लेकिन एक पक्षी ऐसा भी है ,जिसमे इन्मेसे से एक भी गुण नही है।
कुछ पक्षी घोंसला बहुत सुंदर बनाते है।
कुछ पक्षी जीवन भर एक साथ रहते है।
यह पक्षी अपना घोंसला कहीं भी बना लेता है
यह पक्षी अपना घोंसला इतना बेतरतीब ,इतने बुरे ढंग से, चुबने वाली लकड़ियों से बनाता है की यह समझ नही आता की यह खुद केसे रहता है ,उन पर
यह कहीं भी अंडे दे देता है,
यह कभी भी अंडे दे देता है कोई खास मौसम इसको nhi चाहिए
ये उन एंड
अंडो को उनमें से उत्पन नवजातो को बचाने के लिए संघर्ष भी नही करता।
ये अपने ही नवजात को छोड़ कर रात को गायब हो जाता है
यह अभी नवजात को बड़ा कर ही रहा होता है की वही मादा फिर से अंडे दे देती है ,
यह खाना इतना बिखेरता है की कुछ पूछो ही मत
यह हर समय सिर्फ खाने वा प्रजन्न की ही फिराक में रहता है।
यह कभी भी अपना साथी बदल लेता है ,या दूसरे ताकतवर के आगे से डर कर भाग जाता है,
ये साथी के लिए अपने परो से खूब लड़ता है दूसरे हमलावर से
इसकी संख्या संसार में हर जगह सबसे अधिक है
इसको इसलिए संसार के सबसे लापरवाह पक्षियों की लिस्ट में पहला नंबर प्राप्त है
इसका नाम है कबूतर
No comments:
Post a Comment