Saturday, 29 July 2023

ताजमहल को जब आगरा से गायब किया गया ,when Taj disappea from Agara


ताजमहल को जब आगरा से गायब किया गया यह एक वो रोचक किस्सा है जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे,तीन बारवेसा हुआ की ताज को गायब करना पड़ गया ,अगर ऐसा ना किया गया होता तो शायद आज ताज ( वर्ल्ड हैरिटेज the Taj) हमारे पास ना होता ,ऐसा क्यों किया गया ,केसे किया गया ,जानने के लिए ब्लॉग को पूरा आखिर तक पढ़े, 



 बात 1971 की है   जब पाक वायुसेना के जहाज  भारत में दाखिल हुए तो  पुरे देश  में ब्लैक आउट कर दिया गया था. ताजमहल पर  बड़ा खतरा इसलिए था, क्योंकि यह  संगमरमर से बनी  इमारत चांदनी रात में चमकती है, इसीलिए 15 दिन तक इसे एक बहुत  बड़े कपड़े से ढंक दिया गया था.






1971 में 15 दिन के लिए ताज गायब किया गया था








ताजमहल की  दीवानी पूरी दुनिया है. सात समंदर पार से  भी लोग इसे देखने   आते हैं, लेकिन क्या आप को पता है  कि इतिहास में कुछ दिन ऐसे भी थे जब ताजमहल आगरा से ‘गायब’ कर दिया गया था ।







ये बात है 1971 की, जब पाकिस्तानी वायुसेना को चकमा  देने के लिए ताजमहल को ‘गायब’ किया गया था.   15 दिन तक ताजमहल किसी को नजर नहीं आया था . ये ऐसी रोचक बात  है जिसे बहुत  कम लोग जानते हैं, 
पाक के  निशाने  पर  था ताजमहल



1971  में बगलादेश की आजादी के बाद भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के पास पक्का इंटेल यानि की सुचना थी की पाक  भारत पर खास तोर पर आगरा पर हवाई हमला कर  सकता है ,क्योकि उस समय आगरा का हवाई बेस बहुत बड़ा था और वंहा ताज भी था ,और ऐसा हुआ भी ३ दिसंबर की रात को पाक वायुसेना ने भारत   की एयर स्ट्रिपो  निशाना बनाना शुरू कर दिया 

गायब इस तरह किया गया था 



3 दिसंबर को एक लइटिनिंग निर्णय लेते हुए देश में ब्लैक आउट किया गया व ताज को हरे कपडे से ढक  दिया गया ,जिससे की दुश्मन पाक सेना की इस पर नजर न पड़े 

कपडा १९६५ में ही त्यार कर लिया गया था 





१९७१ में ताज को जिस हरे कपड़े  से ढका गया था वः १९६५ में त्यार किया गया था ,इस राष्ट्रीय ऐतहासिक धरोहर को ढका गया ताकि पाक वायु सेना इसकी एक्चुअल लोकेशन का पता न लगा सके ,उस समय ५ दिन के लिए ढका गया था। वः हरा कपड़ा भारतीय पुरातत्व विभाग के पास 1995 तक था ,उसके बाद पता चला की चूहों ने इसे ख़राब कर  दिया था ,

1971 में आगरा में दाखिल हुए पाक  विमानों ने  16 बम गिराए थे,  उस वक्त 3 बम एयरस्ट्रिप पर गिरे थे, लेकिन इससे एयरबेस को कम  नुकसान ही पहुंचा था, ब्लैक आउट होने की वजह से शेष 13 बम एयरबेस के आसपास खेतों में गिरे थे, जिनसे कोई  खास नुकसान नहीं हुआ था.


द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान बांस से ढंका गया था




१९४२ में भी ताज जापान व ज़र्मनी के निशाने पर था ,ऐसा इंटेल ब्रिटिश सरकार ने भारत को दिया था 
,उस वकत भी इसके मुख्य गुंबंध को बांसो  से ढका गया था। 
























No comments:

Post a Comment