Saturday 29 July 2023

बच्चो की हाइट को ले कर है परेशान तो अपनाएं ये टिप्स

यदि आप बच्चो की हाइट को लेकर परेशान है तो यह लेख आपके लिए है 

अपनाएं यह टिप्स हाइट शर्तिया बढ़ेगी,

हाइट का बड़ना उम्र बड़ने के साथ साथ कम होता जाता है, 




अनुवांशिकता का बहुत बड़ा रोल होता है बच्चो की हाइट बड़ने में 



फिर भी यदि 15  साल तक इन बातो का ध्यान रखा जाए तो अनुवंशिता से हट कर भी कुछ हाइट को बड़ाया जा सकता है ,



बच्चो को संतुलित भोजन करवाएं 

जंक फूड से दूर रखे 

भोजन में प्रोटीन की मात्रा बड़ाए, नेचुरल प्रोटीन की को फल सब्जियों, अंडे,या non veg se milta hai 


नाकी बाजार में मिलने वाले डिब्बा बंद प्रोटीन , डिब्बा बंद प्रोटीन किडनी वा लीवर को डैमेज करते है



फिजिकल एक्सरसाइज जरूर कराए


बच्चा लटके जरूर 


ताड़ आसान

वृक्षासन 

No comments:

Post a Comment