एक नई बिहाई बहु में और सास में इस कदर ठन गई की बहू अगर कुछ सही भी कर तो भी सास उसके उस काम में कोई न कोई नुकस निकाल देती ,अगर सास कुछ सही भी करें, बहू उसमें गलती निकाल देती, उस दिन बहु खूब गुस्से में थी, सुबह-सुबह ही सास के साथ क्लेश हुआ था,, तभी दरवाजे पर एक भिखारी आ गया उसने भिक्षा मांगी ,बहू बाहर आई और बहू ने भिखारी को कहा ,चल भाग यहां से और आज के बाद कभी यहां पर भीख मांगने मत आईयो,,सास यह सब सुन रही थी, उसने कहा कि तूने उस भिखारी को भगाया क्यों कलमुंही , भिखारी को वापस बुला ,बहू को लगा कि शायद कोई पाप पुण्य का चक्कर होगा , उसने भिखारी को आवाज मार के वापस बुला लिया ,जब भिखारी वापस आया तो सास बोली ,इस घर की मालकिन मैं हूं ,यह कौन होती है तुझे भागने वाली, भिखारी को लगा अब तो यहां से अच्छी दान दक्षिणा मिलेगी, तभी सास बोली चल अब भाग जा यहां से और आज के बाद कभी यहां पर नजर मत आईओ ,भिखारी वा बहू बेइज्जती का हैवी डबल डोज बर्दाश्त नहीं कर सके ,गश खा कर दोनों वही बेहोश हो गए ,
पति ने अपनी बहुत सुंदर पत्नी से पूछा जिनकी अभी 2 दिन पहले ही शादी हुई थी, तुम कितनी सुंदर हो ,आखिर तुमने मुझ में ऐसा क्या देखा कि मुझसे शादी के लिए तुम्हारे मां बाप ने तुम्हारी नानी से कहकर,मेरा रिश्ता मांगा ,जो हमारे ही मोहल्ले में रहती है , पत्नी बोली बचपन में मैं एक बार अपनी नानी के यहां आई हुई थी, छत पर खड़ी थी , तो मैंने एक बार तुम्हें देखा था कि तुम्हारी मां चप्पल और झाड़ू से तुम्हे पीट रही थी और तुम कुछ भी नहीं बोल रहे थे ,कोई विरोध नहीं कर रहे थे ,बस मैंने उसे दिन डिसाइड कर लिया था की शादी करूंगी तो तुमसे ही करूंगी,
सोनू ओर ग़नू canaught प्लेस में तफरी मार रहे थे, सोनू ग़नू से बोला तू कहता है तुझे बहुत अच्छी इंग्लिश आती है ,तो जा वो अंग्रेज घूम रहे है, उनसे कुछ देर बात करके दिखा,
बस ग़नू चढ़ गया झाड़ पर ,बोला हां हां, कर के दिखाता हूं, में कौन सा डर रहा हूं, ओर चला गया ,वहां घूम रहे अंग्रेजों से बात करने, गनू अंग्रेजों के पास गया, ओर बोला,
To, the principal, govt model co education school,
Janak puri , respected sir, I am ill ,so I can not come to the school for two days, kindly grant me two days leave, thanking you,
Your obediently,
बस अभी इतना बोला ही था , की एक अंग्रेज ने खींच कर थप्पड़ मारा गनू को ,
ग़नू वापिस सोनू के पास आ गया, ओर बोला देखा मैने कितनी बात की , सोनू बोला ,हां यार तूने बात तो लंबी की ,
पर उसने तुझे थप्पड़ क्यों मारा ,ग़नू बोला ,वो कह रहा था जब तुझे इतनी अच्छी अंग्रेजी आती है तो यहां क्यों मर रहा है ,चल हमारे साथ अमरीका , वहां चल कर ऐश कर
सौगंध ली सात फेरे के समय । मेरे मोबाइल का पाक साफ होना मेरे उसी विकल्प का परिणाम है ! उन्होंने गर्व से कहा
,पत्नी ने गर्दन झटक के बोली :- ओ हेलो... मैं कोई देवता नहीं समझ रही आपको मुझे तो दुख है इस बात का कि जिसे किसी ने घास नहीं डाली उस आदमी को मेरे ही पल्ले पडना था !!!??
यह सुन पति के उड़े तोते और वो बेहोश हो गया
बाढ़ में पूरा गांव पानी में डूब गया , चमकू की बीवी व मां पानी में बह गए, चमकू काफी देर से उन्हें ढूंढ रहा था, अचानक एक रिपोर्टर की नजर उस पर पड़ी,रिपोर्टर अपनी दुकान चमकाने के लिए चमकू के पास गया,रिपोर्टर ने उससे पूछा क्या ढूंढ रहे ,चमकू जो कि पहले ही बहुत दुखी व परेशान था ,यह सवाल सुन वह कल्प गया ,बोला बीड़ी का बंडल ढूंढ रहा हूं, पियेगा तू भी,रिपोर्टर समझ गया कि चमकू कल्प गया है, पर बेशर्मों की तरह उसने तुरंत दूसरा सवाल दागा, परिवार का कोई सदस्य खो गया है क्या, चमकू द्रवित हो गया , बोला, हां ,मां व बीवी खो गए है, रिपोर्टर ने फिर सवाल दागा, पहले किसे ढूंढोगे, चमकू बोला बीवी को , रिपोर्टर बोला ,अबे गधे मां को ढूंढ ,तेरी बीवी को तो कोई न कोई ढूंढ कर बचा ही लेगा,
उस दंपति की 25 वीं सालगिरह थी, उन्होंने डिसाइड किया कि बहुत ही धूमधाम से मनाएंगे,एक पत्रकार को जब पता लगा तो वह , उनका इंटरव्यू लेने कस्बे में गया ,पत्रकार ने पति से पूछा कि आपकी खुशहाल जिंदगी का राज क्या है ,तो पति ने उसे बताया कि सिंपल सा राज है, जब हमारी शादी हुई तो, हम हनीमून मनाने के लिए शिमला गए ,वहां पर मेरी पत्नी ने कहा कि मुझे घोड़े की सवारी करनी है ,जब उसने घोड़े की सवारी की तो घोड़े ने उसे गिरा दिया , मेरी पत्नी जमीन से उठी , प्यार से घोड़े की पीठ पर हाथ फेरते हुए कहा पहली बार है ,दोबारा घोड़े पर बैठी और फिर घोड़े ने गिरा दिया, इसने प्यार से घोड़े को बोला ये दूसरी गलती है, फिर बैठी ,फिर घोड़े ने गिरा दिया , जमीन से उठी, पर्स से रिवॉल्वर निकाला घोड़े को गोली मार दी,
शादी के कुछ दिन बाद मेरे से इसकी फ्रेंड का दिया कीमती तोहफा गलती से टूट गया , इसने मुझे आराम से कहा ये पहली गलती है, मैने तब से दूसरी नहीं होने दी, यही है हमारी खुशहाल जिंदगी का राज , पत्रकार ने आगे इंटरव्यू लेना मुनासिब नहीं समझा और बिना खाना खाए वहां से खिसक लिया ,,,
एक बार एक किसान की भैंस मर गई, जिसकी वजह से वह बहुत दुखी था ,,वह रात को खेत में गया वहां पर कुएं के पास बैठकर रोने लग गया ,,जब वह रो ही रहा था तो उसके पास एक परी आई,,
उससे पूछा कि तुम रो क्यों रहे हो,, तो उसने परी को बताया कि कल रात उसकी भैंस मर गई ,, वही उनके परिवार का रोजी रोटी का जरिया था,,
परी ने कहा कि मैं तुम्हें तुम्हारी भैंस जिंदा कर दूंगी,, लेकिन तुम्हें मेरी एक शर्त माननी होगी,, किसान ने बिना शर्त जाने ही कहा, मुझे तुम्हारी हर शर्त मंजूर है,,
उसने कहा कि तुम्हें मुझसे शादी करनी होगी,
और मुझे एक रात में काम से कम तीन बार खुश करना होगा,,
किसान मान गया उन्होंने वहीं पर गंधर्व विवाह किया,
अब किसान को वह शर्त पूरी करनी थी, वह उसे एक बार खुश कर पाया, दूसरी बार भी खुश कर पाया ,,परन्तु तीसरी बार खुश करते समय किसान की मृत्यु हो गई,,
अगले दिन सुबह जब उसके परिवार को पता चला तो उसमें परिवार में हाहाकार मच गया,,
अब किसान का परिवार और भी दुखी हो गया,, कि कुछ दिन पहले भैंस में गई ,,और अब पिता भी चले गए ,,किसान का बेटा जो कि किसान से बहुत प्यार करता था ,,दुखी होकर एक रात को वह भी खेत पर जाकर कुएं के पास बैठकर रोने लगा ,,तो वही परी फिर से आई,,
उसने वही शर्त किसान के बेटे के सामने रखी,, अगर तुम मुझसे विवाह कर लोगे और मुझे कम से कम एक रात में पांच बार खुश करोगे तो मैं तुम्हारी भैंस और तुम्हारे पिता को जिंदा कर दूंगी,,
किसान का बेटा मान गया उसने उसे वहीं पर गंधर्व विवाह किया,,
और शर्त के अनुसार द
अपने कार्य पर लग गया लेकिन चार बार खुश के बाद ,, पांचवीं बार खुश करते समय उसकी भी मृत्यु हो गई,,
अब तो पूरे गांव में यह बात चर्चा का विषय बन गई की जरूर. इस घर पर किसी चुड़ैल का साया है,, किसी भूत प्रेत का साया है ,,जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा हो रहा है,
अब किसान के परिवार में
किसान की पत्नी ,,किसान के पुत्र की पत्नी, व उसका पोता रह गए थे,,
पोता जिसकी उम्र 27,, 28 साल थी बहुत ही दुखी और परेशान होकर एक रात को वह भी खेत पर
कुएं के पास बैठ कर विलाप करने लगा ,और जोर जोर से रोने लगा ,,
वही परी फिर से आई,,,और पूछा कि तुम क्यों रो रहे हो ,,,तो उसने कहा कि कुछ दिन पहले हमारी भैंस मरी ,,फिर मेरे दादा मर गए,, फिर मेरे पिता चले गए ,, अब तो हमारे परिवार पर ऐसा लगता है कि जैसे कोई किसी का बहुत बड़ा मौत का साया मंडरा रहा है ,,
परी ने उसे सांत्वना दी ,
उसे परी ने उसके सामने भी वही शर्त रखी,, कि अगर तुम ।मुझसे गंधर्व विवाह कर लो,, और मुझे कम से कम सात बार खुश कर दो ,,तो तुम्हारी भैंस को,, तुम्हारे दादा को ,,तुम्हारे पिता को जिंदा कर दूंगी,,,
किसान का पोता मान गया
उसने उसे गंधर्व विवाह किया ,,, वा दूसरी शर्त पूरी करने पर लग गया,,,
दो बार ,,चार बार ,,पांच बार ,,छह बार ,,सात बार पूरी तरीके खुश कर दिया ,,
आठवीं बार केजब वह परी को खुश करवा था तभी उसे परी की आकृति बदल गई और वह चुड़ैल बन गई,,
किसान का पोता डर गया
तो चुड़ैल ने कहा मुझसे डरो मत
मे एक अतृप्त आत्मा हु,,आत्म हत्या की थी मेने ,, मेरी मृत्यु तो हो गई ,,,लेकिन मेरी मुक्ति नहीं हो पाई,,, इसलिए आज भी मेरी आत्मा भटक रही है ,,लेकिन आज में तृप्त हो गई हु, अब मैं इस लोक को छोड़कर जा रही हूं,,, जाते-जाते मैं तुम्हारी भैंस को ,,तुम्हारे दादा को,, तुम्हारे प पिता को जिंदा कर रही हूं,अगर अभी कुछ और मांगना चाहते हो तो मांग लो,
तो पोते ने कहा कि ,,,आप मुझे तो यह वरदान दो कि मैं सदा सच बोलूं ,,और दूसरा कि मैं जो भी मेरे में अति की वासना है वह खत्म हो जाए,,
उस चुड़ैल ने उसको वह दो वरदान दिए ,और कहा ,मेरी आत्म अब यह लोक छोड़ रही है यहां सिर्फ मेरा यह ,,मरा शरीर है , और वह चली गई ,,
भैंस ,किसान व उसका पिता जिंदा हो गए,,
उसके पिता ने उससे पूछा कि ऐसा कैसे संभव हुआ,, उसने नहीं बताया दादा ने उसे कॉन्फिडेंस से लेकर पूछा कि,, तुम मुझे बताओ यह कैसे संभव हुआ आखिर यह चुडैल मरी कैसे ,,
तो उसने बोला कि जब भैंस मर सकती है तो चुड़ैल क्यों नहीं मार सकती,
एक बार एक शराबी एक वकील के पास गया और उसको बोला कि मैं रोज मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूं ,उसके ऊपर अच्छी खासी जीएसटी भी देता हूं, जो मेरे देश के विकास कार्यों के निर्माण में लगती है, उसी शराब को पी कर जब मैं घर जाता हूं, तो मेरी पत्नी मुझसे लड़ती है, मुझे पीटती है ,क्या मैं उस पर केस ठोक सकता हूं ,सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का, सरकार के मुनाफे पर ठेस पहुंचाने के इरादे का। क्या इस जुर्म में उसको जेल पहुंचा सकता हूं , वकील इतना बड़ा देश भक्त देख कर वा उसके देश के प्रति जज्बे को देख कर , और यह सोच कर कि कितने काबिल व दिमागी लोग है मेरे देश में , इतना व्याकुल हो गया कि अपनी आंख से झर झर बहते आंसू रोक ना सका,