Saturday, 29 July 2023

पत्नी छोड़ो झोला पकड़ो

एक पति सुबह-सुबह अखबार पढ़ रहा था,

जिसमें एक जगह लिखा था – ‘
अगर आप चाहते है की आप की आने वाली पीढ़ियां सुखी रहे तो पत्नी छोड़ो, झोला पकड़ो’
यह पढ़कर पति का सिर चकरा गया…फिर उसने अपना जीरो नंबर का चश्मा लगाया और 
फिर उसने दोबारा पढ़ा तो समझ आया, लिखा था –

लिखा था पन्नी छोड़ो झोला पकड़ो 


साधु,,, बेटा जब हम कई सालो तक लगातार  नही बोलते तो उसे 
मोन व्रत कहते है
पति,,, बाबा हम लोग इसे शादी कहते है 


योगा टीचर महिला से ,,,अब तो काफी दिन हो गए तुम्हारे पति को योगा करते उसके शराब पीने की आदत में कुछ फर्क पड़ा
महिला,,,, जी अब तो वे सर के बल खड़े हो कर भी शराब पी लेते है।



पत्नी को सलाह देना उतना ही फालतू है जितना कि Tea शब्द में ea,


भाई साब सबसे कठोर दिल व्यापारी का होता है
लड़की कितनी भी स्माइल दे बंदा गिनती नही बुलता, जोड़ में कोई गलती नही करता,बिल पहिले ही ज्यादा बनाता है pta होता है कम जरूर करवाएगी।






No comments:

Post a Comment