NEWS
SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात
आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद
Tragedy Titan or a Foolishness
नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी
UP SDM Jyoti Mourya Case: कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र के रविन्द्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्य से हुई थी. शादी के बाद अपनी पत्नी सविता मौर्य की पढ़ाई की लगन को देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल तो बना दिया लेकिन अब पत्नी उसे ना तो उसे इज्जत देती है. न समझती है यूपी के प्रयागराज के आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ की कि कानपुर देहात में भी ठीक वैसा ही मामला सामने है जिसमें शादी, बेवफाई नौकरी और फिर धमकी वाला दृश्य सामने आया है
पूरा परिवार बहुत परेशान है औरउम्मीद लगाए बैठा है कि किसी तरह बेटे का परिवार पहले की तरह हो जाये बहू घर वापस आ जाये. सूर्यवंशम फ़िल्म से प्रभावित होकर अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा मेहनत मजदूरी कर के काबिल बनाने वालो की लिस्ट में प्रयागराज के आलोक मौर्या के साथ अब कानपुर देहात के अर्जुन सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.
अर्जुन ने कहा जो मेरे साथ हुआ है उसके बाद कोई भी व्यक्ति शादी के बाद अब अपनी पत्नी को नही पढ़ायेगाऔर अगर पढ़ायेगा तो हजार बार सोचेगा।
NEWS
SDM ज्योति मौर्या विवाद पर खान सर ने कुछ ऐसा क्या कह दिया कि उनका कहा वायरल हो गया? जानिए पूरी बात
आमिर खान के घर पर ED को छापे में बड़ी मात्रा में रुपये बरामद
Tragedy Titan or a Foolishness
नवादा पति ने खुद करवाई अपनी पत्नी की नवादा में ही रहने वाले प्रेमी से शादी