पास चला गया ,जैसा 

कि कहा जाता है, सच्चा

 प्यार किसी भी मुश्किल को

 हरा सकता है,सबसे बेहतरीन

 रिश्ते पवित्र वा सच्चे प्यार से 

बनते है, दोनों अपनी मानसिक 

स्थिति अपने पेरेंट्स से छिपा 

नहीं सके ,दोनों के पेरेंट्स ने 

दोनों को समझाया कि, ये एक 

साधारण सी बात है किसी रिश्ते

 में बहस या तकरार होना ,एक 

दूसरे से शादी शुदा जीवन में 

तकरार होना नॉर्मल है अगर 

तकरार नहीं होती तो वह 

एबनॉर्मल है, फिर किसी 

शायर ने कहा भी है कुछ

 दूरियां दरमियान रहने 

दो , इससे भी नजदीकिया

 निखरती है, दोनों 

को अब एक दूसरे की 

कमी खलनेलगी थी 

,लेकिन मुश्किल ये थी 

शुरुआत कौन करे ,आखिर

 मोहनके पेरेंट्स ने

 मोहन को समझाया

 कि रुक्मिणी हिचकिचा

 रही होगी तुम्हे फोन 

करने से ,तुम ही उसे

 फोन कर लो, मोहन ने 

रुक्मिणीको सुबह फोन 

करके बोला में 

तुम्हे कल लेने आ रहा

 हूं,रुक्मिणी तो जैसे इसी 

पल का इंतजार कर

 रही थी ,रुक्मिणी पूरे

 अधिकार व हक से बोली

 कल नहीं तुम मुझे आज 

ही लेने आ रहे हो , मोहन

 उस पल मिली खुशी को 

छिपा नहीं पा रहा था 

मोहन दोपहर को ही 

रुक्मिणी के घर पहुंच गया ,

यहां दो नियम अपना काम 

बेखूबी से  कर रहे थे, 

तकरार खत्म अगर करनी

 है तो बिना नई बहस के 

शुरू होने से पहले कर 

 दो , की तेरी ये गलती, 

तेरी वो गलती ,ये किए 

बगैर कर  दो , अन्यथा

 तकरार के बीज 

फिर कभी भी नई बहस

 बन कर फूट पड़ेंगे, 

दूसरा हर, बहस

 हर झगड़ा, हर तकरार 

अगर तुरंत न खत्म की 

जाए तो उसे तेजी से बढ़ने

 वाली बेल की तरह से 

फिर तुरंत कंट्रोल नहीं 

किया जा सकता है ।




jokes part १

शादी के बाद पत्नी कैसे
 बदलती है जरा ध्यान से 
समझना पहले,  साल मैंने 
कहा जी खाना खा लीजिए, 
आपने काफी देर से कुछ 
खाया नहीं है दूसरे साल,
 जी खाना तैयार है, लगा दूं.
तीसरे साल, खाना बन चुका 
है, जब खाना हो तब बता देना
चौथे साल, खाना बनाकर रख
 दिया है, मैं बाजार जा रही हूं,
 खुद ही निकालकर खा लेना
 पांचवे साल, देखो जी, 
 आज मुझसे खाना नहीं 
बनेगा, होटल से ले आओ 
 छठे साल, जब देखो खाना, 
खाना और खाना, अभी 
सुबह ही तो खाया था खाना 
,जान ही खा लो मेरी एक बार 
में जान छूटे, तुम्हारे भुखड़ 
खानदान से 

 लुटेरों के मुखिया ने बैंक
 में उपस्थित सभी लोगों को
 चेतावनी देते हुए कहा, यह 
पैसा तो है  देश का पर 
आपकी जान आपकी 
अपनी है ,सब लोग तुरंत 
लेट जाओ ,  और डर कर 
सब लोग लेट गए ,इसे 
कहते हैं , MIND 
CHANGING CONCEPT
लुटेरों का एक साथी जो
 कि खूब पढ़ा लिखा था, 
अपने अड्डे पर पहुंच कर वह 
बोला पैसे गिन लें,  लुटेरों का
 बॉस  बोला , बेवकूफ, वो
 टीवी पर न्यूज में  आ जाएगा ,
इसे कहते हैं EXPERIENCE

खटपट की  आवाज से बूढ़ी 
औरत की आंख खुल गई
चोर घबरा   गया , बुढ़िया
  लेटे लेटे बोली बेटा, तुम 
देखने से किसी ठीक ठाक
  घर के लगते हो, लगता है 
किसी  बहुत बड़ी परेशानी 
से मजबूर होकर इस गलत  
रास्ते पर लग गए हो खैर कोई 
बात नहीं अलमारी के सैफ वाले
  बक्से में एक तिजोरी है, उसमें 
घर का सारा माल  रखा है ,
तुम चुपचाप  कुछ उसमें से 
कुछ  ले जाना। मगर पहले
 मेरे पास आकर बैठो, मैंने
 अभी-अभी एक सपना देखा 
है ,वह सुनकर जरा मुझे 
इसका मतलब तो बता दो 
,चोर उस बूढ़ी औरत की 
रहमदिली व  दयालु  स्वभाव 
 से वशीभूत हो गया,  और
 उसके पास जाकर बैठ गया,
बुढ़िया ने बोलना शुरु किया,
 बेटा, मैंने देखा कि में एक 
रेगिस्तान में गुम  गइ हूँ ओर 
 एक बड़ा सा तोता मेरे पास 
आया, और उसने तीन बार 
जोर-जोर से बोला मनु ,मनु ,मनू 
बस फिर सपना टूट गया,
 और मेरी आंख खुल गई
, बेटा  जरा सोच कर  बताओ
 तो इसका क्या मतलब हुआ, 
चोर सोच में पड़, गया इतने
 में साथ के कमरे से बुढ़िया 
का नौजवान बेटा मनु  अपना
 नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ 
गया ,और अंदर आकर चोर की
 बढ़िया वाली  धुनाई कर दी, 
बुढ़िया बोली मनु  बस कर अब 
इसे  अपने किए कि सजा मिल
 गई है ,चोर बोला नहीं मुझे
 और कूटो, सालों , ताकि
 मुझे हमेशा याद रहे कि  मैं 
चोर हूँ, सपनों का सौदागर नहीं

चिंटू बोला  दादी नींद नहीं
 आ रही है,  TV देख लूँ दादी
 रहने दे,  मुझसे बातें कर ले.
.चिंटू बोला ok दादी ,एक 
 बात बताओ क्या हम हमेशा
 छै ही रहेगें. आप, मम्मी, पापा, 
दीदी, मैं और मेरी बिल्ली ,
दादी नहीं बेटा आप के लिये
 कल पप्पी भी आ रहा है,
 तो  हम सात हो जायेंगे, 
चिंटू  बोला पर दादी एक 
दिन डॉगी तो बिल्ली मार 
देगा,  तो फिर हम  छै हो 
जायेंगे ,दादी बोली अभी
 कुछ दिनों में तेरी बहन 
आने वाली है ,तो हम फिर
 सात हो जाएंगे, चिंटू पर
 दादी फिर बहन चली जायेगी 
शादी करके तो फिर हम 
 छै हो  जायेंगे ,दादी बेटा  
फिर तेरी शादी  हो जायेगी
, तो  हम फिर सात हो जायेंगे 
,चिंटू पर  तब तक आप मर
 जाओगी ,हम फिर से छै हो 
जायेंगे ,दादी , कुत्ते जा 
 तू TV  ही देख  ले ,मुंह 
तो कम से कम बंद रखेगा

डाकू  20 लूट के भाग गए।
 मैनेजर  ने कहा  F. आई.
 आर कराए ,तो जूनियर 
मैनेजर बोला 20 लाख 
और निकाल लो और जो
 हमने 40 लाख का गबन
 किया है. वह भी इस लूट
 में जोड़ दो, किसी को कुछ
 पता नहीं चलेगा इसे कहते 
हैं ,OPPORTUNITY
टीवी पर न्यूज आई ,बैंक में 
80 लाख की लूट ,लुटेरों 
 ने भी न्यूज सुनी ,लुटेरों ने
 कई बार रुपये गिने, पर
 20 लाख ही निकले उनको 
समझ में आ गया कि इतने 
जोखिम के बाद उनको 20
 लाख ही मिले,जबकि मैनेजर
 ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही 
बना लिए  इसे कहते हैं
CORPORATE  
LOOT MANAGEMENT

एक आदमी के फ़ोन पर 
अनजान नंबर से कॉल आया 
लड़की ने पूछा  क्या आप 
शादीशुदा हैं आदमी नहीं जी
 मोहतरमा आप कौन बोल 
रही  हो लड़की अच्छा उर्दू 
का तड़का  मोहतरमा, तुम्हारी 
बीवी बोल रही हू, 
आज घर आना फिर
 बाकी की उर्दू सिखाती 
हूं तुम्हे थोड़ी देर बाद फिर
 अनजान नंबर से कॉल आया 
लड़की ने पूछा  क्या आप
 शादीशुदा हो आदमी डरा 
सहमा हुआ था बोला हाँ,
 पर आप कौन लड़की बोली
 तुम्हारी गर्लफ्रेंड,चीटर बेवफा
आदमी बोला सॉरी यार
  मुझे लगा मेरी बीवी है
लड़की बोली  बीवी ही हूँ 
लंपड़ कुत्ते,जल्दी घर 
पहुंच मेरी बर्दाश्त खत्म
 होने से पहले ,आदमी 
आयोडेक्स लेकर थाने में
 बैठा है और सिक्योरिटी
की एप्लिकेशन लिख रहा है 

एक महाकंजूस अपने
 बेटे को पीट रहा था
पड़ोसी क्या हुआ नटवर जी
  क्यों पीट रहे हो इस 
मासूम बच्चे को ,कंजूस  
बोला मासूम बच्चा ,
अरे  एक नंबर का शरारती 
 va बत्तमीज है पड़ोसी ने 
पूछा नटवर जी आखिर
 ऐसा भी क्या कर दिया 
इसने नटवर बोला ,मैंने
 इसे कहा था की एक एक
  सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ना, 
चप्पल कम घिसेगी ये 
नालायक  दो दो  सीढ़ी
 छोड़कर चढ़ा
पजामा फट गया जो 
अभी चार साल पहले 
ही ले कर दिया है इसे 


हम भारतीय लोगों में सुबह
 5 बजे उठने के बाद 5 
मिनट और सोने की आदत 
कूट कूट कर  ठूस ठूस के भरी 
 हुई है

एक  बच्चा अपनी पड़ोसन 
के घर गया बच्चा बोला
 आंटीजी, एक कटोरी
 चीनी दे दो मम्मी ने कहा है,
 आंटी ने हंसते हुए कहा
 ,हां देती हूं और क्या कहा
 है तेरी मम्मी ने, बच्चा बोला 
मां ने कहा है कि अगर बगल
 वाली चुडैल ल दे तो सामने
 वाली डायन से ले आइयो 


मास्टर  निकम्मों पढाई शुरू
 कर दो, पेपर आने वाले हैं
 पप्पू  मैं तो खूब पढ़ाई  कर रहा
 हूँ कुछ भी पूछ लो तो,
 मास्टर   बोला, अच्छा तो  
बता ताजमहल किसने बनाया
  था, पप्पू बोला इतना आसान
 सवाल मिस्त्री ने मास्टर जी ,
मास्टर बोला अबे  जाहिल
 निकम्मे गधे मतलब किसने 
बनवाया था, पप्पू ओर भी 
आसान सवाल मास्टर जी,
  ठेकेदार ने बनवाया था,
  मास्टर जी ने बस आपा 
खो दिया और पप्पू को 
सुजा दिया 


एक  सर्वे से सामने आया
 है कि पृथ्वी लोक से स्वर्ग 
लोक के बीच पड़ने वाले टोल
 टैक्स को हॉस्पिटल बोलते है
, और  अब ये टैक्स हर  
मुल्क में हर जगह भरना 
पड़ता है

पिता ने पूछा  बेटा तू फेल
 कैसे हो गया... बेटा बोला
 पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे
 आए ये जो मुझे पता नहीं थे
पिता अच्छा  तो फिर तुमने 
उत्तर कैसे लिखे..
बेटा बोला मैंने भी उत्तर ऐसे 
लिखे, जो मास्टर को पता ना हो
पिता बोला तू पूरा  अपनी मां
 पर गया है 

दामाद बोला ससुर से,
  आपकी बेटी ने मेरा जीना
 हराम कर रखा है ससुर बोला
 , बेटा जरा मेरी भी सोच 
, मेरे पास तो उसकी भी मां है 

चुनाव सिर्फ दो चरणों में
 होता है ,नंबर एक  नेता
 आपके  चरणों में ,नंबर दो 
,चुनाव के बाद आप नेता के
 चरणों में 

सबसे तेज वही चलता है
 जो अकेला चलता है ,लेकिन
 दूर तक वही जाता है 
जो सबको साथ लेकर
 चलता है


एक बुढ़िया का दामाद बहुत 
ही काला था, जो अपनी
 मायके में रह रही पत्नी को 
मिलने गया था ,जब वह 
अगले दिन अपने घर जाने 
लगा, तो सास  दामाद से 
बोली दामाद जी ,आप एक 
महीना  ओर यहाँ रुक जाओ 
, दूध, दही खाओ मौज करो
 ,आराम से रहो यहाँ पर, दामाद 
बोला  ,अरे वाह सासु माँ, आज
  तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे,
  सास अरे प्यार व्यार कुछ नहीं
 कलमुहे, वो हमारी भैंस का बच्चा
 मर गया, कम से कम तुझे देख 
कर दूध तो देती रहेगी

शादी के बाद पति कैसे
 बदल जाते हैं, जरा
 समझना पहले साल जानू
 संभलकर उधर गड्डा है,
 दूसरे साल, अरे यार देख
 कर उधर गड्डा है,
तीसरे साल ,दिखता नहीं
, उधर गड्डा है,चौथे साल ,अंधी 
है क्या, गड्ढा नहीं दिखता,
पांचवे साल ,अरे उधर कहां 
मरने जा रही है. गड़ा तो
इधर है ,

दो दोस्त दारू पीने के 
बाद सिगरेट ख़त्म करके,
 रजनीगंधा की पुड़िया
 फाड़ते हुए,
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा 
में फुल दार्शनिक मॉड  में 
बात कर रहे थे, कि मैगी मत 
 खाया कर बे, मैदा होता है 
बहुत नुकसान करती है शरीर में 

जब एक लड़की "गर्लफ्रेंड"
 बन जाती है, तो जान हो
 जाती है , और जब बीवी बन
 जाती है तो जानलेवा हो जाती है,

पप्पू ने पुछा पापा ये मर्द कौन 
होता है,पिता  बोला जो इंसान
 पूरे घर में अपनी हुकूमत चलाये 
वो मर्द होता है,
पप्पू बोला  पापा मैं भी बड़ा 
होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा


कुछ लोग परेशान रहने के
 लिए कोई ना कोई बात ढूंढ
 ही लेते है, जैसे कि, भाई 
साब  में तो केवल ये सोचकर
 ही परेशान रहता हूं कि... 
वेस्टइंडीज की  चुड़ैले कैसी
 होती होगी 

पत्नी ने पूछा,  चाय बनाऊ
, पति हाँ ठीक है ,बना लो
  ,पत्नी बोली  अदरक वाली, 
पति बोला  ok, पत्नी ने पूछा
 पुदीना डालू ,पति बोला   हाँ 
 डाल लो , पत्नी तुलसी  भी
 सेहत के लिये अच्छी होती है,
 डालू क्या ,पति एक काम कर
 राई और जीरा डाल के तड़का
 भी लगा  ले,  तू नहीं सुधर सकती 

पति पत्नी को पार्टी में 
जाना था, पति  जो कि 
घर के बाहर  बहुत देर से 
इंतजार कर रहा था , 
उसने पत्नी से पूछा ,अरे 
और कितनी देर लगाओगी ,
पत्नी गुस्से में बोली  ,
चिलाना बन्द करो,
एक घण्टे से कह रही हूँ 
 ,दो मिन्ट में आ रही हूँ, 
समझ में नही आता क्या , 
ऐसा लगा है कि आज 
शायद पति समझ गया है ,


लड़का  बोला, तू बस बोल 
दे कौन सा फोन चाहिये, 
आज ही  में लाके दूंगा तुझे
गांव की  भोली लड़की  बोली,
 वो जो थोड़ा-सा सेब खाया 
हुआ होता है   ना वो,
लड़का  बोला  ,अरे पागल है
 क्या, वैसा झूठण फोन कोई 
न लाऊँगा  मैं मेरी जान के लिए 




पत्नी पति से बोली  सुनो जी
  अगर मैं मर गई तो तुम
  कितने दिनो बाद दूसरी  
शादी  करोंगे  पति  बोला यार
 महंगाई का जमाना है में तो पूरी .
 कोशिश यही करूंगा की श्राद्ध 
के साथ ही शादी की  रिसेप्शन
 भी निपट   जाए 

दादा बोला पोते से ,कमर में 
बहुत दर्द है... जरा गुप्ता जी 
के घर से आयोडेक्स ले आओ..
.पोता बोला  अरे वो नहीं देंगे.
. आपको पता तो है , बहुत 
कंजूस हैं.  दादा बोला हां हैं तो 
खानदानी कंजूस... पता नहीं 
इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे...
 मर जाएंगे यूं ही... कंजूसिया 
करते करते ,तू ऐसा कर अलमारी 
से अपनी ही निकाल ले ,
 दर्द कुछ ज्यादा ही है आज 

















Friday, 25 October 2024

jokes

एक नई बिहाई  बहु  में और सास में इस कदर ठन गई की बहू अगर कुछ सही भी कर तो भी सास उसके उस  काम  में कोई न कोई   नुकस निकाल देती ,अगर सास कुछ सही भी करें, बहू उसमें गलती निकाल देती, उस दिन बहु खूब गुस्से में थी,  सुबह-सुबह ही सास के साथ क्लेश हुआ था,, तभी  दरवाजे पर एक भिखारी आ गया उसने भिक्षा मांगी ,बहू बाहर आई और बहू ने भिखारी को कहा ,चल भाग यहां से और आज के बाद कभी यहां पर भीख मांगने  मत  आईयो,,सास  यह सब सुन रही थी, उसने कहा कि तूने उस भिखारी को भगाया क्यों कलमुंही , भिखारी को वापस बुला ,बहू को लगा कि शायद कोई पाप पुण्य का चक्कर होगा , उसने भिखारी को आवाज मार के वापस बुला लिया ,जब भिखारी वापस आया तो सास बोली ,इस  घर की मालकिन मैं हूं ,यह कौन होती है तुझे भागने वाली, भिखारी को लगा अब तो  यहां से अच्छी दान दक्षिणा मिलेगी, तभी  सास बोली चल अब भाग जा यहां से और आज के बाद कभी यहां पर नजर मत आईओ ,भिखारी  वा बहू बेइज्जती का हैवी  डबल डोज  बर्दाश्त नहीं कर सके  ,गश खा कर दोनों वही बेहोश हो गए ,

पति ने अपनी  बहुत सुंदर पत्नी से पूछा जिनकी अभी 2 दिन पहले ही शादी हुई थी,  तुम कितनी सुंदर हो ,आखिर तुमने मुझ में ऐसा क्या देखा कि मुझसे शादी के लिए तुम्हारे मां बाप ने तुम्हारी नानी से कहकर,मेरा रिश्ता मांगा ,जो हमारे ही मोहल्ले में रहती है  , पत्नी बोली  बचपन में मैं एक बार  अपनी नानी के यहां आई हुई थी, छत  पर खड़ी थी , तो मैंने  एक बार तुम्हें देखा था कि तुम्हारी मां  चप्पल और झाड़ू से तुम्हे  पीट रही थी और तुम कुछ भी नहीं बोल रहे थे ,कोई विरोध नहीं कर  रहे थे ,बस मैंने उसे दिन डिसाइड कर लिया था की शादी करूंगी तो तुमसे ही करूंगी,



सोनू ओर ग़नू  canaught प्लेस में तफरी मार रहे थे, सोनू ग़नू से बोला तू कहता है तुझे बहुत अच्छी इंग्लिश आती है ,तो जा वो अंग्रेज घूम रहे है, उनसे कुछ देर बात करके दिखा, 

बस ग़नू चढ़ गया झाड़ पर ,बोला हां हां, कर के दिखाता हूं, में कौन सा डर रहा हूं, ओर चला गया ,वहां घूम रहे अंग्रेजों से बात करने, गनू अंग्रेजों के पास गया, ओर बोला, 

To, the principal, govt model co education school,

Janak puri , respected sir, I am ill ,so I can not come to the school for two days, kindly grant me two days leave, thanking you, 

Your obediently, 

बस अभी इतना बोला ही था , की  एक अंग्रेज ने खींच कर थप्पड़ मारा गनू को , 

ग़नू वापिस सोनू के पास आ गया, ओर बोला देखा मैने कितनी बात की , सोनू बोला ,हां यार तूने बात तो लंबी की , 

पर उसने तुझे थप्पड़ क्यों मारा ,ग़नू बोला ,वो कह रहा था जब तुझे इतनी अच्छी अंग्रेजी आती है तो यहां क्यों मर रहा है ,चल हमारे साथ अमरीका , वहां चल कर ऐश कर


 सौगंध ली सात फेरे के समय । मेरे मोबाइल का पाक साफ होना मेरे उसी विकल्प का परिणाम है ! उन्होंने गर्व से कहा

 ,पत्नी ने गर्दन झटक के बोली :- ओ हेलो... मैं कोई देवता नहीं समझ रही आपको मुझे तो दुख है इस बात का कि जिसे किसी ने घास नहीं डाली उस आदमी को मेरे ही पल्ले पडना था !!!??

यह सुन पति  के उड़े तोते और वो बेहोश हो गया





बाढ़ में पूरा गांव पानी में डूब गया , चमकू की बीवी व मां पानी में बह गए, चमकू काफी देर से उन्हें ढूंढ रहा था, अचानक एक रिपोर्टर की नजर उस पर पड़ी,रिपोर्टर अपनी दुकान चमकाने  के लिए चमकू के पास गया,रिपोर्टर ने उससे पूछा क्या ढूंढ रहे ,चमकू जो कि पहले ही बहुत दुखी व परेशान था ,यह सवाल सुन वह कल्प गया ,बोला बीड़ी का बंडल ढूंढ रहा हूं, पियेगा तू भी,रिपोर्टर समझ गया कि चमकू कल्प गया है, पर बेशर्मों की तरह उसने तुरंत दूसरा सवाल दागा, परिवार का कोई सदस्य खो गया है क्या, चमकू द्रवित हो गया , बोला, हां ,मां व बीवी खो गए है, रिपोर्टर ने फिर सवाल दागा, पहले किसे ढूंढोगे, चमकू बोला बीवी को , रिपोर्टर बोला ,अबे गधे मां को ढूंढ ,तेरी बीवी को तो कोई न कोई ढूंढ कर बचा ही लेगा,  


उस दंपति की 25 वीं सालगिरह थी,  उन्होंने डिसाइड किया  कि बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे,एक पत्रकार को जब पता लगा तो वह , उनका इंटरव्यू लेने कस्बे में गया ,पत्रकार ने  पति से पूछा कि आपकी खुशहाल जिंदगी का राज क्या है ,तो पति  ने उसे बताया कि  सिंपल सा राज है, जब हमारी शादी हुई तो, हम हनीमून मनाने के लिए शिमला गए ,वहां पर मेरी पत्नी ने कहा कि मुझे घोड़े की सवारी करनी है ,जब उसने घोड़े की सवारी की तो घोड़े ने उसे गिरा दिया , मेरी पत्नी जमीन से उठी , प्यार से घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुए कहा पहली  बार  है ,दोबारा घोड़े पर बैठी और फिर घोड़े ने  गिरा दिया, इसने प्यार से घोड़े को बोला ये दूसरी गलती है, फिर बैठी ,फिर घोड़े ने गिरा दिया , जमीन से उठी, पर्स से रिवॉल्वर निकाला घोड़े को गोली मार दी, 

      शादी के कुछ दिन बाद मेरे से इसकी फ्रेंड का दिया कीमती तोहफा गलती से टूट गया , इसने मुझे आराम से कहा ये पहली गलती है, मैने तब से दूसरी नहीं होने दी, यही है हमारी खुशहाल जिंदगी का राज , पत्रकार ने आगे इंटरव्यू लेना मुनासिब नहीं समझा और बिना खाना खाए वहां से खिसक लिया ,,,


एक बार एक किसान की भैंस मर गई, जिसकी वजह से वह  बहुत दुखी था ,,वह रात को खेत में गया वहां पर कुएं के पास बैठकर रोने लग गया ,,जब वह रो ही रहा था तो उसके पास एक परी आई,,




उससे पूछा कि तुम रो क्यों रहे हो,, तो उसने परी  को बताया कि कल  रात उसकी भैंस मर गई ,, वही उनके परिवार का  रोजी रोटी का जरिया था,,


परी ने कहा कि मैं तुम्हें तुम्हारी भैंस जिंदा कर दूंगी,, लेकिन तुम्हें मेरी एक शर्त माननी होगी,, किसान ने बिना शर्त जाने ही कहा, मुझे तुम्हारी हर शर्त मंजूर है,,




उसने कहा कि तुम्हें मुझसे शादी करनी होगी,

और मुझे एक रात में काम से कम तीन बार खुश करना होगा,,


किसान मान गया उन्होंने वहीं पर गंधर्व विवाह किया,

अब किसान  को वह शर्त  पूरी करनी थी, वह उसे एक बार खुश कर पाया, दूसरी बार भी खुश  कर पाया ,,परन्तु तीसरी बार  खुश करते समय किसान की मृत्यु हो गई,,



अगले दिन सुबह जब उसके परिवार को पता चला तो उसमें परिवार में  हाहाकार मच गया,,



अब किसान  का परिवार और भी दुखी हो गया,, कि कुछ दिन पहले भैंस  में गई ,,और अब पिता भी चले गए ,,किसान का बेटा जो कि किसान से बहुत  प्यार करता था ,,दुखी होकर एक रात को वह भी  खेत पर जाकर कुएं के पास बैठकर रोने लगा ,,तो वही परी फिर से आई,,

उसने वही शर्त किसान के बेटे के  सामने रखी,, अगर तुम मुझसे विवाह कर लोगे और मुझे कम से कम एक रात में पांच बार खुश  करोगे तो मैं तुम्हारी भैंस और तुम्हारे पिता को जिंदा कर दूंगी,,


किसान का बेटा मान गया उसने उसे वहीं पर गंधर्व विवाह किया,,


और शर्त  के अनुसार द

 अपने कार्य पर लग गया लेकिन चार बार  खुश के बाद ,, पांचवीं बार खुश करते समय उसकी भी मृत्यु हो गई,,



अब तो पूरे गांव में यह बात चर्चा का विषय बन गई की जरूर. इस घर पर किसी चुड़ैल का साया है,, किसी भूत प्रेत का साया है ,,जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा हो रहा है,


अब किसान के परिवार में 


किसान की पत्नी ,,किसान के पुत्र की पत्नी, व उसका पोता रह गए थे,,


पोता जिसकी उम्र 27,, 28 साल थी बहुत ही दुखी और परेशान होकर एक रात को वह भी खेत पर 

कुएं के पास बैठ कर विलाप करने लगा ,और जोर जोर से  रोने   लगा ,,

 वही परी फिर से आई,,,और पूछा कि तुम क्यों रो रहे हो ,,,तो उसने कहा कि  कुछ दिन पहले हमारी भैंस मरी ,,फिर मेरे दादा मर गए,, फिर मेरे पिता चले गए ,, अब तो हमारे परिवार पर ऐसा लगता है कि जैसे कोई किसी का बहुत बड़ा मौत का साया  मंडरा रहा है ,,

परी ने उसे सांत्वना दी ,



उसे परी ने उसके सामने भी वही शर्त रखी,, कि अगर तुम ।मुझसे  गंधर्व विवाह कर लो,, और मुझे कम से कम सात बार खुश  कर दो   ,,तो तुम्हारी भैंस को,, तुम्हारे दादा को ,,तुम्हारे पिता को जिंदा कर दूंगी,,,



किसान का पोता मान गया


उसने उसे गंधर्व विवाह किया ,,, वा दूसरी शर्त पूरी करने पर लग गया,,,

दो बार ,,चार बार ,,पांच बार ,,छह बार ,,सात बार पूरी तरीके खुश कर दिया ,,


आठवीं बार केजब वह परी को खुश करवा था तभी  उसे परी की आकृति बदल गई और वह चुड़ैल बन गई,,


किसान का पोता डर गया


तो चुड़ैल ने कहा मुझसे डरो मत



मे एक अतृप्त आत्मा हु,,आत्म हत्या  की थी मेने ,, मेरी मृत्यु तो हो गई ,,,लेकिन मेरी मुक्ति नहीं हो पाई,,, इसलिए  आज  भी  मेरी आत्मा भटक रही है ,,लेकिन आज में  तृप्त हो गई हु, अब मैं इस लोक को छोड़कर जा रही हूं,,, जाते-जाते मैं तुम्हारी भैंस को ,,तुम्हारे दादा  को,, तुम्हारे प पिता को जिंदा कर रही हूं,अगर  अभी कुछ और मांगना चाहते हो तो मांग लो,



तो पोते ने  कहा कि ,,,आप मुझे तो यह वरदान दो कि मैं सदा सच बोलूं ,,और दूसरा कि मैं जो भी मेरे में अति  की वासना है वह खत्म हो जाए,,



उस चुड़ैल ने  उसको वह दो वरदान दिए ,और कहा ,मेरी आत्म अब यह लोक छोड़ रही है यहां सिर्फ मेरा यह ,,मरा शरीर  है , और वह चली गई ,,


भैंस ,किसान व उसका पिता जिंदा हो गए,,


उसके पिता ने उससे पूछा कि ऐसा कैसे संभव हुआ,, उसने नहीं बताया दादा ने उसे कॉन्फिडेंस से लेकर पूछा कि,, तुम मुझे बताओ यह कैसे संभव हुआ आखिर यह चुडैल  मरी कैसे ,,



तो उसने बोला कि जब भैंस मर सकती है तो चुड़ैल क्यों नहीं मार सकती,


एक बार एक शराबी एक वकील के पास गया और उसको बोला कि मैं रोज मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूं ,उसके ऊपर अच्छी खासी जीएसटी भी देता हूं, जो मेरे देश के विकास कार्यों के निर्माण में लगती है, उसी शराब को पी कर जब मैं घर जाता हूं, तो मेरी पत्नी मुझसे लड़ती है, मुझे पीटती है ,क्या मैं उस पर केस ठोक सकता हूं ,सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का, सरकार के मुनाफे पर ठेस पहुंचाने के इरादे का। क्या इस जुर्म में उसको जेल पहुंचा सकता हूं  , वकील इतना बड़ा देश भक्त देख कर वा उसके देश के प्रति जज्बे को देख कर , और यह सोच कर कि कितने काबिल व दिमागी लोग है मेरे देश में , इतना व्याकुल हो गया कि  अपनी आंख से झर झर बहते आंसू रोक ना सका,


Jo hse unka ghr bse jinka ghr bse vo fir kbhi nhi hse


किसी ने दरवाजा खटकाया सुबह-सुबह ,जिसका घर था उसने उठ कर दरवाजा खोला तो क्या  देखा, यमराज की ड्रेस पहने एक व्यक्ति खड़ा है,उसको लगा कोई रामलीला का चंदा लेने वाला होगा इस गेटअप में ,  उसने  पूछा क्या चाहिए सुबह सुबह, आ गए हो तंग करने ,यमराज के गेटअप वाले व्यक्ति ने  कहा, मैं यमराज हूं , हा हा हा हा हा ,व्यक्ति ने कहा,बिना हा  हा हा के  भी इतनी बात बता सकते हो ,बाहर खड़ा यमराज बोला , मैं यमराज हूं, तुम्हारा टाइम खत्म हो गया है ,मेरे पास लिस्ट है सबसे ऊपर तुम्हारा नाम है, उस व्यक्ति ने कहा ,सुबह-सुबह पकाओ मत ,चंदा लेने शाम को आना , बाहर खड़ा व्यक्ति बोला , हमें हल्के में मत लो ,यम है हम , अब अंदर वाले व्यक्ति को लगा ,या तो कोई सिरफिरा है ,या फिर शायद सच  में ही हो , तो उसने यमराज से कहा ,आ ही गए हो तो, मुझे एक मोहल्लत दे दो ,मेरी चाय पिया बिना आंख नहीं खुलती ,तो मैं चाय बनाता हूं ,तुम भी पी लेना उसके बाद चलते हैं ,यमराज ने कहा ठीक है व्यक्ति ने  चाय बनाई, यमराज की चाय में बेहोशी की दवा मिला दी, यमराज चाय  पी कर बेहोश हो गया, व्यक्ति ने  उसकी जेब में से लिस्ट निकली और ,अपना नाम ऊपर से मिटाकर सबसे नीचे लिख दिया, थोड़ी देर बाद यमराज को होश आया तो उसने बोला चल तेरा वक्त पूरा हो गया है,पर  क्योंकि तूने मुझे delicious चाय पिलाई है, मैं तेरे से बड़ा खुश हूं, इसलिए  आज मैं लिस्ट ऊपर से नहीं नीचे से शुरू करूंगा, 




एक वकील ने दूसरे वकील दोस्त को अपनी दो बीघा जमीन बेची , जमीन उसके नाम की ,जिसको बेची, अपने पैसे लिए ,हाथ मिला कर दोनों अपने अपने घर चले गए, 

अगले दिन  जिसने जमीन बेची थी ,वो अपने वकील दोस्त के पास गया ,और बोला कि भाई मैने जमीन बेची ,उसमें एक कुआं भी है, कुएं की कोई बात नहीं उसमें जो पानी है उसके पैसे तो मैने लगाए नहीं , तो तुम मुझे उसके पैसे दे दो, दूसरा वकील भी कम नहीं था ,बोला ,भाई मुझे न तेरा कुआं चाहिए, न उसका पानी, कुआं भी लेजा अपना ओर उसका पानी भी ,ओर जेकर तू कुआं नहीं ले जाना चाहता तो वो तेरी मर्जी, उसमें जो पानी है ,वो निकाल ले ,नहीं तो इस हफ्ते के बाद में पानी को कुएं में रखने का मै किराया तुझसे लिया करूंगा, 

जिसने कुआं बेचा था, उसे इस जवाब की उम्मीद नहीं थी, तो बात संभालते हुए वो बोला , मुझे पता है आप मजाक कर रहे हो, वो बोला शुरू किसने किया था,



एक 10th पास घोंचू  एक कंपनी में इंटरव्यू के लिए गया ,जब इंटरव्यू हो गया तो घोंचू  इंटरव्यू लेने वाले से बोला कि पोस्ट क्या है जिसके लिए आप ने इंटरव्यू लिया, इंटरव्यू लेने वाला बोला कि प्यून की जॉब के लिए था इंटरव्यू, घोंचू बोला  , सैलरी कितनी है, इंटरव्यू लेने वाला बोला 10000 महीना, घोंचू बोला मुझे नहीं करनी ये छोटी नौकरी, कोई बड़ी नौकरी हो तो बताओ

इंटरव्यू लेने वाला बोला , एक पोस्ट gm की भी खाली है ,सैलरी है 70000 महीना, 

घोंचू शरमाते हुए बोला ,आप मजाक कर रहे हो , इंटरव्यू लेने वाला बोला शुरू किसने किया था


 




बाप ने बेटे से पूछा तेरा रिजल्ट कब आना है ,बोला आज , बाप ने पूछा नंबर कैसे आने की उम्मीद है, बेटा बोला इस बार सरपंच का लड़का पास नहीं होने का , बाप के गुस्से से कहा तेरा पूछ रहा हु तू  अपना बता, बेटा बोला , प्रिंसिपल का लड़का भी मेरी ही  क्लास में है ,उसका भी इस बार पास होने का कोई चांस नहीं है, 

बाप बोला सुन बे चालू आइटम, जेकर तू फेल हो गया तो मुझे पापा मत बुलाईयो आज के बाद , 

रात को बाप काम से वापिस आया ,बोला कैसा रहा तेरा रिजल्ट 

बेटा बोला बाप को जिसका नाम रामलाल था ,रामलाम क्या रखा है result me  छोड़ na


पत्नियों को भूल के भी अपनी पतंग की चरखी ना पकड़ाए ... जिसने कभी आपको ढील नहीं दी वो आपकी पतंग को क्या ढील देगी..वास्तव में वो ढील देने वाली कॉन्सेप्ट में विश्वास ही  नहीं करती, चाहे पतंग कटे या कुछ भी ओर हो


पड़ोसी :- भाई कल तेरी वाइफ क्यों इतना झगड रही थी ? मेरे घर तक आवाज आ रही थी उसकी !

आदमी :- अरे कुछ नहीं यार उसका फ़ोटो FACEBOOK पे अपलोड करने की जगह OLX पर अपलोड हो गई थी इसलिए, पर हद तो तब हुई जब किसी ने उसकी फोटो के नीचे कमेंट में लिखा कि 'अरे भाई 1970 का कबाड़ किसने यहां डाला


एक बार एक आदमी जंगल में जा रहा था। अचानक भालू देखकर सांस रोक कर जमीन में लेट गया। हद  तो तब हो गई जब भालू आया और उस के  कान में बोला...... भूख नही है, वरना सारी होशियारी शानपंती इधर ही उतार देता 



मेरा तो जिंदगी का एक ही फंडा है जो भी काम करो ऐसे करो कि लोग कहे  भाई तू रहने दे मैं खुद कर लूंगा


जो हंसे उनके घर बसे जिनके घर बसे उनसे पूछो फिर कभी क्या वो  हसे 


साली  जीजा जी से हम पास हो गए हैं हमें मिठाई खिलायो जीजा हाथ  से खिलाएंगे  पहले थोड़ा और पास हो जाओ 


क्लास में मास्टर जी ने पूछा की जिसके घर में टॉयलेट बना है हाथ उठाओ सभी बच्चों ने हाथ उठाया एक  ने नहीं उठाया मास्टर ने पूछा क्यों तुम्हारे घर में टॉयलेट नहीं बना है बच्चा नहीं हमारे घर में दाल चावल बना है


एक बच्चे ने डॉक्टर से पूछा क्या बिना दर्द के दांत निकाल सकते हैं डॉक्टर ने कहा नहीं बेटा थोड़ा बहुत दर्द तो होगा ही बच्चा बोला  मैं निकाल सकता हूं  उसने मुंह खोल कर दिखा दिया 


पड़ोस की भाभी मेरी पत्नी से कह रही थी सुनो दीदी..... भाई साहब के जांघ पर जैसा तिल है न, सेम वैसा ही.. मेरे जांघ पर भी है।

पत्नी चुपचाप सुनते हुए मेरी तरफ देख रही थी "भाई साहब की तो लंका लग गई!

थोड़ी देर बात पड़ोस वाली भाभी हमारा झगड़ा शांत कराने आई और बोली दीदी गुस्सा मत हो, मैं तो मजाक कर रही थी.. 

सही में मेरी जांघ पर कोई तिल नही है, आपको विस्वास न हो तो आप भाईसाहब से पूछ लो, है ना भाई साहब आप ही बताओ एक भी तिल मेरी जांघ पर है क्या..

भाईसाहब की लंका के साथ- साथ अयोध्या भी लुट गई


बीवी - मैंने तुम्हे बिना देखे शादी की... CAN U BELIEVE THAT .. पति - और मेरी हिम्मत तो देखो... मैंने तुम्हे देखने के बाद भी तुमसे शादी की....


पत्नी – एक बात बताऊँ ? मारोगे तो नहीं ? पति – नहीं. बताओ क्या बात है ? पत्नी - मैं माँ बनने वाली हूँ ! पति - ये तो अच्छी खबर है ! तुमने ऐसा क्यों सोचा कि यह बात सुनकर मैं तुम्हें मारूंगा ? पत्नी - दरअसल कॉलेज के दिनों में एक बार यही बात पापा को बताई थी तब उन्होंने बहुत मारा था ..



रामः मैंने साबुन से अपना शर्ट धोया और अब मुझे वह छोटा हो गया है। श्यामः तुम भी उसी साबुन से नहा लो, फिर वह शर्ट तुम्हें फिट हो जाएगा।


गांव में आग लग गई... सामान के साथ बकरी भी जल गई..

लोगों ने जली हुई बकरी को रोस्टेड meat की तरह नमक लगाकर खा लिया..

दिक्कत तब हुई, जब बकरी जिन्दा टहलती हुई मिली...

उससे भी बड़ी  दिक्कत की बात, ये हुई जब पता लगा  खुजली वाला कुत्ता गायब है


मजा तो तब आता है जब लड़की कहती है 

मेरे वाला सबसे अलग है

अरे पगली तेरे वाला अंडे देता है क्या?


अगर बीवी अपनी

साड़ी का पल्लू अपनी कमर में टांग ले तो समझो,

या तो घर का काम निपटायेगी या पति को।


किसी ने एक बुजुर्ग से पूछा ... 

आपने  शादी क्यों नहीं की..

उन्होंने बताया-- .. ये मेरी जवानी की बात है मैं एक पार्टी मैं गया था, वहां  मेरा पैर, आगे खड़ी औरत  के लटकते पल्लू पर पड़ गया.. वो सांप की तरह फन  उठा कर एकदम पलटी और शेर की तरह दहाड़ी-- "ब्लडी हैल, अंधे है  क्या"..

मैं घबरा कर माफी मांगने लगा.. फिर उसकी नजर मेरे चेहरे पर पड़ी वो बड़े ही प्यार से बोली  सारी ,माफ कीजिये,

 मैने समझा मेरे पति हैं"..

तो ऐसा है जनाब, उस दिन के बाद से फिर, आज तक मेरा शादी करने का हौसला न हुआ



बाप क्या हुआ बेटे, तू इतना उदास क्युं है 

बेटा जाने दीजिए पापा, आप नहीं समझोगे 

बाप तू मुझे अपना दोस्त समझ  और बोल....

ठीक है फिर , इस दिवाली में तेरी भाभी ने गिफ्ट में iPhone मांगा है...

बाप ने चप्पल टूटने तक सूता 




लड़की के बाप ने लड़के से पूछा

, अकल बड़ी की भैंस 

लड़के ने काफी सोचा और

 जवाब दिया, पागल समझा है 

मुझे पहले दोनों की  

Date of Birth तो बताओ


लड़की ने फेसबुक पर स्टेटस डाला 

"धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना"

बॉय फ्रेंड  धीरे धीरे ही आ रहा था तेरे मोहल्ले वालो ने खूब सूता 



दोस्त  काश, पढ़ाई प्यार की तरह होती, अपने आप ही हो जाती !

दोस्त अरे नही बे , काश प्यार पढ़ाई की तरह होता घरवाले पीट-पीट कर करवाते !




भारतीय सीरियल ,अगर दिया बुझ गया  मतलब पति "लुडक" गया 

और "यदि पूजा" की "थाली" गिर गई मतलब पति  का "एक्सीडेंट" हो गया



 ,


एक एक आदमी के होंठ बहुत बुरी तरह से जले हुए थे उसके दोस्त ने पूछा अरे भाई यह तेरे होंठ कैसे जल गए बोला कल यार लुगाई को स्टेशन पर छोड़ने गया था 6 साल बाद  मायके जा रही थी खुशी के मारे मैंने इंजन को चूम लिया 


अपहरण करता ने एक आदमी की पत्नी को उठा लिया और उसकी एक उंगली काटकर भेज दी ,और कहा कि 50 लख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारी पत्नी को– – – –तो उसे व्यक्ति ने जवाब दिया अरे भैया उंगली तो किसी की भी हो सकती है मुंडी काट के भेज मंडी 


दो जिगरी लंगोटिया  दोस्त अपनी बीवियों से बहुत दुखी थे ,उनमेसे एक का दूसरे को फोन आया में शिमला जा रहा हु अपनी घरवाली के साथ सोच रहा हु  जाते हुए उसे वहां किसी खाई  में धक्का दे दूंगा ,दूसरा बोला मेरी भी ले जा उसे भी धक्का दे दियो 

पहला बोला ले तो जाता हु पर बुरा न माने तो तेरी वाली को  वापसी पर धक्का दे दूं 


सुखी वैवाहिक जीवन के दो फार्मूले ... 1. जब पत्नी बडबड़ा रही हो तो खामोश रहे ..2. जब पत्नी खामोश हो तो बड़बड़ाने की कोशिश न करें...


एक आदमी ने रिक्शा वाले से पूछा कि , रेलवे स्टेशन के कितने पैसे लोगे, उसने बोला 30  रुपए,उसने हाथ ऊपर करके बोला यह  तो रहा  रेलवे स्टेशन, इंसान को जब पैसे कम करवाने होते है वो हाथ से जगह को पास ले आता है , रिक्शावाला बोला हाथ नीचे कर लो  नहीं तो हाथ रेल के नीचे आ जाएगा 



एक आदमी ने दो तोते पाले हुए थे उसके दोस्त ने तोती पाली हुई थी जिसने  तोती पाली हुई थी उसे दो-तीन दिन के लिए बाहर जाना था तो उसने अपने दोस्त से पूछा कि इसका क्या करूं, दो-तीन दिन इसको  दाना पानी कौन खिलाएगा उसने कहा इस मेरे यहां पर छोड़ दे मैं इसे दाना पानी डाल दूंगा ,तो उसने कहा नहीं तेरे पास दो तोते  है मुझे तेरे तोतों पर विश्वास नहीं है उसने कहा मेरे तोता बड़े धार्मिक है एक गीता के दोहे पढ़ता रहता है सारा दिन ,दूसरा कुरान की आयते, उसको जब विश्वास हो गया कि मेरी तोती वहां सुरक्षित रहेगी तो उसने तोती को वहां  पर छोड़ दिया , तोती को जैसी तोतों के पिंजौर में डाला तो एक तोते ने दूसरे को कोनी मार के बोला अरे पूजा पाठ बंद कर अपनी दुआ कबूल हो गई 



जब हम मंदिर जाते हैं तो जूते भी ऐसी जगह उतारने की कोशिश करते हैं जहां से जूते भी दिखते रहे और भगवान भी, भगवान तो फिर अगले दिन वही मिलेगा लेकिन जूते का पक्का नहीं है



एक नास्तिक आदमी ने कभी भगवान का नाम ही लिया था बिल्कुल मरने वाला हो रहा था, तो उसको उसके दोस्तों ने सलाह दी,अब तो भगवान का नाम ले ले , वो बोला ,अब  क्या नाम लेना और कुछ ही देर के अंदर उसे आमना-सामना तो हो ही जाएगा 



एक जलेबियां का शौकीन व्यक्ति एक जिलेबियों की दुकान पर गए उन्हें पेट भरकर जलेबी खाई, जब पैसे देने की बारी आई तो उसने कहा कि मेरे पास तो पैसे नहीं है दुकानदार ने उसकी खूब तसल्ली के साथ धुलाई करी जब वह धुलाई करके खुद भी थक गया और अपने कपड़े झाड़कर उठकर दोबारा कम पर जाने लगा तो वह जिसकी धुलाई हुई थी वह भी वहीं खड़ा था तो दुकानदार ने पूछा अब क्यों खड़ा है, मार खाया  बोला भाई इसी भाव में मुझे 1 किलो और दे दे


एक बूढी औरत बस में चढ़ी उसको देखकर किसी ने भी सीट नहीं थी ड्राइवर को तरस आ गया उसने उसे बोनट पर बिठा लिया, कुछ देर बाद एक सुंदर सी औरत बस में चढ़ी बड़े सारे लोगों से अपनी सीट देने को तैयार हो गए लेकिन वह बैठने को तैयार नहीं हुई, तो बूढी औरत बोली बैठ जा बैठ जा कुछ साल बाद तो तुझे बोनट पर ही  बैठना पड़ेगा ।



बूढ़े व्यक्ति की खाट उसके बच्चों ने छाया में लगा दी लगा थोड़ी-थोड़ी सर्दियां शुरू हुई थी तो बूढ़े ने चिल्लाना शुरू कर दिया अरे सर्दी लगवा कर मारोगे क्या बच्चे आए उन्होंने उसकी खाट उठा कर धूप में लगा दी थोड़ी देर बाद तो फिर चिल्लाया गर्मी  से मारोगे क्या बच्चों उठाकर खाट  ऐसी जगह लगा दी जहां धूप भी थी और छाया भी है थोड़ी देर फिर चिल्लाया  गरम सर्द करवा के मारोगे क्या 



अध्यापक  तुम बडे होकर क्या करोगे, छात्र, शादी, अध्यापक,नही, मेरा मतलब है क्या बनोगे, छात्र, दुल्हा, अध्यापक,ओह.. तुम बडे होकर क्या हासिल करोगे,छात्र, दुल्हन, अध्यापक,अबे... मतलब बडे होकर मम्मी-पापा के लिऐ क्या करोगे, छात्र,बहुँ लाऊँगा , अध्यापक, हरामखोर, तुम्हारे पापा तमसे क्या चाहते है,छात्र,पोता ,अध्यापक, हे भगवान, अबे जिन्दगी का मंक्सद क्या है, छात्र, हम दो हमारे दो..


आजकल के माता पिता अपनी लड़की के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का बहुत ख्याल रखते हैं ...

एक तो - लड़का खाते पीते घर का हो....

दूसरा - वो पीता-खाता ना हो ...विषय बहुत गंभीर है . नासा भी ऐसा कोई मिल जाए कोशिश कर रहा है 


औरतें हमेशा आदमियों की भूलने की आदत से परेशान रहती हैं, जबकि आदमी औरतों की याद रखने की आदत से  




शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती

जरा ध्यान से समझना पहले,  साल मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं है 

दूसरे साल, जी खाना तैयार है, लगा दूं.

तीसरे साल, खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना

चौथे साल, खाना बनाकर रख दिया है, मैं बाजार जा रही हूं, खुद ही निकालकर खा लेना

 पांचवे साल, देखो जी,  आज मुझसे खाना नहीं बनेगा, होटल से ले आओ 

 छठे साल, जब देखो खाना, खाना और खाना, अभी सुबह ही तो खाया था खाना ,जान ही खा लो मेरी एक बार में जान छूटे, तुम्हारे भुखड़ खानदान से 


 लुटेरों के मुखिया ने बैंक में उपस्थित सभी लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, यह पैसा तो है  देश का पर आपकी जान आपकी अपनी है ,सब लोग तुरंत लेट जाओ ,  और डर कर सब लोग लेट गए ,इसे कहते हैं , MIND CHANGING CONCEPT

लुटेरों का एक साथी जो कि खूब पढ़ा लिखा था, अपने अड्डे पर पहुंच कर वह बोला पैसे गिन लें,  लुटेरों का बॉस  बोला , बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में  आ जाएगा ,

इसे कहते हैं EXPERIENCE



खटपट की  आवाज से बूढ़ी औरत की आंख खुल गई

चोर घबरा   गया , बुढ़िया  लेटे लेटे बोली बेटा, तुम देखने से किसी ठीक ठाक  घर के लगते हो, लगता है किसी  बहुत बड़ी परेशानी से मजबूर होकर इस गलत  रास्ते पर लग गए हो खैर कोई बात नहीं अलमारी के सैफ वाले  बक्से में एक तिजोरी है, उसमें घर का सारा माल  रखा है ,तुम चुपचाप  कुछ उसमें से कुछ  ले जाना। मगर पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने अभी-अभी एक सपना देखा है ,वह सुनकर जरा मुझे इसका मतलब तो बता दो ,चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली व  दयालु  स्वभाव  से वशीभूत हो गया,  और उसके पास जाकर बैठ गया,

बुढ़िया ने बोलना शुरु किया, बेटा, मैंने देखा कि में एक रेगिस्तान में गुम  गइ हूँ ओर  एक बड़ा सा तोता मेरे पास आया, और उसने तीन बार जोर-जोर से बोला मनु ,मनु ,मनू 

बस फिर सपना टूट गया, और मेरी आंख खुल गई, बेटा  जरा सोच कर  बताओ तो इसका क्या मतलब हुआ, चोर सोच में पड़, गया इतने में साथ के कमरे से बुढ़िया का नौजवान बेटा मनु  अपना नाम ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया ,और अंदर आकर चोर की बढ़िया वाली  धुनाई कर दी, बुढ़िया बोली मनु  बस कर अब इसे  अपने किए कि सजा मिल गई है ,

चोर बोला नहीं मुझे और कूटो, सालों , ताकि मुझे हमेशा याद रहे कि  मैं चोर हूँ, सपनों का सौदागर नहीं



चिंटू बोला  दादी नींद नहीं आ रही है,  TV देख लूँ दादी रहने दे,  मुझसे बातें कर ले..चिंटू बोला ok दादी ,एक  बात बताओ क्या हम हमेशा छै ही रहेगें. आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली ,दादी नहीं बेटा आप के लिये कल पप्पी भी आ रहा है, तो  हम सात हो जायेंगे, चिंटू  बोला पर दादी एक दिन डॉगी तो बिल्ली मार देगा,  तो फिर हम  छै हो जायेंगे ,दादी बोली अभी कुछ दिनों में तेरी बहन आने वाली है ,तो हम फिर सात हो जाएंगे, चिंटू पर दादी फिर बहन चली जायेगी शादी करके तो फिर हम  छै हो  जायेंगे ,दादी बेटा  फिर तेरी शादी  हो जायेगी, तो  हम फिर सात हो जायेंगे ,चिंटू पर  तब तक आप मर जाओगी ,हम फिर से छै हो जायेंगे ,दादी , कुत्ते जा  तू TV  ही देख  ले ,मुंह तो कम से कम बंद रखेगा





डाकू  20 लूट के भाग गए। मैनेजर  ने कहा  F. आई. आर कराए ,तो जूनियर मैनेजर बोला 20 लाख और निकाल लो और जो हमने 40 लाख का गबन किया है. वह भी इस लूट में जोड़ दो, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा  

इसे कहते हैं ,OPPORTUNITY

टीवी पर न्यूज आई ,बैंक में 80 लाख की लूट ,लुटेरों  ने भी न्यूज सुनी ,लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले,जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए  इसे कहते हैं

CORPORATE  LOOT MANAGEMENT



एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया 

लड़की ने पूछा  क्या आप शादीशुदा हैं 

आदमी नहीं जी मोहतरमा आप कौन बोल रही  हो

लड़की अच्छा उर्दू का तड़का   मोहतरमा, तुम्हारी बीवी बोल रही हू, आज घर आना फिर बाकी की उर्दू सिखाती हूं तुम्हे

थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया 

लड़की ने पूछा  क्या आप शादीशुदा हो 

आदमी  डरा सहमा हुआ था बोला हाँ, पर आप कौन 

लड़की बोली  तुम्हारी गर्लफ्रेंड, चीटर बेवफा

आदमी बोला सॉरी यार  मुझे लगा मेरी बीवी है

लड़की बोली  बीवी ही हूँ लंपड़ कुत्ते, जल्दी घर पहुंच मेरी बर्दाश्त खत्म होने से पहले , 

आदमी आयोडेक्स लेकर थाने में बैठा है और सिक्योरिटी की एप्लिकेशन लिख रहा है 



एक महाकंजूस अपने बेटे को पीट रहा था

पड़ोसी क्या हुआ नटवर जी  क्यों पीट रहे हो इस मासूम बच्चे को ,कंजूस  बोला मासूम बच्चा ,

अरे  एक नंबर का शरारती  va बत्तमीज है 

पड़ोसी ने पूछा नटवर जी आखिर ऐसा भी क्या कर दिया इसने नटवर बोला , मैंने इसे कहा था की एक एक  सीढ़ी छोड़-छोड़ कर चढ़ना, चप्पल कम घिसेगी ये 

नालायक  दो दो  सीढ़ी छोड़कर चढ़ा

पजामा फट गया जो अभी चार साल पहले ही ले कर दिया है इसे 


हम भारतीय लोगों में सुबह 5 बजे उठने के बाद 5 मिनट और सोने का आदत कूट कूट  ठूस ठूस के भरी  हुई है




एक  बच्चा अपनी पड़ोसन के घर गया बच्चा बोला आंटीजी, एक कटोरी चीनी दे दो मम्मी ने कहा है आंटी ने हंसते हुए पूछा  हां देती हूं और क्या कहा है तेरी मम्मी ने बच्चा बोला मां ने कहा है कि अगर बगल वाली चुडैल ल दे तो सामने वाली डायन से ले आइयो 




मास्टर  निकम्मों पढाई शुरू कर दो पेपर आने वाले हैं पप्पू  मैं तो खूब पढ़ाई  कर रहा हूँ कुछ भी पूछ लो तो

 मास्टर   बोला अच्छा 

बता ताजमहल किसने बनाया  था पप्पू बोला इतना आसान सवाल मिस्त्री ने मास्टर जी 

मास्टर बोला 

अबे  जाहिल निकम्मे गधे मतलब किसने बनवाया था 

पप्पू ओर भी आसान सवाल मास्टर जी  ठेकेदार ने बनवाया था  

मास्टर जी ने बस आपा खो दिया और पप्पू को सुजा दिया 





एक  सर्वे से सामने आया है कि पृथ्वी लोक से स्वर्ग लोक के बीच पड़ने वाले टोल टैक्स को हॉस्पिटल बोलते है और  अब ये टैक्स हर  मुल्क में हर जगह भरना पड़ता है





पिता ने पूछा  बेटा तू फेल कैसे हो गया... बेटा-पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए ये जो मुझे पता नहीं थे

पिता अच्छा  तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे....

बेटा बोला मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता ना हो

पिता बोला तू पूरा  अपनी मां पर गया है 




दामाद बोला ससुर से आपकी बेटी ने मेरा जीना हराम कर रखा है ससुर बोला  बेटा जरा मेरी भी सोच , मेरे पास तो उसकी भी मां है 




चुनाव सिर्फ दो चरणों में होता है नंबर एक  नेता आपके  चरणों में नंबर दो चुनाव के बाद आप नेता के चरणों में 






सबसे तेज वही चलता है जो अकेला चलता है लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता है




एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था जो अपनी मायके में रह रही पत्नी को मिलने गया था ,जब वह अगले दिन अपने घर जाने लगा तो 


सास  दामाद से बोली दामाद जी आप एक महीना  ओर यहाँ रुक जाओ  दूध, दही खाओ मौज करो आराम से रहो यहाँ


दामाद बोला 


अरे वाह सासु माँ आज  तो बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे 


सास अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया, कम से कम तुझे देख कर दूध तो देती रहेगी





शादी के बाद पति कैसे बदल जाते हैं, जरा समझना 


पहले साल जानू संभलकर उधर गड्डा है

 दूसरे सालः अरे यार देख कर उधर गड्डा है

तीसरे साल दिखता नहीं, उधर गड्डा है

चौथे साल अंधी है क्या, गड्ढा नहीं दिखता

पांचवे साल अरे उधर कहां मरने जा रही है. गड़ा तो

इधर है 





दो दोस्त दारू पीने के बाद सिगरेट ख़त्म करके

 रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए

बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में फुल दार्शनिक अंदाज में बात कर रहे थे कि मैगी मत  खाया कर बे मैदा होता है बहुत नुकसान करती है शरीर में 




जब एक लड़की "गर्लफ्रेंड" बन जाती है, तो जान हो जाती है  और जब बीवी बन जाती है तो जानलेवा हो जाती है





पप्पू ने पुछा पापा ये मर्द कौन होता है

पिता  बोला जो इंसान पूरे घर में

अपनी हुकूमत चलाये वो मर्द होता है

पप्पू बोला  पापा मैं भी बड़ा 

होकर मम्मी की तरह मर्द बनूँगा





एक Plane तूफान में फँस गया पायलट ने पूछा किसी को अपने रब पर इतना भरोसा है वो की वो कुछ भी हो उसे बचा लेगा,यानि कि उसकी रब से सीधी बातचीत है   एक बाबा खुश होकर बोला- हाँ, मुझे है। पायलट- ठीक है बाबा, आप रब से बात कर लीजिए क्योंकि एक पैराशूट कम है


कुछ लोग परेशान रहने के लिए कोई ना कोई बात ढूंढ ही लेते है जैसे कि भाई साब  में तो केवल ये सोचकर ही परेशान रहता हूं कि... वेस्टइंडीज की  चुड़ैले कैसी होती होगी 




पत्नी ने पूछा  चाय बनाऊ पति हाँ ठीक है बना लो  पत्नी बोली  अदरक वाली, पति बोला  ok, पत्नी ने पूछा पुदीना डालू ,पति बोस  हाँ  डाल लो , पत्नी तुलसी  भी सेहत के लिये अच्छी होती है डालू क्या ,पति एक काम कर राई और जीरा डाल के तड़का भी लगा  ले  तू नहीं सुधर सकती


पति पत्नी को पार्टी में जाना था

 पति  जो कि घर के बाहर  बहुत देर से इंतजार कर रहा था  उसने पत्नी से पूछा ,अरे और कितनी देर लगाओगी 

पत्नी गुस्से में बोली  चिलाना बन्द करो

एक घण्टे से कह रही हूँ  दो मिन्ट में आ रही हूँ, समझ में नही आता क्या 

आज शायद पति समझ गया है 




लड़का  बोला तू बस बोल दे कौन सा फोन चाहिये, आज ही  में लाके दूंगा तुझे


गांव की  भोली लड़की  बोली वो जो थोड़ा-सा सेब खाया हुआ होता है   ना वो



लड़का  बोला  अरे पागल है क्या, वैसा झूठण फोन कोई न लाऊँगा  मैं मेरी जान के लिए 









एक बार ट्रेन में दो सहेलियां जा रही थीं


एक बोली हे भगवान मेरी शादी किसी करोड़पति से  ही करवाना 


दूसरी  सहेली  बोली अगर करोड़पति ना मिला तो पहली बोली  पचास पचास  लाख के दो लड़कों से करवा देना,दूसरी अगर वे भी ना मिले तो., पहली बोली तो पच्चीस पच्चीस लाख के चार से करवा देना


ऊपर वाली बर्थ पर संता va बंता  सो रहे थे। वे बोले- जब एक एक हजार  पर आ जाओ तो हमें जगा देना 






बीनू चीनू से बोला मैंने हाथी के सामने आठ  सेब रखे, उसने सात खा लिये लेकिन एक नही खाया ,बताओ क्यों  बीनू बोला हाथी का पेट भर गया होगा


चीनू बोला नही यार, आठवां सेब प्लास्टिक का था, अच्छा मैने  दोबारा  हाथी के सामने आठ सेब रखे लेकिन हाथी ने एक भी नही खाया बताओ क्यों बीनू क्योंकि सारे सेब प्लास्टिक के होंगे

चीनू नही इस बार हाथी प्लास्टिक का था






एक पिता नें अपने बेटे को दो झापड़ लगा  दिए, थोड़ी देर बाद प्यार से सॉरी  भी बोल दिया ,बेटा  बोला डैड, एक कागज लो, उसको मोड़ो, रोल बनाओ फिर  वापीस उस कागज को खोलो और देखो क्या यह पहले जैसा ही कड़क है,  पिता  ने वैसा ही किया और बोले नहीं है 


बेटा  बोला  सही कहा, रिश्ते भी ऐसी ही होते है। सॉरी से काम नहीं चलता पिता ,

पिता बोला बेटा मेरा बाहर स्कूटर खड़ा है , जाओ और उस पर एक किक मारो, और  बताओ क्या वह स्टार्ट हुआ, बेटा  ने वैसा ही किया और बोला  नहीं हुआ

अब पिता  बोला , अब तीन  चार किक मारो ,बेटा  ने किक मारी वा स्कूटर स्टार्ट हो गया ,पिता  बोला तू भी यही स्कूटर है, कागज नही । अपना ज्ञान यहां नहीं पेल






पत्नी पति से बोली  सुनो जी  अगर मैं मर गई तो तुम  कितने दिनो बाद दूसरी  शादी  करोंगे  पति  बोला यार महंगाई का जमाना है में तो पूरी . कोशिश यही करूंगा की श्राद्ध के साथ ही शादी की  रिसेप्शन भी निपट   जाए 




दादा बोला पोते से ,कमर में बहुत दर्द है... जरा गुप्ता जी के घर से आयोडेक्स ले आओ...पोता बोला  अरे वो नहीं देंगे.. आपको पता तो है , बहुत कंजूस हैं.  दादा बोला हां हैं तो खानदानी कंजूस... पता नहीं इतने पैसे लेकर कहां जाएंगे... मर जाएंगे यूं ही... कंजूसिया करते करते ,तू ऐसा कर अलमारी से अपनी ही निकाल ले , दर्द कुछ ज्यादा ही है आज 





















































Tuesday, 24 September 2024

rabbit and tortoise new story

🎈🎈प्रेरक कहानी🎈🎈
"कछुआ और खरगोश" कहानी एक नये अन्दाज़ में – वो कहानी जो आपने नहीं सुनी.....

दोस्तों आपने कछुए और खरगोश की कहानी ज़रूर सुनी होगी, just to remind you; short में यहाँ बता देता हूँ:

एक बार खरगोश को अपनी तेज चाल पर घमंड हो गया और वो जो मिलता उसे रेस लगाने के लिए challenge करता रहता।
कछुए ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली।रेस हुई। 

खरगोश तेजी से भागा और काफी आगे जाने पर पीछे मुड़ कर देखा, कछुआ कहीं आता नज़र नहीं आया, उसने मन ही मन सोचा कछुए को तो यहाँ तक आने में बहुत समय लगेगा, चलो थोड़ी देर आराम कर लेते हैं, और वह एक पेड़ के नीचे लेट गया। लेटे-लेटे कब उसकी आँख लग गयी पता ही नहीं चला।

उधर कछुआ धीरे-धीरे मगर लगातार चलता रहा। बहुत देर बाद जब खरगोश की आँख खुली तो कछुआ फिनिशिंग लाइन तक पहुँचने वाला था। खरगोश तेजी से भागा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कछुआ रेस जीत गया।
Moral of the story: Slow and steady wins the race.(धीमा और लगातार चलने वाला रेस जीतता है।)

ये कहानी तो हम सब जानते हैं, अब आगे की कहानी देखते हैं:
रेस हारने के बाद खरगोश निराश हो जाता है, वो अपनी हार पर चिंतन करता है और उसे समझ आता है कि वो over-confident होने के कारण ये रेस हार गया…उसे अपनी मंजिल तक पहुँच कर ही रुकना चाहिए था।
अगले दिन वो फिर से कछुए को दौड़ की चुनौती देता है। कछुआ पहली रेस जीत कर आत्मविश्वाश से भरा होता है और तुरंत मान जाता है।
रेस होती है, इस बार खरगोश बिना रुके अंत तक दौड़ता जाता है, और कछुए को एक बहुत बड़े अंतर से हराता है।

Moral of the story: Fast and consistent will always beat the slow and steady. / तेज और लगातार चलने वाला धीमे और लगातार चलने वाले से हमेशा जीत जाता है।
यानि slow and steady होना अच्छा है लेकिन fast and consistent होना और भी अच्छा है।
For example, अगर किसी ऑफिस में इन दो टाइप्स के लोग हैं तो वे ज्यादा तेजी से आगे बढ़ते हैं जो fast भी हैं और अपने फील्ड में consistent भी हैं।
कहानी अभी बाकी है..................✍

इस बार कछुआ कुछ सोच-विचार करता है और उसे ये बात समझ आती है कि जिस तरह से अभी रेस हो रही है वो कभी-भी इसे जीत नहीं सकता।
वो एक बार फिर खरगोश को एक नयी रेस के लिए चैलेंज करता है, पर इस बार वो रेस का रूट अपने मुताबिक रखने को कहता है। खरगोश तैयार हो जाता है।
रेस शुरू होती है। खरगोश तेजी से तय स्थान की और भागता है, पर उस रास्ते में एक तेज धार नदी बह रही होती है, बेचारे खरगोश को वहीँ रुकना पड़ता है। कछुआ धीरे-धीरे चलता हुआ वहां पहुँचता है, आराम से नदी पार करता है और लक्ष्य तक पहुँच कर रेस जीत जाता है।
Moral of the story: 
Know your core competencies and work accordingly to succeed. पहले अपनी strengths को जानो और उसके मुताबिक काम करो जीत ज़रुर मिलेगी.
For Ex: अगर आप एक अच्छे वक्ता हैं तो आपको आगे बढ़कर ऐसे अवसरों को लेना चाहिए जहाँ public speaking का मौका मिले। ऐसा करके आप अपनी organization में तेजी से ग्रो कर सकते हैं।
कहानी अभी भी बाकी है..................✍

इतनी रेस करने के बाद अब कछुआ और खरगोश अच्छे दोस्त बन गए थे और एक दुसरे की ताकत और कमजोरी समझने लगे थे। दोनों ने मिलकर विचार किया कि अगर हम एक दुसरे का साथ दें तो कोई भी रेस आसानी से जीत सकते हैं।
इसलिए दोनों ने आखिरी रेस एक बार फिर से मिलकर दौड़ने का फैसला किया, पर इस बार as a competitor नहीं बल्कि as a team काम करने का निश्चय लिया।
दोनों स्टार्टिंग लाइन पे खड़े हो गए….get set go…. और तुरंत ही खरगोश ने कछुए को ऊपर उठा लिया और तेजी से दौड़ने लगा। दोनों जल्द ही नदी के किनारे पहुँच गए। अब कछुए की बारी थी, कछुए ने खरगोश को अपनी पीठ बैठाया और दोनों आराम से नदी पार कर गए। अब एक बार फिर खरगोश कछुए को उठा फिनिशिंग लाइन की ओर दौड़ पड़ा और दोनों ने साथ मिलकर रिकॉर्ड टाइम में रेस पूरी कर ली। दोनों बहुत ही खुश और संतुष्ट थे, आज से पहले कोई रेस जीत कर उन्हें इतनी ख़ुशी नहीं मिली थी।
Moral of the story: Team Work is always better than individual performance. / टीम वर्क हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से बेहतर होता है।
Individually चाहे आप जितने बड़े performer हों लेकिन अकेले दम पर हर मैच नहीं जीता सकते।
अगर लगातार जीतना है तो आपको टीम में काम करना सीखना होगा, आपको अपनी काबिलियत के आलावा दूसरों की ताकत को भी समझना होगा। और जब जैसी situation हो, उसके हिसाब से टीम की strengths को use करना होगा।

यहाँ एक बात और ध्यान देने वाली है। खरगोश और कछुआ दोनों ही अपनी हार के बाद निराश हो कर बैठ नहीं गए, बल्कि उन्होंने स्थिति को समझने की कोशिश की और अपने आप को नयी चुनौती के लिए तैयार किया। जहाँ खरगोश ने अपनी हार के बाद और अधिक मेहनत की वहीँ कछुए ने अपनी हार को जीत में बदलने के लिए अपनी strategy में बदलाव किया।
जब कभी आप फेल हों तो या तो अधिक मेहनत करें या अपनी रणनीति में बदलाव लाएं या दोनों ही करें, पर कभी भी हार को आखिरी मान कर निराश न हों…बड़ी से बड़ी हार के बाद भी जीत हासिल की जा सकती ह...👍👍...

Friday, 20 September 2024

complete knowledge about AI

Converting Text to Video: A Guide
Absolutely! Converting text into a video can be a fun and effective way to present information or tell a story. There are several methods you can use, ranging from simple DIY techniques to advanced AI-powered tools.
DIY Methods:
 * Slideshow with Audio:
   * Create slides using a presentation software (e.g., PowerPoint, Google Slides).
   * Record a voiceover narrating the text.
   * Combine the slides and audio using video editing software (e.g., Adobe Premiere Pro, iMovie).
 * Animated Text:
   * Use animation software (e.g., After Effects, Blender) to create animated text effects.
   * Add background music and sound effects.
AI-Powered Tools:
These tools can generate videos directly from text input, often with impressive results:
 * Synthesia: Offers a wide range of templates and customizable avatars to create professional-looking videos.
 * InVideo: Provides a user-friendly interface for creating videos with various styles and layouts.
 * DeepBrain AI: Offers a powerful AI engine that can generate realistic-looking videos from text.
Key Considerations:
 * Purpose: What do you want to achieve with the video? Inform, entertain, or persuade?
 * Audience: Who are you creating the video for? Tailor your content and style accordingly.
 * Style: Choose a style that aligns with your message (e.g., informative, playful, dramatic).
 * Quality: Ensure the video has good audio and visual quality.
Would you like to explore any of these methods in more detail, or do you have a specific text or idea in mind? I can provide more tailored recommendations based on your needs.


Cost-Effective AI for Text-to-Video Conversion
Here are a few AI tools that offer cost-effective options for converting text into videos:
Free or Freemium Options:
 * InVideo: Provides a free plan with limited features and a watermark. You can upgrade to a paid plan for more advanced features and watermark removal.
 * Synthesia: Offers a free trial and a range of paid plans starting at a reasonable price point.
Affordable Paid Options:
 * DeepBrain AI: While not as well-known as some other options, DeepBrain AI offers competitive pricing for its text-to-video capabilities.
 * VidIQ: Primarily a YouTube optimization tool, VidIQ also includes a text-to-video feature at a reasonable cost.
Factors to Consider:
 * Quality: Evaluate the quality of the generated videos in terms of visuals, audio, and overall realism.
 * Features: Consider the features offered by each tool, such as customization options, templates, and integration with other tools.
 * Ease of Use: Look for tools with a user-friendly interface that doesn't require extensive technical knowledge.
 * Scalability: If you anticipate creating a large number of videos, ensure the tool can handle your workload efficiently.
Additional Tips:
 * Check for discounts or promotions: Many AI tools offer discounts or limited-time promotions.
 * Consider bundled deals: Some companies offer bundled packages that include text-to-video conversion along with other features.
 * Explore open-source options: While they might require more technical expertise, open-source tools like Runway ML can be a cost-effective option.
By carefully considering these factors, you can find a cost-effective AI tool that suits your needs and budget for text-to-video conversion.
Would you like to explore any of these options in more detail?

Making Money with AI-Generated YouTube Videos
AI can be a powerful tool for creating engaging YouTube content. Here are some strategies to consider:
1. AI-Generated Narrations for Existing Videos:
 * Create a script: Write a script for your video, focusing on the key points you want to convey.
 * Use AI for narration: Use AI tools like Murf.AI or Synthesia to generate a human-sounding voiceover for your script.
 * Combine with existing visuals: Combine the AI-generated narration with your existing video footage to create a polished product.
2. AI-Generated Explainer Videos:
 * Write a script: Develop a script for your explainer video, clearly outlining the topic you want to explain.
 * Use AI for visuals and animation: Utilize AI tools like Lumen5 or Biteable to create visually appealing animations and graphics based on your script.
 * Add a voiceover: Use AI or a human voiceover to narrate the video.
3. AI-Generated Music Videos:
 * Create a script: Write a script for your music video, describing the scenes and visuals you envision.
 * Use AI for visuals and animations: Employ AI tools like Runway ML or DeepDream to generate unique and visually striking images and animations.
 * Combine with music: Combine the AI-generated visuals with your chosen music track to create a captivating music video.
4. AI-Generated Animated Shorts:
 * Develop a concept: Create a short and engaging concept for your animated video.
 * Use AI for animation: Utilize AI tools like Topaz Video AI or DALL-E 2 to generate animated sequences based on your concept.
 * Add sound effects and music: Incorporate appropriate sound effects and music to enhance the video's atmosphere.
Tips for Success:
 * Quality over quantity: Focus on creating high-quality videos that resonate with your audience.
 * Understand your audience: Identify your target audience and tailor your content to their interests.
 * Optimize for SEO: Use relevant keywords and tags to improve your video's visibility on YouTube.
 * Engage with your audience: Respond to comments and interact with your viewers to build a community.
 * Experiment and learn: Try different approaches and learn from your successes and failures.
By combining AI with your creativity and understanding of YouTube's algorithms, you can create engaging and monetizable content.
Would you like to explore any of these strategies in more detail?



Yes, Google provides AI tools that can convert text into videos. While Google doesn't have a dedicated standalone tool for this purpose, you can leverage its existing AI technologies to achieve this:
 * Google Text-to-Speech: This feature can convert text into audio, which you can then combine with visuals to create a video.
 * Google Cloud Video Intelligence: This service can analyze and understand content within videos, potentially aiding in the creation of video summaries or annotations based on text input.
To create a more comprehensive text-to-video conversion, you might consider combining these Google tools with other AI-powered video editing software or platforms. These platforms often offer features like:
 * Template libraries: Pre-designed templates to accelerate video creation.
 * Animation tools: To create visually appealing animations.
 * Music and sound effects: To add audio elements to your videos.
Some popular AI-powered video editing platforms include:
 * Synthesia
 * InVideo
 * Biteable
By combining Google's AI capabilities with these platforms, you can effectively convert text into engaging and visually appealing videos.
Would you like to know more about any of these tools or platforms?


Using Google Cloud for Text-to-Video Conversion
While Google Cloud doesn't have a direct feature to convert text into video, you can leverage its various services to achieve this. Here's a general approach:
1. Text-to-Speech (TTS):
 * Use Cloud TTS: Convert your text into audio using Google Cloud's Text-to-Speech service. This will provide you with the audio component of your video.
2. Video Creation:
 * Choose a platform: Select a video editing software or platform that supports importing audio files and adding visual elements. Some popular options include Adobe Premiere Pro, Davinci Resolve, or online tools like InVideo.
 * Create visuals: Design or source visual elements (images, animations, etc.) that align with your text content.
 * Combine audio and visuals: Import the audio generated from TTS into your chosen platform and synchronize it with your visual elements.
 * Add effects and transitions: Enhance your video by adding effects, transitions, and background music.
3. Additional Considerations:
 * Video Intelligence: If you need to analyze or understand the content of your video, consider using Google Cloud's Video Intelligence API.
 * Cloud Storage: Store your video files and assets securely on Google Cloud Storage.
 * Cloud Functions: If you need to automate certain tasks, like triggering video creation based on text updates, you can use Cloud Functions.
Here's a simplified flowchart:
 * Text Input: Provide your text content.
 * TTS: Convert text to audio using Google Cloud TTS.
 * Video Editing: Choose a platform, create visuals, and combine audio and visuals.
 * Additional Features: Consider using Video Intelligence or Cloud Storage.
Remember: While Google Cloud provides the necessary tools, the actual video creation process often involves a combination of technical skills and creative elements. The specific steps and tools you use will depend on your project's requirements and your familiarity with video editing software.
Would you like to delve deeper into any specific aspect of this process, such as choosing a video editing platform or using Google Cloud TTS?



The "best" AI for converting text into video depends on your specific needs and priorities. However, here are a few options that are generally considered good at producing high-quality videos while being relatively cost-effective:
1. InVideo:
 * Offers a wide range of templates and customization options.
 * Provides a free plan with limited features and a watermark.
 * Paid plans start at a reasonable price.
2. Synthesia:
 * Known for its realistic-looking avatars and professional-quality videos.
 * Provides a free trial and various paid plans.
 * Offers a good balance of quality and price.
3. Lumen5:
 * A user-friendly platform that focuses on creating explainer videos.
 * Offers a free plan with limited features.
 * Paid plans are available for more advanced features.
4. Biteable:
 * Provides a drag-and-drop interface for easy video creation.
 * Offers a free plan with limited features.
 * Paid plans are available for more advanced features and additional video credits.
5. VidIQ:
 * Primarily a YouTube optimization tool, but also includes a text-to-video feature.
 * Offers a free plan with limited features.
 * Paid plans are available for more advanced features and additional video credits.
When choosing an AI, consider the following factors:
 * Quality: Evaluate the quality of the generated videos in terms of visuals, audio, and overall realism.
 * Features: Consider the features offered by each tool, such as customization options, templates, and integration with other tools.
 * Ease of Use: Look for tools with a user-friendly interface that doesn't require extensive technical knowledge.
 * Cost: Determine your budget and choose a tool that fits within your price range.
 * Video Credits: Some tools offer a limited number of video credits per month. If you need to create a large number of videos, ensure the tool has sufficient credits or offers a flexible pricing model.
By carefully considering these factors, you can find an AI tool that best suits your needs and provides maximum videos for a small amount.








Thursday, 4 July 2024

108 ka Hindhi Dharam me Mehtav

संख्या 108 का रहस्य और महत्व
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
॥ॐ॥ का जप करते समय 108 प्रकार की विशेष भेदक ध्वनी तरंगे उत्पन्न होती है जो किसी भी प्रकार के शारीरिक व मानसिक घातक रोगों के कारण का समूल विनाश व शारीरिक व मानसिक विकास का मूल कारण है। बौद्धिक विकास व स्मरण शक्ति के विकास में अत्यन्त प्रबल कारण है । 

॥ 108 ॥
यह अद्भुत व चमत्कारी अंक बहुत समय ( काल ) से हमारे ऋषि -मुनियों के नाम के साथ प्रयोग होता रहा है।  

*★ आइये जाने संख्या 108 का रहस्य ★*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*स्वरमाला*
~~~~~~~
अ→1 ... आ→2... इ→3 ... ई→4 ... उ→5... ऊ→6  ... ए→7 ... ऐ→8 ओ→9 ... औ→10 ... ऋ→11 ... लृ→12
अं→13 ... अ:→14.. 
ऋॄ →15.. लॄ →16

*व्यंजनमाला*
~~~~~~~~~
क→1 ... ख→2 ... ग→3 ... घ→4 ...
ङ→5 ... च→6... छ→7 ... ज→8 ...
झ→9... ञ→10 ... ट→11 ... ठ→12 ...
ड→13 ... ढ→14 ... ण→१15 ... त→16 ...
थ→17... द→18 ... ध→19 ... न→20 ...
प→21 ... फ→22 ... ब→23 ... भ→24 ...
म→25 ... य→26 ... र→27 ... ल→28 ...
व→29 ... श→30 ... ष→31 ... स→32 ...
ह→33 ... क्ष→34 ... त्र→35 ... ज्ञ→36 ...
ड़ 37   ... ढ़ ... 38
--~~~ओ अहं = ब्रह्म ~~~--
ब्रह्म = ब+र+ह+म =23+27+33+25=108

*( 1 )* 

यह मात्रिकाएँ (16स्वर +38 व्यंजन=54 ) नाभि से आरम्भ होकर ओष्टों तक आती है, इनका एक बार चढ़ाव, दूसरी बार उतार होता है, दोनों बार में वे 108 की संख्या बन जाती हैं। इस प्रकार 108 मंत्र जप से नाभि चक्र से लेकर जिव्हाग्र तक की 108 सूक्ष्म तन्मात्राओं का प्रस्फुरण हो जाता है। अधिक जितना हो सके उतना उत्तम है पर नित्य कम से कम 108 मंत्रों का जप तो करना ही चाहिए ।।

*( 2 )* 

मनुष्य शरीर की ऊँचाई
= यज्ञोपवीत(जनेउ) की परिधि 
= ( 4 अँगुलियों) का 27 गुणा होती है। 
= 4 × 27 = 108

*( 3 )* 

नक्षत्रों की कुल संख्या = 27
प्रत्येक नक्षत्र के चरण = 4
जप की विशिष्ट संख्या = 108
अर्थात् ॐ मंत्र जप कम से कम 108 बार करना चाहिये ।

*( 4 )* 

एक अद्भुत अनुपातिक रहस्य
★ पृथ्वी से सूर्य की दूरी/ सूर्य का व्यास=108
★ पृथ्वी से चन्द्र की दूरी/ चन्द्र का व्यास=108
अर्थात् मन्त्र जप 108 से कम नहीं करना चाहिये।

*( 5 )* 

हिंसात्मक पापों की संख्या 36 मानी गई है जो मन, वचन व कर्म 3 प्रकार से होते है। अर्थात् 36×3=108। अत: पाप कर्म संस्कार निवृत्ति हेतु किये गये मंत्र जप को कम से कम 108 अवश्य ही करना चाहिये।

*( 6 )* 

सामान्यत: 24 घंटे में एक व्यक्ति 21600 बार सांस लेता है। दिन-रात के 24 घंटों में से 12 घंटे सोने व गृहस्थ कर्तव्य में व्यतीत हो जाते हैं और शेष 12 घंटों में व्यक्ति जो सांस लेता है वह है 10800 बार। इस समय में ईश्वर का ध्यान करना चाहिए । शास्त्रों के अनुसार व्यक्ति को हर सांस पर ईश्वर का ध्यान करना चाहिये । इसीलिए 10800 की इसी संख्या के आधार पर जप के लिये 108 की संख्या निर्धारित करते हैं।

*( 7 )* 

एक वर्ष में सूर्य 216000 कलाएं बदलता है। सूर्य वर्ष में दो बार अपनी स्थिति भी बदलता है। छःमाह उत्तरायण में रहता है और छः माह
दक्षिणायन में। अत: सूर्य छः माह की एक स्थिति
में 108000 बार कलाएं बदलता है।

*( 8 ) 786 का भी हिंदू आध्यात्मिक जवाब — ॥ 108 ॥*

*( 9 )* 

ब्रह्मांड को 12 भागों में विभाजित किया गया है। इन 12 भागों के नाम - मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन हैं। इन 12 राशियों में नौ ग्रह सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु विचरण करते हैं। अत: ग्रहों की संख्या 9 में राशियों की संख्या  को 12 से गुणा करें तो संख्या 108 प्राप्त हो जाती है।

*( 10 )* 

108 में तीन अंक हैं, 1, 0 , 8. इनमें एक “1" ईश्वर का प्रतीक है। ईश्वर का एक सत्ता है अर्थात ईश्वर १ है और मन भी एक है, शून्य “0" प्रकृति को दर्शाता है। आठ “8" जीवात्मा को दर्शाता है क्योंकि योग के अष्टांग नियमों से ही जीव प्रभु से मिल सकता है । जो व्यक्ति अष्टांग योग द्वारा प्रकृति के आठो मूल से  विरक्त हो कर ईश्वर का साक्षात्कार कर लेता है उसे सिद्ध पुरुष कहते हैं। जीव “8" को परमपिता परमात्मा से मिलने के लिए प्रकृति “0" का सहारा लेना पड़ता है। ईश्वर और जीव के बीच में प्रकृति है। आत्मा जब प्रकृति को शून्य समझता है तभी ईश्वर “1" का साक्षात्कार कर सकता है। प्रकृति “0" में क्षणिक सुख है और परमात्मा में अनंत और असीम। जब तक जीव प्रकृति “0" को जो कि जड़ है उसका त्याग नहीं करेगा , अर्थात शून्य नही करेगा, मोह माया को नहीं त्यागेगा तब तक जीव “8" ईश्वर “1" से नहीं मिल पायेगा, पूर्णता ( 1+8 =9 ) को नहीं प्राप्त कर पायेगा ।
9 पूर्णता (पूर्णांक )का सूचक है।

*( 11 )* 

1- ईश्वर और मन
2- द्वैत, दुनिया, संसार
3- गुण प्रकृति (माया)
4- अवस्था भेद (वर्ण)
5- इन्द्रियाँ
6- विकार
7- सप्तऋषि, सप्तसोपान
8- आष्टांग योग
9- नवधा भक्ति (पूर्णता)

*( 12 )* 

वैदिक विचार धारा में मनुस्मृति के अनुसार 

अहंकार के गुण = 2
बुद्धि के गुण = 3
मन के गुण = 4
आकाश के गुण = 5
वायु के गुण = 6
अग्नि के गुण = 7
जल के गुण = 8
पॄथ्वी के गुण = 9
2+3+4+5+6+7+8+9 =
अत: प्रकृति के कुल गुण = 44
जीव के गुण = 10
इस प्रकार संख्या का योग = 54 
अत: सृष्टि उत्पत्ति की संख्या = 54
एवं सृष्टि प्रलय की संख्या = 54
दोंनों संख्याओं का योग = 108

*( 13 )*

संख्या “1" एक ईश्वर का संकेत है।
संख्या “0" जड़ प्रकृति का संकेत है।
संख्या “8" बहुआयामी जीवात्मा का संकेत है।
यह तीन अनादि परम वैदिक सत्य हैं 
यही पवित्र त्रेतवाद है 

संख्या “2" से “9" तक एक बात सत्य है कि इन्हीं आठ अंकों में “0" रूपी स्थान पर जीवन है। इसलिये यदि “0" न हो तो कोई क्रम गणना आदि नहीं हो सकती। “1" की चेतना से “8" का खेल । “8" यानी “2" से “9" । 
यह “8" क्या है ? मन के “8" वर्ग या भाव । 

*ये आठ भाव ये हैं।*

1. काम ( विभिन्न इच्छायें / वासनायें ) । 2. क्रोध । 3. लोभ । 4. मोह । 5. मद ( घमण्ड ) । 6. मत्सर ( जलन ) । 7. ज्ञान । 8. वैराग । 

एक सामान्य आत्मा से महानात्मा तक की यात्रा का प्रतीक है 
 ॥ 108 ॥ 
इन आठ भावों में जीवन का ये खेल चल रहा है ।

*( 14 )*

सौर परिवार के प्रमुख सूर्य के एक ओर से नौ रश्मियां निकलती हैं और ये चारो ओर से अलग-अलग निकलती है। इस तरह कुल 36 रश्मियां हो गई। इन 36 रश्मियों के ध्वनियों पर संस्कृत के 36 स्वर बनें ।

इस तरह सूर्य की जब नौ रश्मियां पृथ्वी पर आती हैं तो उनका पृथ्वी के आठ वसुओं से टक्कर होती हैं। सूर्य की नौ रश्मियां और पृथ्वी के आठ वसुओं के आपस में टकराने से जो 72 प्रकार की ध्वनियां उत्पन्न हुई वे संस्कृत के 72 व्यंजन बन गई। इस प्रकार ब्रह्मांड में निकलने वाली कुल 108 ध्वनियाँ पर संस्कृत की वर्ण माला आधारित है।

रहस्यमय संख्या 108 का हिन्दू- वैदिक संस्कृति के साथ हजारों सम्बन्ध हैं जिनमें से कुछ का संग्रह है।

साभार
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Sunday, 2 June 2024

आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच है

48 डिग्री में उबल रहा शहर, मगर इन कॉलोनियों के किसी घर में AC नहीं, IAS अफसर भी पंखे से काम है.  चला रहे है.
 आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच है. यहां आज भी AC लगाने पर पाबंदी है. ऐसा नहीं है कि ये लोग AC (एयर कंडीशनर) नहीं खरीद सकते. दरअसल इन लोगों को कभी ऐसी की जरूरत ही नहीं पड़ी. क्योंकि यहां का तापमान शहर की अपेक्षा  बहुत कम है.
 आगरा: इन दिनों उत्तर भारत समेत कई शहरों में गर्मी ने अपने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आगरा भी उस लिस्ट में शामिल है. यहां 124 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. 124 सालों में दूसरी बार आगरा का तापमान 48 डिग्री के पार जा पहुंचा है. आगरा उबल रहा है .गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी से बचने के लोग उपाय खोज रहे हैं. AC (air conditioner) की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. लेकिन इन सभी के उलट आगरा दयालबाग की एक दर्जन कॉलोनियों में आज भी AC नहीं है .
 आपको शायद यकीन न हो, लेकिन ये सच है. यहां आज भी AC लगाने पर पाबंदी है. ऐसा नहीं है कि ये लोग AC (एयर कंडीशनर) नहीं खरीद सकते. दरअसल इन लोगों को कभी ऐसी की जरूरत ही नहीं पड़ी. क्योंकि यहां का तापमान शहर की अपेक्षा कम है. इन कॉलोनी में आईएएस, आईपीएस और कई सारे जज भी रहते हैं. जो गर्मियों में सिर्फ कूलर और पंखे से कम चलाते हैं. 
 पेड़ लगाने से हो गया तापमान कम 
आगरा सिटी के बीचों-बीच में दयालबाग स्थित है. यहां पर 50 से 90 साल पुरानी लगभग एक दर्जन कालोनियां है. शहर की अपेक्षा इन कॉलोनी के तापमान में  kafi कमी देखने को मिलती है .इसके पीछे की वजह यहां का शानदार इको सिस्टम और हरियाली युक्त माहौल. यहां हर घर के आगे पेड़ लगे हैं. साथ ही घरों की बनावट ऐसी है कि वेंटिलेशन अधिक होने की वजह से हवा और नमी रहती है . घरों तापमान भी बेहद कम रहता है. आसपास की कॉलोनी में अत्यधिक पेड़ लगे हुए हैं. किसी भी घर की छत पर आपको एयर कंडीशनर लटका हुआ नहीं दिखाई देगा

. यह कॉलोनी स्वामी नगर, दयाल नगर, प्रेम नगर ,विद्युत नगर, श्वेत नगर, कार्यवीर नगर, राधा नगर, सरन नगर ,मेहर बाग और DEI कॉलोनी है. इन सभी कॉलोनी में 1500 ज्यादा परिवार रहते हैं. इसमे से किसी के घर में एयर कंडीशनर नहीं लगा है. सिर्फ पंखा और कूलर से काम चलता है. हमने पेड़ लगाए एयर कंडीशनर नहीं… दयाल नगर के रहने वाले एडवोकेट CM सिंह बताते हैं, ‘हमारे घर इसलिए ठंडा हैं क्योंकि हमने पेड़ लगाए air conditioner नहीं. air conditioner परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है.

 एक पेड़ कई air conditioner जितनी ठंडक देता है .हमारा घर चारों तरफ से पेड़ों से घिरा हुआ है. धूप कम आती है और अंदर के जो कमरे हैं उनका तापमान भी बेहद कम रहता है. सिर्फ कूलर या पंखे में ही काम चल जाता है. लोगों को चाहिए कि वह air conditioner छोड़कर पेड़ लगाए. दयालबाग है इको फ्रेंडली यहां हर चीज है ऑर्गेनिक राधा नगर के गुरमौज चावड़ा ने बताया कि उनकी कॉलोनी में air conditioner लगाने की इजाजत नहीं है. ऐसा नहीं है कि लोग air conditioner खरीद नहीं सकते. यहां के रहने वाले लोगों को इसकी कभी जरूरत महसूस ही नहीं हुई. क्योंकि पेड़ों की वजह से तापमान बेहद कम है. दयालबाग को इको फ्रेंडली बनाने की यह पहल है. पर्यावरण बचाने में हम सभी का योगदान होना चाहिए .बढ़ता तापमान हम सब के लिए खतरा है.

 इसके लिए दयालबाग के लोगों ने सालों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी’. एसी पर्यावरण के लिए घातक कई सालों से दयालबाग में रहने वाले एडवोकेट अमन चौहान बताते हैं कि air conditioner वातावरण से नमी खींचकर हीट पैदा करता है. किसी भी लिहाज से air conditioner वातावरण के लिए ठीक नहीं है. हमने अपने घरों के सामने पेड़ लगाए हैं. ताजा हवा मिलती है. लोगों से अपील है कि वह air conditioner छोड़े और पेड़ लगाने पर जोर दें;.




In a city boiling at 48 degrees, some colonies still lack ACs, with even IAS officers relying on fans for comfort. Surprisingly, there's no ban on ACs; residents simply never felt the need due to the city's generally lower temperatures. Among these colonies are homes to IAS, IPS, and various judges, who manage with just fans and coolers during summers.

The temperature dropped thanks to planting trees Dayalbagh, situated amidst Agra city, boasts about a dozen colonies ranging from 50 to 90 years old. These colonies maintain lower temperatures compared to the rest of the city due to their lush greenery and eco-friendly environment. Every home here is surrounded by trees, aiding ventilation and maintaining cooler indoor temperatures. These colonies, like Swami Nagar, Dayal Nagar, Prem Nagar, Vidhyut Nagar, Shwet Nagar, Karyaveer Nagar, Radha Nagar, Sarnai Nagar, Meher Bagh, and DEI Colony, accommodate over 1500 families, none of whom rely on ACs. Fans and coolers suffice for their needs.

"We planted trees instead of installing ACs..." Residents like Advocate CM Singh from Dayal Nagar affirm that their homes remain cool without ACs due to abundant tree cover. Trees provide natural cooling, making ACs unnecessary. Their homes are surrounded by greenery, reducing direct sunlight and maintaining comfortable temperatures inside. They advocate for planting trees over relying on ACs.

Eco-friendly Dayalbagh: everything here is organic Gurmouj Chawda from Radha Nagar mentions that their colony prohibits AC installations, not because residents can't afford them but because they've never felt the need. Trees keep temperatures low, making Dayalbagh an eco-friendly neighborhood. They emphasize the importance of environmental conservation and urge others to prioritize tree planting to combat rising temperatures.

ACs are harmful to the environment Advocate Aman Chauhan, a long-time resident of Dayalbagh, highlights how ACs contribute to environmental degradation by expelling heat. He advocates for tree planting as a sustainable alternative to combat rising temperatures and urges people to reconsider their reliance on ACs.