Saturday, 9 September 2023

तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है

बंटी- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
       ऐसा लगता है शरीर में टॉक्सिन ज्यादा हो गया है
शौंटी- अगर ऐसा है तो  देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंटी- क्यों?
शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है


जुगनू शराब पीकर नंबर फोन करताहै, 
तभी लड़की की आवाज़ आती है
बात करने के लिए आपके पास
पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं 
जुगनू बस दोस्त तुमसे बात हो जाती है तुम्हारी आवाज़  सुन लेता हु 
ये ही काफी है मेरे लिए

छोटा बच्चा पड़ोस के घर गया
बच्चा - आंटी जी मम्मी ने कहा है कि एक कटोरी चीनी दे दो
आंटी ने  हंसते हुए- हां  देती हूं, और क्या कहा तेरी मम्मी ने
बच्चा- मम्मी ने कहा कि अगर  ये चुड़ैल  कोई बहाना बनाए ,ना दे ,,तो पास वाली चुड़ैल से ले आना

पत्नी- मोनू के पापा ये  मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति- किसी खास मौसम में नहीं लगती,
बस 
जब सच बात बोलो तब लग जाती है।

बाप लड़के से) जिसे बोलने की जबरदस्त बीमारी है
 तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं,
सैलरी ज्यादा बताना।
लड़की के पिता (लड़के से)- कितना कमा लेते हैं आप?
लड़का- जी वैसे तो मेरी सैलरी 50000 है,
लेकिन काट  कटाकर 8000 मिलते हैं।

तीन शराबी  दरवाजा लॉक होने के कारण कार में फँस गए, 
पहला- एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकले 
दूसरा- नहीं डिग्गी के रास्ते ज्यादा सही रहेगा
तीसरा- जो करना है जल्दी करो, बारिश होने वाली है 
और कार में ऊपर छत भी  तो नहीं है 

एक महिला के पास फोन आया 
 आपका  नाबालिग बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ...
महिला - मैं  अभी पुलिस को फोन करती हूं... 
फोन करने वाला - हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, पैदल चलते आदमी को गाड़ी से टक्कर मारने का चालान हुआ है...!









No comments:

Post a Comment