बंदे भारत में भारी पड़ गया एक हल्का होने के लिए चढ़े शख्स को
सिंगरौली व हैदराबाद में बिजनेस करने वाले ड्राई फ्रूट के व्यापारी को जो कि अपनी पत्नी और बच्चे के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन पर बैठा हुआ था और अपनी दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
अचानक बंदे भारत- वहां आ कर रुकी
काफी देर से हल्का होने के लिए परेशान हो रहा यह व्यक्ति वंदे भारत में चड गया ।
जैसे ही वह वॉशरूम में गया उसी समय ट्रेन चल पड़ी । इस व्यक्ति ने स्टाफ से बहुत मिन्नते की
पर कोई उसकी कुछ मदद नहीं कर सका अगले स्टेशन पर जब उसे उतारा गया तो वहां उसे ₹6000 का जुर्माना भरना पड़ा
यह घटना इस शख्स को
इसके परिवार को कभी नहीं भूलेगी , वा दुनिया भी इस घटना से सबक अवश्य लेगी
इस घटना के दौरान उसे जो परेशानी हुई
उसके परिवार को जो परेशानी हुई
जो उसका वक्त बर्बाद हुआ जो उसका पैसा बर्बाद हुआ बाकी लोगों के लिए भी एक सबक है बाकी लोगों के लिए भी यह घटना एक सबक बनकर हमेशा सबके दिमाग में याद रहेगी।
No comments:
Post a Comment