Friday 17 February 2017

टोपी वाला और बंदर की नई कहानी

                                  astro            jyotish        coaching               kid's story            Best home remedies

                      

                                  टोपी वाला और बंदर  की नई कहानी  

  
Image result for TOPI WALA VYAPARI


एक गांव में एक टोपी वाला रहता था ,गाँव  गाँव  जा कर टोपिया बेचा करता था ,एक बार वो जब वापिस घर जा रहा था ,रास्ते में विश्राम के लिए एक पेड़ के नीचे रुका ,उसे नींद आ गई ,जब वह सो कर उठा ,तो सारी टोपिया गायब थी , उसने इधर उधर देखा कुछ नजर नही आया ,आचनक जब उसने ऊपर देखा तो पाया सारी टोपिया बंदरो के पास है./ उसने सोचा टोपिया वापिस कैसे ली जाये ,उसको अपने पुरखो की बात याद आई की बंदर स्वभाव के नकलची होते है सो उसने अपनी टोपी उतारी ,,बंदरो की तरफ मुँह कर उन्हें हिला हिला कर टोपी दिखाई ,व फिर टोपी जमीं पर पटख दी ,कुछ देर बाद बंदरो ने भी टोपिया नीचे फेंकनी शुरू कर दी ,,टोपी वाले ने टोपिया उठाई ,व मुस्कराते हुए अपने घर चला गया ,,
         

Image result for TOPI WALA VYAPARI




 यह तक की कहानी आप ने कई  बार पढ़ी व सुनी होगी अब अब पड़े  आगे की कहानी व आनंद उठाये 
          जब  टोपी वाला घर पहुंचा तो उसने अपने बच्चो को सारी  कहानी विस्तार से बताई ,किस्मत से उसका एक पुत्र लगभग दस साल बाद जो की  टोपियों का  ही वयवसाय  था। उसी जंगल से गुजर (जा ) रहा था ,थके  होने के कारण विश्राम करने की सोची ,और किस्मत का खेल था की उसी पेड़ के नीचे  करने लगा झ कभी उसके पिता ने विश्राम किया था ,,,टोपी वाले के बेटे को  भी नींद आ गई ,,जब वह उठा ,तो टोपिया अपने स्थान पर नही थी।  उसने इधर उधर देखा तो पाया की साडी टोपिया बंदरो के पास है ,कोई उनके सिर पर है ,किसी टोपी से वो खेल रहे है ,,टोपी वाले का बेटा  परेशान हो गया  ,अचानक उसे उसे आपने पिता की दी सीख याद आई ,,उसने अपनी टोपी उतारी ,बंदरो को दिखा दिखा कर नीचे पटख दी व इन्तजार करने लगा की कब बंदर टोपिया  नीचे फेंकेंगे ,,अचानक उसने देखा एक बंदर चुपचाप आया और  द्वारा फेंकी टोपी उठा कर तेजी से भाग गया ,उसके  वह  हैरान रह गया जब बंदरो  के मुखिया  उससे कहा हमारे पूर्वाज मुर्ख थे हम नही है। 

                                                                                                                TO BE CONTINUED...........
                THANKS FOR YOUR PATIENCE








दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना


                                astro            jyotish        coaching               kid's story            Best home remedies




                                      दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना 


एक बहुत ही तपस्वी  यशस्वी  राजा था. वह निसंतान था,, उसने बहुत पूजा-पाठ तपस्या की परंतु उसे संतान प्राप्त नहीं हुई...... एक बार अचानक कहीं से घूमते हुए एक पहुंचे हुए फकीर उसके महल में आए राजा ने उसकी खूब आवभगत की ,,,,जिस समय  फकीर महल से जाने लगा तो उसने राजा से  से कहा कि अपनी कोई इच्छा बताओ,,,,,,, राजा ने उसे अपने मन की परेशानी बताई तो फकीर ने उसे कहा कि राजन कल सुबह तुम अपने महल के बाहर घूमने निकलना,,,,,,, जो भी व्यक्ति तुम्हें सबसे पहले दिखाई दे उससे भिक्षा मांगना,,,,, वह  तुम्हें जो भी  दे उसे लाकर अपने पूजा के स्थान पर रख देना,,,,,,, जल्द ही तुम पर प्रभु की कृपा होगी और तुम संतान प्राप्त करोगे,,,,,,,,,


 दूसरी तरफ एक भिखारी काफी दिन से काफी परेशान था भिक्षा  में कुछ खास प्राप्त नहीं हो रहा था....... जिस दिन सुबह राजा ने भिक्षा मांगने के लिए घर से निकलना था,,,,, उस दिन वह भिखारी भी अपने घर से अपने भगवान के आगे प्रार्थना करके कि आज अच्छी भिक्षा दिला देना  घर से निकला    ..... वह अभी अपने घर से कुछ दूर ही गया था कि उसने दूर से देखा कि राजा अपने दल बल के साथ आ रहा है उसने अपने मन में सोचा आज का दिन लगता है काफी अच्छा निकला है आज लगता है खूब  भिक्षा मिलेगी हो सकता है राजा ही खूब दान दे दे,,,,,,,,, भिखारी की एक आदत थी कि जब भी वह घर से भिक्षा लेने के लिए निकलता था,,,, तो अपने झोले में कुछ ना कुछ घर से लेकर ही निकलता था,,,, उस दिन भी वह एक मुट्ठी चावल घर से लेकर निकला था,,,,,  एक तरफ से राजा का दल  बल आगे बढ़ रहा था दूसरी तरफ भिखारी घर से निकल पड़ा था,,,,,,,, राजा की नजर भीखारी पर पड़ी  ठीक उसी समय भिखारी की नजर राजा पर पड़ी भिखारी ने देखा कि राजा उसी की तरफ बढ़ा चला आ रहा है...... वह रुक गया,, राजा अपने घोड़े से उत्तरा वह भिखारी की तरफ चलना शुरु कर दिया,,,,,,, भिखारी सोचने लगा कि या तो आज मौत की सजा मिलेगी जो मैं राजा के रास्ते में आ गया हूं या फिर इतनी दान-दक्षिणा मिलेगी कि मेरा जनम जनम के दरिद्रता मिट जाएगी,,,,, राजा जैसे ही भिखारी के पास पहुंचा उसने दोनों हाथ भिखारी के सामने जोड़ दिए////// भिखारी के तो होश उड़ गए उसे लगा कि शायद वह सपना देख रहा है..... राजा ने उसके सामने अपनी झोली फैला दी और कहने लगा हे उत्तम पुरुष मुझे कुछ दान  दीजिए...... भिखारी सोच में पड़ गया यह मैं आज किसका मुंह देख कर घर से निकला हूं,,,,, लगता है यह राज्य अब छोड़ना पड़ेगा यहां तो दान देने वाले ही भिक्षा मांग रहे हैं..... उसने अपने आप को संभाला इधर राजा ने फिर से कहा उत्तम पुरुष मुझे कुछ दान दीजिए भिखारी ने अपना हाथ झूले में डाला और मुट्ठी में चावल भर लिए जैसे ही देने लगा उसके मन में विचार आया की राजा अगर कुछ मांग रहा है तो कोई वजह रही होगी और मेरे पास केवल एक मुट्ठी चावल ही है और राजा को क्या पता कि मेरे पास क्या है,,,,,, मैं अगर आदि मुट्ठी भी दूंगा तो राजा को पता नहीं चलेगा...... क्योंकि भीखारी नहीं जीवन में लेना ही लेना सीखा था देना नहीं सीखा था इसलिए अपने ही विचारों में खोया आदि मुट्ठी से 1 दाने चावल पर पहुंच गया और उसने वः एक दाना  निकाल कर वह राजा की झोली में डाल दिया,,,,,,,,,,,, राजा ने उसे प्रणाम किया वह अपने रास्ते आगे बढ़ गया........  उधर भिखारी  अपने आप को कोसता हुआ घर वापिस चला गया,,,,, घर पहुंच कर उसने सारी घटना अपनी पत्नी को बताई और बोला,,,,,, अब इस राज्य में नहीं रहना यहां तो देने वाले ही मांगने लग पड़े हैं,,,,,,,, थोड़े से चावल थे उनमें से भी एक दाना राजा ले गया,,,,,, और अपनी पत्नी से बोला इन चावलों को बना,,,खाते हैं और  इस राज्य को छोड़ देते हैं,,,,,, पत्नी ने चावल प्लेट में डालें जैसे ही उसने चावला पर नजर डाली वह हैरान रह गई उसमें एक दाना सोने का था,,,,, उसने वह दाना अपने पति को दिखाया,,,,,  भीखारी अपने आप  को और  कोसने लगा की अगर मैंने आधे  चावल दान दे दिए होते तो आज सारे दाने सोने के हो गए होते,,,,,,,,,, कुछ समय बीता राजा के यहां संतान हुई//// राजा ने अपने सैनिकों की मदद से उस भिखारी को  ढूंढा वह उसे मालामाल कर दिया,,,,,,,,,,

                                                                                                                   to  be continued ...... 



excellent stories
दान दिया तेरा इक दान फल देगा तुझको मनमाना 



Religion

    
             ASTRO +VASTU    
         बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)
         गृहस्थ के लिए


        Tech


            HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400

         How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc
         How to combine two or more videos using windows movie maker.
            HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE

   Home remedies


  1. SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
  2. surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease 
  3. surest Home remedies to cure pneumonia 
  4. surest home remedy to quit smoking and drinking




 





KIDS STORIES MY ORIGINALS मेरा फर्ज




        
                    astro            jyotish        coaching               kid's story            Best home remedies

     
             



                                                                     मेरा फर्ज 
                एक बार एक राज्य में बहुत से बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे थे ,जब राजा को यह पता चला तो राजा ने अपने मंत्रियो को इस बात का पता लगाने के लिए कहा ,राजा ने कहा राज्य में किस बात की कमी है पता लगायो ,क्यो इतने नवजात कुपोषण का शिकार हो रहे है। मंत्रियो ने दो दिन बाद राजा को बताया की अदिक्तर् उन्ही लोगो के छोटे बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है जो धन के आभाव में अपने बच्चो को दूध नही पिला पा रहे हे। 


Image result for DUTY
राजा ने तुरंत निर्णय लिया की राज्य के सम्पन लोगो को आदेश दे की महल के बाहर एक बड़ा बर्तन रख गया है सभी सुबह सबसे पहला कार्य यही करेंगे की उसमे अधिक से अधिक दूध डाल कर जायेगे ,व यह दूध उन जरूरत मंद लोगो में बराबर बाँट दिया जाये जो दूध खरीद नही पाते है ,,,सारे राज्य में इस बात की घोषणा करवा दी गई ,,,,,राजा उस रात चैन नई नींद सोया ,,,अगले दिन जब राजा अपने मंत्रियो से साथ राज्य सभा में पहुंचा व उनसे पूछा की घोषणा का कितना असर हुआ,,,,तो मंत्रियो का जवाब सुन राजा के चेहरे पर तनाव स्पष्ट दिखाई देने लगा ,,,आखिर ऐसा कहा मंत्रियो ने ?........... मंत्रियो ने कहा महाराज किसी ने भी बर्तन में दूध नही डाला। .... राजा ने क्रोध में कहा सभी सम्पन लोगो पर कड़ा जुर्माना लगाया जाया और एक अधिकारी नियुक्त किया जाये जो सभी सम्पन लोगो की एक सूची बनाये व उन पर कड़ी निगरानी रखे ,,,,जो अपने फर्ज से भागे उस से  और कड़ा जुर्माना वसूला जाये व उसे सजा भी दी जाये ,,,,,इस बात की घोषणा राज्य में करवा दी गयी ,,,,,,,,राज्य के सभी नागरिक जानते थे की राजा अपने वचन का बहुत पक्का  है ,,,,,,इस लिए सजा व जुर्माने के डर  से सभी ने अपना फर्ज निभाना शुरू कर दिया और इस प्रकार राज्य में दूध की कमी दूर हो गई 
THE THING FOR US TO DO IS OUR DUTY WITHOUT  EVEN THINKING,WHETHER ANY BODY IS DOING HIS OR NOT.....WHETHER ANY BODY IS SEEING US OR NOT 


,,,,सभी लोगो ने राजा की सुजभुज की खूब प्रशंसा की और इस प्रकार राज्य के गरीब परिवारो में खुशाली की लहर आ गई। . 
                                                                                                                     ध्न्यवाद 




,,,,


KIDS STORIES MY ORIGINALS
kids stories



Religion
    
             ASTRO +VASTU    
         बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)
         गृहस्थ के लिए


        Tech

            HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400
         How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc
         How to combine two or more videos using windows movie maker.
            HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE

   Home remedies

  1. SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
  2. surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease 
  3. surest Home remedies to cure pneumonia 
  4. surest home remedy to quit smoking and drinking








              
NEETUNAGI.BLOGSPOT.COM
AASTHANAGI.BLOGSPOT.COM

WWW.KALYANASTROLOGY.COM







Tuesday 11 October 2016

  मेरी माता जी का स्वर्गवास  मेरे पिताजी के स्वर्गवास कि 15 दिन बाद जनवरी 2015 में हुआ, लगभग डेढ़ साल बाद मेरे नाना जी का स्वर्गवास हुआ जोकि 95 वर्ष के थे.... मेरे नाना जी के स्वर्गवास से  8 ya 10 दिन पहले मेरे tilak मामा के बेटे के यहां एक बेटी ने जन्म लिया,,,,, मैं नहीं जानता कि क्या हुआ लेकिन मेरे नाना जी को यह एहसास हुआ कैसे यह मेरी माता जी ronka rani  व उनकी बेटी ही इस दुनिया में वापस आई है/,,,,,, इसलिए उन्होंने tilak मामा को कहकर छोटी बच्ची को अपने पास बुलाया, क्योंकि नानाजी बिस्तर से नहीं उठा सकते थे,,,, नानाजी उस बच्ची के दर्शन करना चाहते थे,,, जब वह बच्ची nana जी के पास लाई गई तो नाना जी ने उसके पैर छुए, उसे ढाई सौ रुपए का मत्था टेका, और साथ में कहां कि मेरी बेटी ronka वापस आ गई है,,,, अगले ही दिन मेरे छोटे  shyam मामा को सपने में मामा की बहन  जो कि मेरी मां है मिली और कहा कि मैं वापस आ गई हूं,,,,,,,,, छोटे मामा ने यह बात अगले दिन सभी को बताई,,,,,, इस बात पर सबसे ज्यादा  objection  meri mami tilak ने उठाई....... और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता,,,,,,, परंतु कुदरत के अपने ही  ढंग होते हैं किसी बात को  बताने. समझाने. व  मनाने के,,,,,, अगले दिन मेरे तिलक मामा वाली मामी ने सभी के बीच में इस बात को कहा की रात को मुझे सपने में बहन जी( मेरी माता जी ronka rani) आई थी,,,,,,,, और कह रही थी किसे ढूंढ रही है मैं तो आ गई हूं तेरे घर,,,,,,,,, मैंने अभी तक उस  बच्ची की शक्ल नहीं देखी थी,,,,,,,,, सभी कह रहे थे कि उसकी शक्ल, उसका नाक मेरी माता जी से बिल्कुल मिलता है.... क्योंकि मेरा उस मामा जी के यहां आना जाना नहीं है,,,,,,,,,,, इसलिए मैं उस बच्ची की शकल नहीं देख पाया,,,,,,,, आज 18/9/16 को जब मैंने उस बच्चे की फोटो देखी तो मैं भी हैरान रह गया,,,,, उसकी शक्ल तो बिल्कुल मेरी माता जी से मिलती है,,,,,,,,, बाकी कुदरत के अपने ढंग होते हैं, कहते हैं, जब कोई मरकर दुबारा जन्म लेता है,,,,,, और जब भी लेता है तो उसके नए जन्म की शुरुआत  वहीं से होती है जहां  से छोड़ कर  व्यक्ति इस धरती से जाता है,,,,,,,, मेरी माता जी एक पवित्र, धार्मिक, मेहनती वह विद्वान स्त्री थी,,,, मैं अपनी मां से अच्छी मां की कल्पना भी नहीं कर सकता हूं,,,,,,

It is said if  one takes birth again on this earth he or she starts from where your scene had left in previous birth

 All the qualities will  brust  out from this little girl at early age
 My mother was wise Pious genius religious hard working and extraordinary lady with high moral values

 My grandfather touch the feet of the baby girl and said Ranka my mother has come back 2 days before his death
 after one day my mama  said my mother his sister had come in his dreams and said to him I have come back my mama told this to my elder mama Tilak about the dream but he and his family object his dream and his telling in totality   and sad it is not possible









 But but miracle was to happen the next day the most objective person my tilak mami
 told everybody that she had a dream last night and she saw She was searching something then my mother Ranka her sister-in-law ask her what are you searching,,,, can't you see I have come back in your home,,, and tilak mami got up with jerk




 now I have come to know that my mother would say to my Shyam mama and 2 also some other persons that after my death I will take birth in tilaks home not only I pitaji my Nanaji would also take birth  intelux home










My Blogs
vidieos and pics
Guru Gorakh Nath

Sunday 18 September 2016

B E S T : excellent stories

B E S T : excellent stories:         orignal                         कर्म का फल तो भुगतना ही पड़ता है   एक बहुत ही यशस्वी राजा था। वह अपने हर कार्य मे...

Sunday 14 August 2016

BEAUTIFUL AND POWERFUL QUOTES

          BEAUTIFUL  AND POWERFUL QUOTES

                          astro     jyotish    coaching     kid's story       Best home remedies

http://riteshnagi.blogspot.in/2016/08/beautiful-and-powerful-quotes.html





































*********************************************************************************




*********************************************************************************





*********************************************************************************






*********************************************************************************





*********************************************************************************

 



*********************************************************************************





*********************************************************************************





*********************************************************************************



*********************************************************************************



*********************************************************************************




*********************************************************************************



*********************************************************************************




*********************************************************************************


*********************************************************************************



*********************************************************************************



*********************************************************************************




*********************************************************************************




*********************************************************************************





*********************************************************************************





*********************************************************************************


*********************************************************************************



Religion
    
             ASTRO +VASTU    
         बच्चों की पढ़ाई के लिए (for students)
         गृहस्थ के लिए
         कुण्डली में विष योग


        Tech

            HOW TO FIX BAD REQUEST ERROR 400
         How to get back deleted Facebook massages,pics ,videos etc
         How to combine two or more videos using windows movie maker.
            HOW TO START SECOND CHANNEL ON YOUTUBE

   Home remedies


  1. SUREST HOME REMEDIES TO DISSOLVE BLOOD CLOTS 1
  2. surest remedy to nip in the bud most of the deadly disease 
  3. surest Home remedies to cure pneumonia 
  4. surest home remedy to quit smoking and drinking



STORIES



SHAYRI  AND POEMS

हकीकत का फ़साना है 
  कमाल की  ठुमकिया 



     astro            jyotish        coaching               kid's story            Best home remedies





My Blogs
vidieos and pics

Guru Gorakh Nath