पत्नी मैं भी साथ चलूंगी
मुझे वहां से ज्वेलरी लेनी है ।
पति अरे नही सॉरी मैं सिंगापुर जा रहा हूँ ।
पत्नी मैं भी चलूंगी . मुझे कोस्मेटिक्स लेनी है वहां से
पति मेरा प्रोगाम चेंज हो गया है में अब लंदन जा रहा हूँ
पत्नी मैं भी आती हूं
मुझे परफ़्यूम लेनी है वहां की अलग ही होती है
पति कल्प kr बोला मैं नर्क जा रहा हूँ ।
पत्नी कोई नही भगवान का दिया सब कुछ है मेरे पास
बस अपना ख़्याल रखना।
बस अपना ख़्याल रखना।
बिस्किट बनाने वाली कंपनियों से अपील
मारिओ वालो मारिओ बिस्किट का साइज कम करो
या फिर कप बनाने वाली कंपनी से एक बार बात करके तो देख लो
Parle G वालों से निवेदन
बिस्किट के घोल में थोडा सा सीमेंट भी मिला कर दिया करो
चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है।
मारिओ वालो मारिओ बिस्किट का साइज कम करो
या फिर कप बनाने वाली कंपनी से एक बार बात करके तो देख लो
Parle G वालों से निवेदन
बिस्किट के घोल में थोडा सा सीमेंट भी मिला कर दिया करो
चाय में डुबोते ही ग़श खा कर उसी कप में आत्महत्या कर लेता है।
एक कंजूस अपने बेटे को पीट रहा था
पड़ोसी आए पूछा क्यों पिट रहे हो बच्चे को
कंजूस मैंने इसको कहा था कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़ा कर
चप्पल कम घिसेगी
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ने लग गया
पाजामा फाड़ लिया जो अभी तीन साल पहले ही सिलवा कर दिया था।
पड़ोसी आए पूछा क्यों पिट रहे हो बच्चे को
कंजूस मैंने इसको कहा था कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़ा कर
चप्पल कम घिसेगी
नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ने लग गया
पाजामा फाड़ लिया जो अभी तीन साल पहले ही सिलवा कर दिया था।
No comments:
Post a Comment