अब कोई ग्रह आपको तंग नही करेगा (my originals )
C.D&.C by Ritesh Nagi
9811351049
अगर आप इन कामो को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले तो कोई ग्रह आपको तंग नही करेगा,
इस बात का यह मतलब नही है की जिंदगी में कोई परेशानी नही आएगी ,,आएगी पर चमत्कारी रूप से या तो वह आपको उतना तंग नही कर पायेगी जो वह कर सकती थी ।
आपकी बहुत सारी समस्याये हल होनी शुरू हो जाएगी ,,,,,आपको ऐसा लगेगा की कोई अदृश्य शक्ति
आपकी मदद कर रही है। इन बातो के अलावा भी अगर संभव तो निचे दिए कुछ कार्य भी अवश्य करे।
1. पीपल पर हर रोज जल चढ़ाये ,यदि रोज संभव न हो तो शनिवार को जल भी चढ़ाय
व शाम के समय शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दिया जरूर जलाये।
2 . शिवलिंग पर हर रोज जल चढ़ाये ,यदि रोज संभव न हो तो जब भी संभव हो यह कार्य करे.
3. किसी भी जानवर को कभी भी न सताए ,,भूल कर भी नही।
4 . किसी भी व्यक्ति के साथ बुरा बर्ताव नही करे।
5 . जल को बिलकुल भी ,,बिलकुल भी बर्बाद न करे ,
6 अपनी ग्रहस्थी को जितना कलेशो से दूर रखेगे उतनी ही घर में समृद्धि आएगी।
7 नवग्रह कवच का पाठ रोज करे। ↪ (LINK) नवग्रह कवच ( jyotish) Armour for nine planets
8 ARTIFICIAL नकली आभूषण भूल कर भी नाक,कान,गले में न डाले।
9 बाल खुले न रखे इससे घर में अशांति बढ़ती है समृद्धि घटती है।
10 भूल क्र भी कमर के निचे सोना न पहने ,पैरो में तो गलती,गलती से भी नहीं ,वार्ना उसी क्षण से बर्बादी
शुरू हो जाएगी।
11 गहरे हरे ,नीले व काळा कपड़ो से जितना परहेज करोगे उतनी ही जीवन में सुख समृद्धि व शांति आएगी।
12 गायो की से करे ,केतु के लिए काली गाये की सेवा करे। शुक्र के लिए सफ़ेद ,ब्रस्पति के लिए भूरी गाये की।
13 कुत्तो की सेवा करे
14 ,मंदिर जब बी जाये केले ले कर जाये ,केतु को शांत करने के लिए 43 दिन तक रोज ,३ केले मंदिर में रखे
15 कला सफ़ेद कंबल जब भी संभव हो ब्रेससपति या शनिवार नहीं तो कभी भी मंदिर या गरीब को दान दे। ..
16 बरगद के पेड़ पर जल में बहुत थोड़ा दूध व दो दाने चीनी के डाल कर नियमित चढ़ाये व गीली मिटी से माथे पर तिलक लगाए। .
17 चमड़े की जूती ले क्र किसी गरीब को दान दे।